विवादों में घिरे संभल CO अनुज चौधरी कौन हैं? लंबी-चौड़ी कद काठी और लोग बुलाते हैं सिंघम

विवादों में घिरे संभल CO अनुज चौधरी कौन हैं? लंबी-चौड़ी कद काठी और लोग बुलाते हैं सिंघम

<p style=”text-align: justify;”><strong>Sambhal News: </strong>उत्तर प्रदेश के संभल जिले के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के जुमे और होली को लेकर दिए बयान पर इस समय यूपी की राजनीति में काफी हलचल है. संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी समेत कई विपक्षी नेता बयान दे रहे हैं. सपा नेता रामगोपाल यादव ने तो व्यवस्था बदलने पर उन्हें जेल भेजने तक की बात कह दी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>संभल सीओ अनुज चौधरी पहली बार चर्चा में नहीं आए हैं, इससे पहले भी वह अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. अनुज चौधरी को पहली बार देश ने उस वक्त जाना था जब यूपी के संभल में पिछले साल नवंबर महीने में दंगे भड़के थे. संभल दंगों के वक्त भी अनुज चौधरी अपने बयानों से सुर्खियों में रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि जाहिल हमें मारते रहेंगे हम मरने के लिए भर्ती हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संभल के खग्गूसराय मोहल्ले में प्राचीन मंदिर मिला था तो अनुज चौधरी मिट्टी हटाते हुए दिखाई दिए थे. जनवरी महीने में नए साल पर जब कर्नाटक के किष्किंधा से हनुमान जी का रथ लेकर गोविंदनंदन सरस्वती जी संभल पहुंचे थे और ये रथ यात्रा जब संभल से गुजर रही थी तो वर्दी में गदा लिए अनुज चौधरी आगे-आगे चल रहे थे और उनके पीछे श्रद्धालुओं का हुजूम चल रहा था. अनुज चौधरी को देखकर लोग हनुमान-हनुमान के जय कारे लगा रहे थे.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/v6Ja7bgS4Sg?si=5bLoHpuVVMtWRLJD” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोग सिंघम नाम से हैं बुलाते</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संभल के डीएसपी अनुज चौधरी के इंस्टाग्राम भी काफी एक्टिव रहते हैं, अनुज चौधरी कभी अपने पालतू कुत्तों के साथ दिखाई देते हैं तो कभी जिम में एक्सरसाइज करते हुए. अनुज चौधरी के अंदाज और उनकी बॉडी की वजह से लोग सिंघम नाम से बुलाते हैं. लंबी चौड़ी कद काठी, फिटनेस और बेधड़क अंदाज के लिए मशहूर अनुज चौधरी पुलिस से पहले एक पहलवान रह चुके हैं जो अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में मेडल जीत चुके हैं.<br />&nbsp;<br /><strong>कैसे पुलिस विभाग में डिप्टी एसपी की रैंक तक पहुंचे अनुज चौधरी?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अनुज चौधरी खेल कोटे से यूपी पुलिस में भर्ती हुए हैं<br />2002 और 2010 नेशनल गेम्स में अनुज दो सिल्वर मेडल जीत चुके हैं<br />1997 से 2014 तक अनुज चौधरी कुश्ती में नेशनल चैंपियन रहे हैं<br />2001 में अर्जुन चौधरी को लक्ष्मण अवॉर्ड और 2005 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है<br />2012 में यानि करीब 13 साल पहले अनुज चौधरी को खेल कोटे से सीओ यानि डिप्टी एसपी बनाया गया था</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आजम खान से भी हुई थी बहस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रहने वाले अर्जुन चौधरी संभल से पहले मुरादाबाद में तैनात थे और वहां समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से उनकी तीखी तकरार हुई थी. &nbsp;फिर संभल में दंगे और दंगे के दौरान अनुज चौधरी के पैर में लगी गोली के बाद वो सुर्खियों में आए. अनुज चौधरी के बयानों से उन्हें सिर्फ संभल ही नहीं बल्कि पूरा देश पहचानने लगा था. लेकिन इस बार अनुज चौधरी ने होली पर जिस तरह की चेतावनी जारी की है वो सवालों के घेरे में है क्योंकि अनुज चौधरी ये भूल गए कि वो वर्दी धारी हैं और जब कंधों पर वर्दी होती है जो जनता के प्रति विशेष जवाबदेही होती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लफंडर टाइप का CO है- AAP सांसद संजय सिंह</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी अनुज चौधरी के बयान पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि वह लफंडर टाइप का CO है. रोज आप उसका बयान लेकर उसे हाइलाइट करते हैं. यह सब लोग गुलाम हैं, कल को सरकार बदलेगी तो दूसरी भाषा बोलने लगेंगे. किस मुसलमान ने कहा कि <a title=”होली” href=”https://www.abplive.com/topic/holi-2025″ data-type=”interlinkingkeywords”>होली</a> के दिन हम डिस्टर्ब करेंगे. उनके मौलाना तो कह रहे हैं की जो जुमे की नमाज है तो आप घर पर करें. बाहर हिन्दू भाइयों के त्योहार को डिस्टर्ब न करिए लेकिन ये महाबली CO, जिसे आप दिखाते रहते हो इससे आप लोगों को बचना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-minister-dayashankar-singh-react-on-om-prakash-rajbhar-son-arun-statement-on-police-ann-2899315″>’कॉलर पकड़ेगा तो कलेजा निकाल देंगे’, राजभर के बेटे ने पुलिस को दी धमकी तो बोले योगी