विकसित गांवों से बनेगा रंगला पंजाब

विकसित गांवों से बनेगा रंगला पंजाब

<p style=”text-align: justify;”>किसी भी राज्य के विकास का रास्ता गांव से होकर गुजरता है. अपनी अनूठी संस्कृति को सहेज रहे पंजाब के गांवों की चर्चा हर तरफ होती है. गांवों को विकसित बनाए बिना, रंगला पंजाब का संकल्प अधूरा है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने गांवों के विकास की पहल की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बदलदे पिंड, बदलदा पंजाब</strong><br />मौजूदा बजट में पंजाब के गांवों के समग्र विकास के लिए मान सरकार ने बड़ी योजना बनाई है. इसके तहत गांवों का विकास किया जाएगा. बिजली, पानी, सड़क जैसी सुविधा हर गांव तक पहुंचाई जाएगी. गावों का सौंदर्याकरण किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पंजाब के सभी गांवों का उत्थान</strong><br />मान सरकार योजनाबद्ध तरीके से गांवों के जीवनस्तर में सुधार लाने के लिए काम करेगी. इसके लिए अगले दो वर्ष तक लगातार योजनाएं बनाकर काम किया जाएगा. 12,581 गांवों में बुनियादी सुविधाएं विकसित करने की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए मान सरकार ने एक बड़े पैकेज की घोषणा की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>5 तरह के विकास कामों से बदलेंगे गांव</strong><br />पंजाब में मान सरकार ने गांवों विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पांच कामों पर फोकस किया है. इनमें गांवों में मौजूद तालाबों की सफाई और पुनरुद्धार का काम किया जाएगा. सीवेज ट्रीटमेंट के लिए सीचेवाल- थापर मॉडल जैसे प्रभावी मॉडल अपनाएं जाएंगे. नहरी पानी को उपलब्ध कराने के लिए नहरी खाल बहाल किए जाएंगे. हर गांव में खेल मैदानों का निर्माण होगा. इसके साथ ही गांवों को प्रकाशमय बनाने के लिए मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>3500 करोड़ रुपये का बजट</strong><br />पंजाब के गांव रंगला पंजाब की पहचान बनें इसके लिए मान सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. ‘बदलदे पिंड, बदलदा पंजाब’ योजना के लिए मान सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में 3,500 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की है. अब वह दिन दूर नहीं, जब पंजाब के दूर-दराज इलाकों के गांव विकसित पंजाब की शानदार तस्वीर पेश करेंगे. पंजाब वासियों का यह सपना साकार होगा.</p> <p style=”text-align: justify;”>किसी भी राज्य के विकास का रास्ता गांव से होकर गुजरता है. अपनी अनूठी संस्कृति को सहेज रहे पंजाब के गांवों की चर्चा हर तरफ होती है. गांवों को विकसित बनाए बिना, रंगला पंजाब का संकल्प अधूरा है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने गांवों के विकास की पहल की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बदलदे पिंड, बदलदा पंजाब</strong><br />मौजूदा बजट में पंजाब के गांवों के समग्र विकास के लिए मान सरकार ने बड़ी योजना बनाई है. इसके तहत गांवों का विकास किया जाएगा. बिजली, पानी, सड़क जैसी सुविधा हर गांव तक पहुंचाई जाएगी. गावों का सौंदर्याकरण किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पंजाब के सभी गांवों का उत्थान</strong><br />मान सरकार योजनाबद्ध तरीके से गांवों के जीवनस्तर में सुधार लाने के लिए काम करेगी. इसके लिए अगले दो वर्ष तक लगातार योजनाएं बनाकर काम किया जाएगा. 12,581 गांवों में बुनियादी सुविधाएं विकसित करने की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए मान सरकार ने एक बड़े पैकेज की घोषणा की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>5 तरह के विकास कामों से बदलेंगे गांव</strong><br />पंजाब में मान सरकार ने गांवों विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पांच कामों पर फोकस किया है. इनमें गांवों में मौजूद तालाबों की सफाई और पुनरुद्धार का काम किया जाएगा. सीवेज ट्रीटमेंट के लिए सीचेवाल- थापर मॉडल जैसे प्रभावी मॉडल अपनाएं जाएंगे. नहरी पानी को उपलब्ध कराने के लिए नहरी खाल बहाल किए जाएंगे. हर गांव में खेल मैदानों का निर्माण होगा. इसके साथ ही गांवों को प्रकाशमय बनाने के लिए मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>3500 करोड़ रुपये का बजट</strong><br />पंजाब के गांव रंगला पंजाब की पहचान बनें इसके लिए मान सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. ‘बदलदे पिंड, बदलदा पंजाब’ योजना के लिए मान सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में 3,500 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की है. अब वह दिन दूर नहीं, जब पंजाब के दूर-दराज इलाकों के गांव विकसित पंजाब की शानदार तस्वीर पेश करेंगे. पंजाब वासियों का यह सपना साकार होगा.</p>  पंजाब सिख गुरुओं पर AI वीडियो के विवाद के बाद ध्रुव राठी की सफाई, ‘आपमें से बहुत लागों ने…’