विधायक पूर्ण चंद ने किया चौहारघाटी का दौरा:बाढ़ से हुए नुकसान का जाएजा लिया; लोगों को सुरक्षित जगह शिफ्ट करने की मांग

विधायक पूर्ण चंद ने किया चौहारघाटी का दौरा:बाढ़ से हुए नुकसान का जाएजा लिया; लोगों को सुरक्षित जगह शिफ्ट करने की मांग

मंड़ी जिले की द्रंग विधानसभा के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने चौहारघाटी की ग्राम पंचायत तरस्वाण का दौरा कर द्रगड़, समालंग और गढ़गांव में मूसलाधार बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आधी रात को आई बाढ़ से तीनों गांव में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने भाग कर सुरक्षित जगह में पनाह न ली होती तो यहां भी जानमाल की क्षति होती। चौहारघाटी की गढ़गांव खड्ड अभी भी उफान पर है। खड्ड पर गांव को आने जाने के लिए बनाया गया फुट ब्रिज बह जाने से ग्रामीणों का संपर्क कट चुका है। ग्रामीण लोहे की सीढ़ी का पुल बनाकर खड्ड पार कर रहे हैं। विधायक पूर्ण चंद ठाकुर भी इसी सीढ़ी की पुली से खड्ड पार करके गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर तीनों गांव में हुए नुकसान का जायजा लिया। साथ ही ग्रामीणों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की मांग उन्होंने कहा कि द्रगड़ गांव में लाल चंद पुत्र टुलकू राम, रमेश चंद और राकेश पुत्र मंगलू के मकान बह गए हैं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित परिवारों के ठहरने की व्यवस्था करे। इस घटना से पूरा गांव खतरे की जद में है। ग्रामीणों को भी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की उन्होंने मांग उठाई। पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि चौहारघाटी में बारिश के कारण सड़कों का अधिकांश जगह नुकसान हुआ है। कई पुल बह गए हैं। जबकि कई किलोमीटर सड़क का नामो निशान मिट चुका है।उन्होंने सीएम से मरम्मत कराने की मांग ही है। मनरेगा से हो क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत धरमेहड़-तरसवाण-गढ़गांव, थलटूखोड़-मढ़, थलटूखोड़-ग्रामण-पजौंड़ सड़क मूसलाधार बारिश से पूरी तरह तबाह हुई हैं। विधायक ने कहा कि क्षतिग्रस्त घरों, गौशालाओं, बाढ़ प्रभावित जमीनों की मरम्मत मनरेगा के तहत करवाई जाए।
इस दौरान पंचायत समिति अध्यक्ष शीला ठाकुर, राजू राम, सुख राम, प्रकाश चंद, दलीप सिंह, शांता कुमार, केहर सिंह, साधू राम, साजू राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मंड़ी जिले की द्रंग विधानसभा के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने चौहारघाटी की ग्राम पंचायत तरस्वाण का दौरा कर द्रगड़, समालंग और गढ़गांव में मूसलाधार बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आधी रात को आई बाढ़ से तीनों गांव में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने भाग कर सुरक्षित जगह में पनाह न ली होती तो यहां भी जानमाल की क्षति होती। चौहारघाटी की गढ़गांव खड्ड अभी भी उफान पर है। खड्ड पर गांव को आने जाने के लिए बनाया गया फुट ब्रिज बह जाने से ग्रामीणों का संपर्क कट चुका है। ग्रामीण लोहे की सीढ़ी का पुल बनाकर खड्ड पार कर रहे हैं। विधायक पूर्ण चंद ठाकुर भी इसी सीढ़ी की पुली से खड्ड पार करके गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर तीनों गांव में हुए नुकसान का जायजा लिया। साथ ही ग्रामीणों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की मांग उन्होंने कहा कि द्रगड़ गांव में लाल चंद पुत्र टुलकू राम, रमेश चंद और राकेश पुत्र मंगलू के मकान बह गए हैं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित परिवारों के ठहरने की व्यवस्था करे। इस घटना से पूरा गांव खतरे की जद में है। ग्रामीणों को भी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की उन्होंने मांग उठाई। पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि चौहारघाटी में बारिश के कारण सड़कों का अधिकांश जगह नुकसान हुआ है। कई पुल बह गए हैं। जबकि कई किलोमीटर सड़क का नामो निशान मिट चुका है।उन्होंने सीएम से मरम्मत कराने की मांग ही है। मनरेगा से हो क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत धरमेहड़-तरसवाण-गढ़गांव, थलटूखोड़-मढ़, थलटूखोड़-ग्रामण-पजौंड़ सड़क मूसलाधार बारिश से पूरी तरह तबाह हुई हैं। विधायक ने कहा कि क्षतिग्रस्त घरों, गौशालाओं, बाढ़ प्रभावित जमीनों की मरम्मत मनरेगा के तहत करवाई जाए।
इस दौरान पंचायत समिति अध्यक्ष शीला ठाकुर, राजू राम, सुख राम, प्रकाश चंद, दलीप सिंह, शांता कुमार, केहर सिंह, साधू राम, साजू राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।   हिमाचल | दैनिक भास्कर