के मंत्री</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sambhal News: </strong>उत्तर प्रदेश के संभल जिले के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के जुमे और होली को लेकर दिए बयान पर इस समय यूपी की राजनीति में काफी हलचल है. संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी समेत कई विपक्षी नेता बयान दे रहे हैं. सपा नेता रामगोपाल यादव ने तो व्यवस्था बदलने पर उन्हें जेल भेजने तक की बात कह दी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>संभल सीओ अनुज चौधरी पहली बार चर्चा में नहीं आए हैं, इससे पहले भी वह अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. अनुज चौधरी को पहली बार देश ने उस वक्त जाना था जब यूपी के संभल में पिछले साल नवंबर महीने में दंगे भड़के थे. संभल दंगों के वक्त भी अनुज चौधरी अपने बयानों से सुर्खियों में रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि जाहिल हमें मारते रहेंगे हम मरने के लिए भर्ती हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संभल के खग्गूसराय मोहल्ले में प्राचीन मंदिर मिला था तो अनुज चौधरी मिट्टी हटाते हुए दिखाई दिए थे. जनवरी महीने में नए साल पर जब कर्नाटक के किष्किंधा से हनुमान जी का रथ लेकर गोविंदनंदन सरस्वती जी संभल पहुंचे थे और ये रथ यात्रा जब संभल से गुजर रही थी तो वर्दी में गदा लिए अनुज चौधरी आगे-आगे चल रहे थे और उनके पीछे श्रद्धालुओं का हुजूम चल रहा था. अनुज चौधरी को देखकर लोग हनुमान-हनुमान के जय कारे लगा रहे थे.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/v6Ja7bgS4Sg?si=5bLoHpuVVMtWRLJD” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोग सिंघम नाम से हैं बुलाते</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संभल के डीएसपी अनुज चौधरी के इंस्टाग्राम भी काफी एक्टिव रहते हैं, अनुज चौधरी कभी अपने पालतू कुत्तों के साथ दिखाई देते हैं तो कभी जिम में एक्सरसाइज करते हुए. अनुज चौधरी के अंदाज और उनकी बॉडी की वजह से लोग सिंघम नाम से बुलाते हैं. लंबी चौड़ी कद काठी, फिटनेस और बेधड़क अंदाज के लिए मशहूर अनुज चौधरी पुलिस से पहले एक पहलवान रह चुके हैं जो अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में मेडल जीत चुके हैं.<br />&nbsp;<br /><strong>कैसे पुलिस विभाग में डिप्टी एसपी की रैंक तक पहुंचे अनुज चौधरी?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अनुज चौधरी खेल कोटे से यूपी पुलिस में भर्ती हुए हैं<br />2002 और 2010 नेशनल गेम्स में अनुज दो सिल्वर मेडल जीत चुके हैं<br />1997 से 2014 तक अनुज चौधरी कुश्ती में नेशनल चैंपियन रहे हैं<br />2001 में अर्जुन चौधरी को लक्ष्मण अवॉर्ड और 2005 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है<br />2012 में यानि करीब 13 साल पहले अनुज चौधरी को खेल कोटे से सीओ यानि डिप्टी एसपी बनाया गया था</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आजम खान से भी हुई थी बहस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रहने वाले अर्जुन चौधरी संभल से पहले मुरादाबाद में तैनात थे और वहां समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से उनकी तीखी तकरार हुई थी. &nbsp;फिर संभल में दंगे और दंगे के दौरान अनुज चौधरी के पैर में लगी गोली के बाद वो सुर्खियों में आए. अनुज चौधरी के बयानों से उन्हें सिर्फ संभल ही नहीं बल्कि पूरा देश पहचानने लगा था. लेकिन इस बार अनुज चौधरी ने होली पर जिस तरह की चेतावनी जारी की है वो सवालों के घेरे में है क्योंकि अनुज चौधरी ये भूल गए कि वो वर्दी धारी हैं और जब कंधों पर वर्दी होती है जो जनता के प्रति विशेष जवाबदेही होती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लफंडर टाइप का CO है- AAP सांसद संजय सिंह</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी अनुज चौधरी के बयान पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि वह लफंडर टाइप का CO है. रोज आप उसका बयान लेकर उसे हाइलाइट करते हैं. यह सब लोग गुलाम हैं, कल को सरकार बदलेगी तो दूसरी भाषा बोलने लगेंगे. किस मुसलमान ने कहा कि <a title=”होली” href=”https://www.abplive.com/topic/holi-2025″ data-type=”interlinkingkeywords”>होली</a> के दिन हम डिस्टर्ब करेंगे. उनके मौलाना तो कह रहे हैं की जो जुमे की नमाज है तो आप घर पर करें. बाहर हिन्दू भाइयों के त्योहार को डिस्टर्ब न करिए लेकिन ये महाबली CO, जिसे आप दिखाते रहते हो इससे आप लोगों को बचना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-minister-dayashankar-singh-react-on-om-prakash-rajbhar-son-arun-statement-on-police-ann-2899315″>’कॉलर पकड़ेगा तो कलेजा निकाल देंगे’, राजभर के बेटे ने पुलिस को दी धमकी तो बोले योगी के मंत्री</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘कॉलर पकड़ेगा तो कलेजा निकाल देंगे’, राजभर के बेटे ने पुलिस को दी धमकी तो बोले योगी के मंत्री