वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो विशंभर नाथ मिश्रा के आवास पर लाखों रुपए की चोरी हो गई। तुलसीघाट स्थित आवास के दूसरे तल पर घुसे चोरों ने हीरे, सोने और चांदी के पुस्तैनी जेवरात पार कर दिए। दोपहर में घुसे दो चोर 3 लाख रुपए नकद भी साथ उठा ले गए। उनके कर्मचारी सूरज ने सोमवार की सुबह जब कमरे में झाड़ू लगाने आया तो उसने दरवाजे की कुंडी खुली देखी। इसके बाद महंत को सूचना दी और वे दिल्ली से लौटकर बनारस आए। जब महंत दिल्ली से घर लौटे तो कमरे का ताला खोलते ही सामान अस्त व्यस्त मिला। एक अलमारी टूटी और दूसरी खुली मिली। अलग से रखे हुए लॉकर भी टूटे हुए थे। चोरी की पुष्टि भी सोमवार को तब हुई, जब वह दिल्ली से वाराणसी स्थित अपने आवास पर पहुंचे। घर में चोरी होने की जानकारी सोमवार रात में होने पर महंत के PRO ने पुलिस को सूचना दी और उनकी तहरीर पर केस दर्ज कराया गया। हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है जो चोरों तक पहुंचने में मददगार होगी। सोमवार रात तुलसीघाट आवास पर महंत आवास में चोरी की सूचना पर हडकंप मच गया। भेलूपुर थाने की पुलिस के साथ डीसीपी काशी, एसीपी भेलूपुर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पहुंची पुलिस ने घर का चप्पा-चप्पा खंगाला और सीसीटीवी फुटेज भी देखे, जिसमें चोरी की वारदात कैद हो गई। अधिकारियों को घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में घर में घुसने वाले चोर दिखे, वे कुछ देर बाद मुंह बांधे दो युवक झोला लिए जाते दिखाई पड़े। बताया गया कि महंत विशंभर नाथ की पत्नी आभा मिश्रा इलाज कराने के लिए मेदांता दिल्ली गई है। उनके वापस लौटकर आने के बाद चोरी गए गहनों के बारे में पता चल पाएगा। इस चोरी की घटना में महंत आवास पर काम करने वाले कर्मचारियों की मिलीभगत का संदेह है। अलमारी खुला था कुंडी टूटी थी, पैसा मंदिर के चढ़ावा का था। जेवरात महंत के परिवार का पुराना काफी कीमती था। घर में चोरी होने की जानकारी सोमवार को दिल्ली वापस लौटने पर कमरे का दरवाजा खुला होने पर महंत को हुई। पीढ़ियों की निशानी चोरी, खानदानी जेवरात भी पार संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र के जनसंपर्क अधिकारी सुंदरपुर निवासी अशोक कुमार पांडेय ने भेलूपुर थाने में महंत आवास से चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि चोर तीन पीढ़ी के खानदानी गहने चुरा ले गए हैं। प्रो मिश्र की पत्नी आभा मिश्रा के वापस आने पर गायब सामानों की सही सूची पता चलेगी। आभा मिश्रा से फोन पर हुई बात से पता लगा कि दादी की दी हुई 4 चूड़ी, सोने का 2 कड़ा, 2 सेट नवरत्न कड़, डायमंड सेट (नेकलेस, ईयर रिंग्स, रिंग्स, बैंगल्स), डायमंड के 2 बैंगल्स, 5 डायमंड ब्रेसलेट, पन्ना सेट (नेकलेस, ईयर रिंग्स), माणिक सेट (विंटेज), माणिक सेट (चेट्टी एंड संस), पर्ल एंड गोल्ड सेट (नेकलेस, बैंगल्स, ईयर रिंग्स), कड़ा हजूरीलाल, हार, मीना इयररिंग्स, 2 चूड़ी गोल्ड विंटेज, 20 ईयर रिंग्स (गोल्ड, डायमंड, रूबी, एमराल्ड), एमराल्ड रिंग एंड डायमंड, रूबी एंड डायमंड रिंग, 2 गोल्ड कड़ा, गोल्ड ईयर रिंग्स, बैंगल्स, कड़ा एंड ब्रेसलेट्स – 25, स्वरोस्की ज्वेलरी-4 और तीन लाख रुपये चुराए गए हैं। सीसीटीवी में दिखे चोर पुलिस अधिकारियों को घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में घर में घुसने वाले चोर दिखे, वे कुछ देर बाद मुंह बांधे दो युवक झोला लिए जाते दिखाई पड़े। