विधायक सुरेंद्र मैथानी का विधानसभा पास चोरी-FIR:बोले- कार सर्विस के दौरान गाड़ी से पास हुआ चोरी; दुरुपयोग हो सकता है

विधायक सुरेंद्र मैथानी का विधानसभा पास चोरी-FIR:बोले- कार सर्विस के दौरान गाड़ी से पास हुआ चोरी; दुरुपयोग हो सकता है

भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी की कार में लगा विधानसभा पास चोरी हो गया। इस पर विधायक ने महाराजपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी आधिकारिक पास उनकी फॉरच्यूनर गाड़ी में लगा था। 4 दिन बाद सर्विस से मिली कार
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि 17 मई को नियमित सर्विस के लिए फॉरच्यूनर गाड़ी (UP 78 FF 1111) कानपुर के सनी टोयोटा सर्विस सेंटर, एनएच-2, रूमा को दिया था। सर्विस सेंटर रामादेवी चौराहे से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सुबह 11 बजे जमा किया गया था। सर्विस के बाद कार 21 मई को शाम 7 बजे वापस मिली। कंपनी प्रबंधन ने भी शुरू की जांच
विधायक के मुताबिक कंपनी के मैनेजर से जब टेलीफोन पर शिकायत दर्ज कराई, तो कंपनी की ओर से मौखिक रूप से बताया गया कि CCTV फुटेज के अनुसार जब गाड़ी उनके परिसर में दाखिल हुई थी, तब पास लगा था, लेकिन निकलते समय वह पास नहीं था। कंपनी प्रबंधन पास चोरी की जांच कर रहा है। विधायक बोले- दुरुपयोग हो सकता है
विधायक ने महाराजपुर थाने में तहरीर देते हुए शिकायत की कि विधानसभा के पास का दुरुपयोग हो सकता है। आशंका जताई कि पास का प्रयोग किसी आपराधिक गतिविधि या संगठित अपराध में किया जा सकता है। उन्होंने इसे राज्य की सुरक्षा से जुड़ा मामला बताते हुए, दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विधानसभा अध्यक्ष से भी शिकायत
मामले में विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को भी पत्र के माध्यम से शिकायत की है। विधायक ने बताया कि पुलिस कमिश्नर से भी इस मामले में शिकायत की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी की कार में लगा विधानसभा पास चोरी हो गया। इस पर विधायक ने महाराजपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी आधिकारिक पास उनकी फॉरच्यूनर गाड़ी में लगा था। 4 दिन बाद सर्विस से मिली कार
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि 17 मई को नियमित सर्विस के लिए फॉरच्यूनर गाड़ी (UP 78 FF 1111) कानपुर के सनी टोयोटा सर्विस सेंटर, एनएच-2, रूमा को दिया था। सर्विस सेंटर रामादेवी चौराहे से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सुबह 11 बजे जमा किया गया था। सर्विस के बाद कार 21 मई को शाम 7 बजे वापस मिली। कंपनी प्रबंधन ने भी शुरू की जांच
विधायक के मुताबिक कंपनी के मैनेजर से जब टेलीफोन पर शिकायत दर्ज कराई, तो कंपनी की ओर से मौखिक रूप से बताया गया कि CCTV फुटेज के अनुसार जब गाड़ी उनके परिसर में दाखिल हुई थी, तब पास लगा था, लेकिन निकलते समय वह पास नहीं था। कंपनी प्रबंधन पास चोरी की जांच कर रहा है। विधायक बोले- दुरुपयोग हो सकता है
विधायक ने महाराजपुर थाने में तहरीर देते हुए शिकायत की कि विधानसभा के पास का दुरुपयोग हो सकता है। आशंका जताई कि पास का प्रयोग किसी आपराधिक गतिविधि या संगठित अपराध में किया जा सकता है। उन्होंने इसे राज्य की सुरक्षा से जुड़ा मामला बताते हुए, दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विधानसभा अध्यक्ष से भी शिकायत
मामले में विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को भी पत्र के माध्यम से शिकायत की है। विधायक ने बताया कि पुलिस कमिश्नर से भी इस मामले में शिकायत की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर