भास्कर न्यूज | लुधियाना भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान की उत्तरी भारत क्षेत्रीय परिषद (एनआईआरसी) की लुधियाना शाखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने तकनीकी और व्यावसायिक मानकों के अनुपालन के महत्व पर जोर दिया गया। एनआईआरसी की लुधियाना शाखा ने आईसीएआई के पीयर रिव्यू बोर्ड के सहयोग से इंटरेक्शन मीट का आयोजन किया। सीए आयुष जैन ने “सहकर्मी समीक्षा का औचित्य और महत्व, समीक्षा प्रक्रियाएं और सहकर्मी समीक्षक द्वारा रिपोर्टिंग, तथा सहकर्मी समीक्षा में एक्यूएमएम का महत्व” विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने व्यावहारिक विचार-विमर्श में तकनीकी और व्यावसायिक मानकों के अनुपालन के महत्व पर जोर दिया गया। सीए राजेंद्र गौड़ ने “गुणवत्ता नियंत्रण के ढांचे का अनुपालन – सामान्य और विशिष्ट नियंत्रण, नैतिक मानक और लेखा परीक्षा दस्तावेजीकरण” पर विचार रखे। इस अवसर पर अध्यक्ष एनआईआरसी जगजीत सिंह जग्स, उपाध्यक्ष सीए हितेश गोयल, कोषाध्यक्ष सीए सचिन बहल ने संबोधित किया। लुधियाना शाखा के सचिव राकेश ग्रोवर का हार्दिक स्वागत किया गया। लुधियाना शाखा चेयरमैन मोहित वासन ने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के बीच उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए शाखा की महत्ता व कार्यों के बारे में प्रकाश डाला। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सीए विकास गोयल, कोषाध्यक्ष सीए केशव गुप्ता, अध्यक्ष निकासा सीए अवनीत सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य सीए सुमित भारती गुप्ता, लोविश गुप्ता, शिल्पी शर्मा, एवं अमन गर्ग मौजूद थे। भास्कर न्यूज | लुधियाना भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान की उत्तरी भारत क्षेत्रीय परिषद (एनआईआरसी) की लुधियाना शाखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने तकनीकी और व्यावसायिक मानकों के अनुपालन के महत्व पर जोर दिया गया। एनआईआरसी की लुधियाना शाखा ने आईसीएआई के पीयर रिव्यू बोर्ड के सहयोग से इंटरेक्शन मीट का आयोजन किया। सीए आयुष जैन ने “सहकर्मी समीक्षा का औचित्य और महत्व, समीक्षा प्रक्रियाएं और सहकर्मी समीक्षक द्वारा रिपोर्टिंग, तथा सहकर्मी समीक्षा में एक्यूएमएम का महत्व” विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने व्यावहारिक विचार-विमर्श में तकनीकी और व्यावसायिक मानकों के अनुपालन के महत्व पर जोर दिया गया। सीए राजेंद्र गौड़ ने “गुणवत्ता नियंत्रण के ढांचे का अनुपालन – सामान्य और विशिष्ट नियंत्रण, नैतिक मानक और लेखा परीक्षा दस्तावेजीकरण” पर विचार रखे। इस अवसर पर अध्यक्ष एनआईआरसी जगजीत सिंह जग्स, उपाध्यक्ष सीए हितेश गोयल, कोषाध्यक्ष सीए सचिन बहल ने संबोधित किया। लुधियाना शाखा के सचिव राकेश ग्रोवर का हार्दिक स्वागत किया गया। लुधियाना शाखा चेयरमैन मोहित वासन ने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के बीच उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए शाखा की महत्ता व कार्यों के बारे में प्रकाश डाला। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सीए विकास गोयल, कोषाध्यक्ष सीए केशव गुप्ता, अध्यक्ष निकासा सीए अवनीत सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य सीए सुमित भारती गुप्ता, लोविश गुप्ता, शिल्पी शर्मा, एवं अमन गर्ग मौजूद थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
