यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन हंगामा देखने को मिला। सपा विधायक रागिनी सोनकर ने कहा जब सरकार गूंगी हो जाए तो चिल्लाना ही पड़ेगा। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना गुस्से में आ गए। सपा की बागी विधायक पल्लवी पटेल का माइक बंद करा दिया। सीएम योगी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। योगी ने कहा- देश में राम और बुद्ध की परंपरा रहेगी, बाबर और औरंगजेब की नहीं। वहीं, राजा भैया ने कहा हम पत्थर नहीं चलाते। उन्होंने भाजपा का समर्थन किया। विधानसभा में पहले दिन के मुख्य अंश VIDEO में देखने के लिए खबर के ऊपर लगे फोटो पर क्लिक करें… यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन हंगामा देखने को मिला। सपा विधायक रागिनी सोनकर ने कहा जब सरकार गूंगी हो जाए तो चिल्लाना ही पड़ेगा। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना गुस्से में आ गए। सपा की बागी विधायक पल्लवी पटेल का माइक बंद करा दिया। सीएम योगी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। योगी ने कहा- देश में राम और बुद्ध की परंपरा रहेगी, बाबर और औरंगजेब की नहीं। वहीं, राजा भैया ने कहा हम पत्थर नहीं चलाते। उन्होंने भाजपा का समर्थन किया। विधानसभा में पहले दिन के मुख्य अंश VIDEO में देखने के लिए खबर के ऊपर लगे फोटो पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
In Pics: करवा चौथ को लेकर महिलाओं में उत्साह, बाजारों में भी दिखाई पड़ी चहल पहल
In Pics: करवा चौथ को लेकर महिलाओं में उत्साह, बाजारों में भी दिखाई पड़ी चहल पहल In Pics: करवा चौथ को लेकर महिलाओं में उत्साह, बाजारों में भी दिखाई पड़ी चहल पहल
जालंधर ईदगाह पहुंचे MP चन्नी सहित कई नेता:एक दूसरे को दी बधाई; चन्नी ने कतार में बैठ पढ़ी नमाज, रिंकू मुस्लिम नेताओं से मिले
जालंधर ईदगाह पहुंचे MP चन्नी सहित कई नेता:एक दूसरे को दी बधाई; चन्नी ने कतार में बैठ पढ़ी नमाज, रिंकू मुस्लिम नेताओं से मिले पंजाब में आज ईद का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के लोग जुटे। इसके बाद सभी ने मिलकर मस्जिदों में नमाज अदा की और सबकी सुख शांति के लिए खुदा से दुआ की। नमाज पढ़ने के बाद सभी ने एक दूसरे से गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। जालंधर में गुलाब देवी रोड पर स्थित मस्जिद में आज पंजाब के पूर्व सीएम और जिले के नए सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू, पूर्व विधायक शीतल अंगूराल मुस्लिम भाइचारे से मिलने पहुंचे और ईद की बधाई दी। इस दौरान चन्नी ने मुस्लिम नेताओं के साथ नमाज पढ़ी। इस दौरान मीडिया के साथ बातचीत करते हुए 2024 जालंधर लोकसभा सीट से चुनाव जीते चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि, आज बहुत खुशी का दिन है, मैं सभी भाइयों को ईद की बहुत बहुत बधाई देता हूं। चन्नी ने राजनीतिक मुद्दों पर भी की बातचीत साथ ही चन्नी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, बीजेपी द्वारा नफरत की राजनीति फैलाई जा रही है। मगर हमें इससे बचना है। चन्नी ने कहा कि मैंने स्पेनिश कलप से मारपीट मामले में सीएम हिमाचल से बातचीत की है, उन्होंने मुझे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। वहीं, राज्य में घटते पानी के स्तर पर चन्नी ने कहा कि, ये चिंता का विषय है, राज्य सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। रिंकू बोले- कांग्रेस करती है नफरत की राजनीति भाजपा नेता व जालंधर से पूर्व एमपी सुशील कुमार रिंकू ने जालंधर में मुस्लिम भाईचारे को ईद की बधाई दी। इस दौरान रिंकू ने स्पेनिश कपल के साथ हिमाचल में हुई मारपीट मामले में हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े किए। रिकूं ने कहा कि, हिमाचल सरकार को इस पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए और जिन्होंने यह सब कुछ किया है उन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि नफरत की राजनीति तो कांग्रेस करती है, इस बार चुनाव में कांग्रेस ने दलित भाईचारे को डराया धमकाया।
हिमाचल में KBC के नाम पर 11 लाख की ठगी:फेसबुक के जरिए भेजा लिंक; नेक्सान गाड़ी का दिया लालच, UPI के जरिए हड़पी रकम
हिमाचल में KBC के नाम पर 11 लाख की ठगी:फेसबुक के जरिए भेजा लिंक; नेक्सान गाड़ी का दिया लालच, UPI के जरिए हड़पी रकम हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के एक व्यक्ति के साथ गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के नाम पर 11 लाख रुपए की ठगी हुई है। व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के ध्यान में मामला आने के बाद उसके अकाउंट में दो लाख रुपए की राशि बैंक में होल्ड करवा दी गई। मगर बाकी की राशि फेसबुक के जरिए ठगों ने अकाउंट से ड्रॉ करवा ली है। पुलिस के अनुसार, हमीरपुर के साथ लगते ख्याह गांव के एक व्यक्ति से KBC के नाम पर यह ठगी हुई है। युवक से KBC में 8.50 लाख रुपए के कैश प्राइज के नाम पर शातिरों ने यह रकम ऐंठी है। पीड़ित व्यक्ति हमीरपुर में ज्वेलरी की दुकान में काम करता है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति को शातिरों ने फेसबुक के जरिए लिंक भेजा। इस लिंक के जरिए उसने कुछ सवालों के जवाब दिए और शातिरों ने जाल में फंसाया। व्यक्ति जब तक इस गड़बड़झाले के बारे में समझ पाता, तब तक शातिर उसके अकाउंट से 11 लाख उड़ा चुके थे। ASP बोले कार्रवाई जारी एएसपी हमीरपुर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने साइबर थाना हमीरपुर में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। ऑनलाइन ठगी के शिकार युवक ने पुलिस को बताया है कि फेसबुक पर KBC का लिंक मिला और इस लिंक पर सवालों का जवाब देने पर बताया गया कि उसने नेक्सान गाड़ी इनाम में जीती है। शातिरों ने कार लेने के लिए 8.50 लाख नकद देने का माध्यम बताया। इसके लिए पंजीकरण के नाम पर 1200 रुपए लिए गए। इसके बाद कई किस्तों में UPI के जरिए करीब 11 लाख ठगे गए। 2 लाख रिलीज करवाए: एएसपी राजेश ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में एंट्री को लेकर ज्वेलरी की दुकान में काम करने वाले युवक से 11 लाख ठगे गए हैं।