विधायक विनेश फोगाट जुलाना क्षेत्र के पौली गांव में पहुंची। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाला एक भी रुपया उनके घर में प्रयोग नहीं किया जाएगा। सरकार की ओर से मिलने वाली राशि गांवों में विकास कार्यों में लगाई जाएगी। जुलाना से विधायक बनने के बाद पहली बार ओलंपियन और कांग्रेस से विधायक जुलाना हलके के गांवों के दौरे कर रही हैं। विनेश फोगाट ने गांव के दौरे शुरू कर दिए हैं। जुलाना हलके के लोग विकास कार्यों की मांग कर रहे हैं। जनसभा में विनेश फोगाट ने कहा कि जुलाना हलके में जो भी समस्याएं हैं वो उनको विधानसभा में प्रमुखता से उठाने का काम करेंगी। सरकार नंदगढ़ गांव में सुंदर ब्रांच नहर टूटने से खराब हुई फसलों की जल्द से जल्द स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने का काम करे ताकि किसानों को राहत मिल सके। विधायक विनेश फोगाट जुलाना क्षेत्र के पौली गांव में पहुंची। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाला एक भी रुपया उनके घर में प्रयोग नहीं किया जाएगा। सरकार की ओर से मिलने वाली राशि गांवों में विकास कार्यों में लगाई जाएगी। जुलाना से विधायक बनने के बाद पहली बार ओलंपियन और कांग्रेस से विधायक जुलाना हलके के गांवों के दौरे कर रही हैं। विनेश फोगाट ने गांव के दौरे शुरू कर दिए हैं। जुलाना हलके के लोग विकास कार्यों की मांग कर रहे हैं। जनसभा में विनेश फोगाट ने कहा कि जुलाना हलके में जो भी समस्याएं हैं वो उनको विधानसभा में प्रमुखता से उठाने का काम करेंगी। सरकार नंदगढ़ गांव में सुंदर ब्रांच नहर टूटने से खराब हुई फसलों की जल्द से जल्द स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने का काम करे ताकि किसानों को राहत मिल सके। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
फतेहाबाद में मिला फौजी का शव:कुंदनपुरा नहर में डूबने से हुई थी मौत, हादसे के दिन ही आया था छुट्टी
फतेहाबाद में मिला फौजी का शव:कुंदनपुरा नहर में डूबने से हुई थी मौत, हादसे के दिन ही आया था छुट्टी फतेहाबाद जिले के हंसेवाला गांव निवासी नायब सूबेदार मनजीत सिंह का शव तीन दिन बाद फतेहाबाद की काजल हेड से भाखड़ा नहर में बरामद हो गया है। यहां लगे जाल में आधी रात को शव अटक गया। जिसके बाद शव को बाहर निकल कर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल ले जाया गया है। फौजी मनजीत सिंह हिसार के उकलाना क्षेत्र के कुंदनपुरा हेड से नहर में डूब गया था। जिसके चलते उकलाना पुलिस इस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी है। बताया जा रहा है कि मनजीत अपने दोस्त को बचाने के प्रयास में नहर में बह गया था। नायब सूबेदार तैनात के पद पर था तैनात बता दें कि हंसेवाला गांव निवासी 26 वर्षीय मनजीत खेल कोटे से कुछ वर्ष पहले सेना में भर्ती हुआ था और अब वह 338 मीडियम बटालियन आरटी जम्मू कश्मीर में बतौर नायब सूबेदार तैनात था। वीरवार सुबह 5 बजे वह छुट्टी लेकर गांव में अपने घर पहुंचा था और दोपहर 1 बजे वह अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकल गया था। उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा था। परिजन जब उसकी तलाश के लिए इधर उधर जाने लगे तो उन्हें उकलाना के कुंदनपुरा हेड के पास मनजीत की चप्पलें पड़ी मिली। जिसके बाद उन्हें पता चला कि वह नहर में बह गया है। जिसके बाद से लगातार उसकी तलाश की जा रही थी। नहर में जाल लगाकर ढूंढा जा रहा था। परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है। दोस्त को बचाने के चक्कर में डूबा फौजी मनजीत के चचेरे भाई राममेहर गिल ने बताया कि तीनों दोस्तों में एक दोस्त डूब रहा था। जिसे बचाने के लिए मनजीत ने नहर में छलांग लगा दी। मनजीत ने उसे तो बचा लिया, लेकिन खुद नहीं बच पाया और तेज बहाव में बह गया। उसने बताया कि मनजीत बॉक्सर था और काफी मेडल जीतकर लाया था। उसके परिवार में बड़ा भाई खेती करता है। जबकि पिता का देहांत हो गया है। मनजीत की मां सुमन और चाची सुषमा ने बताया कि मनजीत बेहद मिलनसार स्वभाव का था और देश की सेवा का जज्बा मन में होने के चलते ही वह सेना में भर्ती हुआ था। अब वह एक हफ्ते के लिए छुट्टी लेकर घर में रहने आया था, लेकिन इस घटना ने उसे सभी से दूर कर दिया।