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोरी रविवार की सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच हुई। फुटेज में तीन युवक मेन गेट से तीन झोला लेकर जाते दिख रहे हैं। महंत आवास में पहले और मौजूदा समय में काम करने वाले नौकरों पर ही सबसे ज्यादा शक है। 2010 में चोरी हुई थी तुलसीदास रचित पांडुलिपि कुछ दिन पहले आवास के ऊपर कमरे में एक बक्सा में बंद ताला को तोड़ा गया था। जिसमें कोई सामान नहीं था। इस कारण पुलिस से शिकायत नहीं किया गया। तुलसीघाट से वर्ष 2010 में तुलसी दास द्वारा लिखित पांडुलिपि चोरी चला गया था। चोरी गए पांडुलिपि को पुलिस ने बरामद किया था। एडीसीपी काशी सरवनन टी ने बताया कि महंत के घर में चोरी की सूचना के बाद पुलिस ने गहन पड़ताल की है। इस मामले में संदेह के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया गया। दोनों युवकों से पूछताछ चल रही है। पुलिस कई अन्य पहलुओं पर जांच कर ही है, जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा। ———– यह खबर भी पढ़िए भास्कर एक्सक्लूसिव- 5 हजार में छपवाकर 4-4 लाख में बेचीं फर्जी डिग्रियां:UP पुलिस का 5 लाख का इनामी बना यूनिवर्सिटी का चांसलर, लंदन में काटी फरारी हापुड़ की मोनाड यूनिवर्सिटी में बीएड, बीए-एलएलबी, बी-फार्मेसी, बीसीए और बीटेक जैसी फर्जी डिग्रियां पैसे लेकर बेची जा रही थीं। UP-STF ने 17 मई को यहां छापा मारा। यूनिवर्सिटी के चांसलर विजेंद्र हुड्डा समेत 10 लोग अरेस्ट किए गए। 1300 से ज्यादा फर्जी मार्कशीट-डिग्रियां रिकवर हुईं। खुलासा हुआ कि हरियाणा के पलवल में ये मार्कशीट छप रही थीं। छापने वाला शख्स प्रति मार्कशीट-डिग्री के 5000 रुपए लेता था। यूनिवर्सिटी इसके बदले कथित तौर पर 50 हजार से 4 लाख रुपए तक छात्रों से वसूलती थी। पूरी खबर पढ़िए वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो विशंभर नाथ मिश्रा के आवास पर लाखों रुपए की चोरी हो गई। तुलसीघाट स्थित आवास के दूसरे तल पर घुसे चोरों ने हीरे, सोने और चांदी के पुस्तैनी जेवरात पार कर दिए। दोपहर में घुसे दो चोर 3 लाख रुपए नकद भी साथ उठा ले गए। उनके कर्मचारी सूरज ने सोमवार की सुबह जब कमरे में झाड़ू लगाने आया तो उसने दरवाजे की कुंडी खुली देखी। इसके बाद महंत को सूचना दी और वे दिल्ली से लौटकर बनारस आए। जब महंत दिल्ली से घर लौटे तो कमरे का ताला खोलते ही सामान अस्त व्यस्त मिला। एक अलमारी टूटी और दूसरी खुली मिली। अलग से रखे हुए लॉकर भी टूटे हुए थे। चोरी की पुष्टि भी सोमवार को तब हुई, जब वह दिल्ली से वाराणसी स्थित अपने आवास पर पहुंचे। घर में चोरी होने की जानकारी सोमवार रात में होने पर महंत के PRO ने पुलिस को सूचना दी और उनकी तहरीर पर केस दर्ज कराया गया। हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है जो चोरों तक पहुंचने में मददगार होगी। सोमवार रात तुलसीघाट आवास पर महंत आवास में चोरी की सूचना पर हडकंप मच गया। भेलूपुर थाने की पुलिस के साथ डीसीपी काशी, एसीपी भेलूपुर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पहुंची पुलिस ने घर का चप्पा-चप्पा खंगाला और सीसीटीवी फुटेज भी देखे, जिसमें चोरी की वारदात कैद हो गई। अधिकारियों को घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में घर में घुसने वाले चोर दिखे, वे कुछ देर बाद मुंह बांधे दो युवक झोला लिए जाते दिखाई पड़े। बताया गया कि महंत विशंभर नाथ की पत्नी आभा मिश्रा इलाज कराने के लिए मेदांता दिल्ली गई है। उनके वापस लौटकर आने के बाद चोरी गए गहनों के बारे में पता चल पाएगा। इस चोरी की घटना में महंत आवास पर काम करने वाले कर्मचारियों की मिलीभगत का संदेह है। अलमारी खुला था कुंडी टूटी थी, पैसा मंदिर के चढ़ावा का