अमृतसर | विधायक डॉ. अजय गुप्ता ने जलियांवाला बागसे सफाई अभियान शुरू किया जो श्री दरबार साहिब तक फिर अंदरून शहर के क्षेत्रों चलाया गया। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान में पार्षद, निगम अधिकारी, सफाई सेवक और आप पार्टी के वालंटियर्स ने हिस्सा लिया। आने वाले दिनों में हेरिटेज स्ट्रीट, जलियांवाला बाग और श्री दुर्ग्याणा मंदिर के आसपास के क्षेत्र में सफाई करवाने का ठेका भी अलाट किया जा रहा है। इस मौके पर डिप्टी मेयर अनीता रानी के बेटे तरनजीत कैंडी, पार्षद जरनैल सिंह ढोट मौजूद थे। अमृतसर | विधायक डॉ. अजय गुप्ता ने जलियांवाला बागसे सफाई अभियान शुरू किया जो श्री दरबार साहिब तक फिर अंदरून शहर के क्षेत्रों चलाया गया। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान में पार्षद, निगम अधिकारी, सफाई सेवक और आप पार्टी के वालंटियर्स ने हिस्सा लिया। आने वाले दिनों में हेरिटेज स्ट्रीट, जलियांवाला बाग और श्री दुर्ग्याणा मंदिर के आसपास के क्षेत्र में सफाई करवाने का ठेका भी अलाट किया जा रहा है। इस मौके पर डिप्टी मेयर अनीता रानी के बेटे तरनजीत कैंडी, पार्षद जरनैल सिंह ढोट मौजूद थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