हरियाणा में एक घंटे में 2 बार आया भूकंप:धरती हिलने से सहमे लोग घरों से बाहर निकले, फरीदाबाद रहा केंद्र; 2.4 रही तीव्रता
हरियाणा में एक घंटे में 2 बार आया भूकंप:धरती हिलने से सहमे लोग घरों से बाहर निकले, फरीदाबाद रहा केंद्र; 2.4 रही तीव्रता हरियाणा के फरीदाबाद में गुरुवार को भूकंप आया। यहां एक घंटे के अंदर 2 बार भूकंप के झटके महसूस हुए। जिसके बाद लोगों घरों से बाहर आए गए। नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर (NCS) के अनुसार इसका केंद्र फरीदाबाद में ही जमीन के अंदर 5 किलोमीटर गहराई में रहा। पहली बार भूंकप सुबह 10:54 बजे और दूसरी बार 11:43 बजे आया। रिक्टर स्केल पर दोनों बार भूकंप की तीव्रता 2.4 रही। नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर ने X (पूर्व ट्विटर) पर भूकंप को लेकर डालीं 2 पोस्ट… भूकंप को 4 जोन में बांटा
भारत में भूकंप को 4 जोन में बांटा गया है। जिसमें जोन 2, 3, 4 और 5 शामिल हैं। इसको खतरों के हिसाब से आंका जाता है। जोन 2 में सबसे कम खतरा और जोन 5 में सबसे अधिक खतरा होता है। मैप में जोन 2 को आसमानी रंग, जोन 3 को पीला रंग, जोन 4 को संतरी रंग और जोन 5 को लाल रंग दिया गया है। इसमें रोहतक जिले का दिल्ली साइड का क्षेत्र जोन 4 व हिसार साइड का क्षेत्र जोन 3 में आता है। क्या है हरियाणा में बार-बार भूकंप का कारण है?
उत्तराखंड के देहरादून से लेकर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले तक जमीन के नीचे एक फॉल्ट लाइन है। जिसमें अनगिनत दरारें होने की वजह से इसमें गतिविधियां चल रही हैं। इसमें जब प्लेट मूवमेंट होती है तो इसके आपस में टकराने से कंपन पैदा होता है। जिससे भूकंप के झटके महसूस होते है। भूकंप से बचने के लिए क्या करें?
घरों में भूकंप से बचने के लिए भूकंप रोधी पदार्थ से मकान बनाने चाहिए। 2-3 मंजिल से ज्यादा ऊंचा मकान भी नहीं बनाना चाहिए। इसके अलावा मकान बनाने से पहले मिट्टी की जांच के अलावा अन्य बातों का भी ध्यान रखना चाहिए।
हिसार में किसानों ने सरकार को चेताया:मांगे पूरी नही की तो लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में फिर देंगे झटका
हिसार में किसानों ने सरकार को चेताया:मांगे पूरी नही की तो लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में फिर देंगे झटका हिसार जिले के हांसी क्षेत्र में स्थित रामायण टोल प्लाजा पर शनिवार को भारतीय किसान नौजवान यूनियन की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय किसान नौजवान यूनियन हिसार के जिला अध्यक्ष दशरथ मलिक ने की। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसान संगठनों की जो 12 मांग भारत सरकार के पास पेंडिंग है, उन मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। अगर उनकी मांगों पर जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया, तो जिस तरह बीजेपी सरकार को लोकसभा में हार का मुंह देखना पड़ा था। उसी तरह हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी हार का मुंह देखना पड़ेगा। सुविधाओं में नहीं की जानी चाहिए कटौती किसान रामायण टोल प्लाजा प्रधान राजू खरड़, उपप्रधान कैलाश मलिक, नसीब कुमार, जगबीर डंडेरी, मुकेश मलिक, रघबीर कुंडू, मोनू न्याना, कृष्ण देपल इत्यादि ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा किसानों के तीन लाख तक के क्रेडिट कार्ड बनाने शुरू किए थे, उनको अब बढ़ाकर 20 लाख रुपए किया जाए। ऐसे छोटे मजदूर व किसान जो ठेके पर जमीन लेकर खेती करते हैं और फसल बेचने पर उनकी फसल की पेमेंट बैंक खाते में आने पर उनके राशन कार्ड या अन्य सुविधाओं में कटौती की जाती है, वह नहीं की जानी चाहिए। क्योंकि किसान काफी पैसा खाद, बीज व कीटनाशक दवाइयां खरीदने पर खर्च करता है, वो बेची गई फसल में से कम होना चाहिए। परमिट पूरा होने के बाद दी जाए बिजली हिसार जिले में जितनी भी माइनर लगती हैं, उन सभी का पानी टेल तक पहुंचाया जाए, ताकि किसानों को पानी से संबंधित कोई भी समस्या ना हो, बिजली निगम दोबारा की जाने वाली रिपेयरिंग के दौरान किसानों की काटी गई बिजली को परमिट पूरा होने के बाद दी जाए। वन विभाग द्वारा नहरों व माईनरों पर लगाए जाने वाले पौधे किसान की जमीन से 10 फुट नहर की तरफ लगाए जाएं इत्यादि मांगे जल्द से जल्द पूरी की जाए।