था। जेवरात महंत के परिवार का पुराना काफी कीमती था। घर में चोरी होने की जानकारी सोमवार को दिल्ली वापस लौटने पर कमरे का दरवाजा खुला होने पर महंत को हुई। पीढ़ियों की निशानी चोरी, खानदानी जेवरात भी पार संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र के जनसंपर्क अधिकारी सुंदरपुर निवासी अशोक कुमार पांडेय ने भेलूपुर थाने में महंत आवास से चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि चोर तीन पीढ़ी के खानदानी गहने चुरा ले गए हैं। प्रो मिश्र की पत्नी आभा मिश्रा के वापस आने पर गायब सामानों की सही सूची पता चलेगी। आभा मिश्रा से फोन पर हुई बात से पता लगा कि दादी की दी हुई 4 चूड़ी, सोने का 2 कड़ा, 2 सेट नवरत्न कड़, डायमंड सेट (नेकलेस, ईयर रिंग्स, रिंग्स, बैंगल्स), डायमंड के 2 बैंगल्स, 5 डायमंड ब्रेसलेट, पन्ना सेट (नेकलेस, ईयर रिंग्स), माणिक सेट (विंटेज), माणिक सेट (चेट्टी एंड संस), पर्ल एंड गोल्ड सेट (नेकलेस, बैंगल्स, ईयर रिंग्स), कड़ा हजूरीलाल, हार, मीना इयररिंग्स, 2 चूड़ी गोल्ड विंटेज, 20 ईयर रिंग्स (गोल्ड, डायमंड, रूबी, एमराल्ड), एमराल्ड रिंग एंड डायमंड, रूबी एंड डायमंड रिंग, 2 गोल्ड कड़ा, गोल्ड ईयर रिंग्स, बैंगल्स, कड़ा एंड ब्रेसलेट्स – 25, स्वरोस्की ज्वेलरी-4 और तीन लाख रुपये चुराए गए हैं। सीसीटीवी में दिखे चोर पुलिस अधिकारियों को घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में घर में घुसने वाले चोर दिखे, वे कुछ देर बाद मुंह बांधे दो युवक झोला लिए जाते दिखाई पड़े। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोरी रविवार की सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच हुई। फुटेज में तीन युवक मेन गेट से तीन झोला लेकर जाते दिख रहे हैं। महंत आवास में पहले और मौजूदा समय में काम करने वाले नौकरों पर ही सबसे ज्यादा शक है। 2010 में चोरी हुई थी तुलसीदास रचित पांडुलिपि कुछ दिन पहले आवास के ऊपर कमरे में एक बक्सा में बंद ताला को तोड़ा गया था। जिसमें कोई सामान नहीं था। इस कारण पुलिस से शिकायत नहीं किया गया। तुलसीघाट से वर्ष 2010 में तुलसी दास द्वारा लिखित पांडुलिपि चोरी चला गया था। चोरी गए पांडुलिपि को पुलिस ने बरामद किया था। एडीसीपी काशी सरवनन टी ने बताया कि महंत के घर में चोरी की सूचना के बाद पुलिस ने गहन पड़ताल की है। इस मामले में संदेह के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया गया। दोनों युवकों से पूछताछ चल रही है। पुलिस कई अन्य पहलुओं पर जांच कर ही है, जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा। ———– यह खबर भी पढ़िए भास्कर एक्सक्लूसिव- 5 हजार में छपवाकर 4-4 लाख में बेचीं फर्जी डिग्रियां:UP पुलिस का 5 लाख का इनामी बना यूनिवर्सिटी का चांसलर, लंदन में काटी फरारी हापुड़ की मोनाड यूनिवर्सिटी में बीएड, बीए-एलएलबी, बी-फार्मेसी, बीसीए और बीटेक जैसी फर्जी डिग्रियां पैसे लेकर बेची जा रही थीं। UP-STF ने 17 मई को यहां छापा मारा। यूनिवर्सिटी के चांसलर विजेंद्र हुड्डा समेत 10 लोग अरेस्ट किए गए। 1300 से ज्यादा फर्जी मार्कशीट-डिग्रियां रिकवर हुईं। खुलासा हुआ कि हरियाणा के पलवल में ये मार्कशीट छप रही थीं। छापने वाला शख्स प्रति मार्कशीट-डिग्री के 5000 रुपए लेता था। यूनिवर्सिटी इसके बदले कथित तौर पर 50 हजार से 4 लाख रुपए तक छात्रों से वसूलती थी। पूरी खबर पढ़िए उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
वाराणसी में संकटमोचन मंदिर महंत आवास से करोड़ों की चोरी:हीरे-सोने के पुश्तैनी जेवरात ले गए चोर, ADCP-ACP ने खंगाले CCTV फुटेज
