<p><strong>Bihar News:</strong> राजस्थान के जयपुर में सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस पर आठ विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. राजस्थान की तरफ से 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले है, महज 14 साल की उम्र में 35 बॉल पर शतक लगाकर वैभव सूर्यवंशी ने सबका दिल जीत लिया है. वैभव सूर्यवंशी की इस उपलब्धि का समस्तीपुर के पटेल मैदान में जमकर आतिशबाजी की गई. एक-दूसरे को मिठाई खिलाई गई.</p>
<p><strong>‘पूरा समस्तीपुर शहर आज खुशी मना रहा है’</strong><br />इस दौरान बचपन में वैभव सूर्यवंशी के किक्रेट कोच रहे ब्रिजेश कुमार प्रभास ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि बहुत खुशी की बात है कि पटेल मैदान के बच्चा इस मुकाम तक पहुंचा है. उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की है उनपर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. पूरा समस्तीपुर शहर आज खुशी मना रहा है आने वाले वक्त में थोड़ा नियंत्रण करें, बहुत ही जल्दी वो भारतीय क्रिकेट टीम के साथ खेलें, हमारी यही आशा है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/IPL2025?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#IPL2025</a>: Vaibhav Suryavanshi’s historic century, alongside Yashasvi Jaiswal’s unbeaten 70, saw Rajasthan Royals register an emphatic eight-wicket victory over Gujarat Titans. Following this, a celebratory atmosphere gripped Samastipur, where people at Patel Maidan enjoyed a… <a href=”https://t.co/hgE8uHpv9I”>pic.twitter.com/hgE8uHpv9I</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1916918320953197004?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 28, 2025 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p><strong>‘मेहनत का नतीजा पूरी विश्व पटल पर दिख रहा है’</strong><br />समस्तीपुर बिहार के रहने वाले क्रिकेट अंपायर मुकेश कुमार ने कहा कि वैभव शुरू से ही प्रतिभाशाली रहा है. जब वो हमारे साथ मीडिया कप खेलने जाता था, तब देखने से ही लगता था वो बड़ा खिलाड़ी बनेगा. समस्तीपुर में जब ब्रिजेश के नेतृत्व में उन्होंने खेलना शुरू किया तब काफी मेहनत की. उसकी मेहनत का नतीजा आज पूरी विश्व पटल पर दिख रहा है. निश्चित रूप से वो नीली जर्सी में भारत के लिए भी खेलेगा. आईपीएल तो अभी झांकी है, वैभव सूर्यवंशी बड़ा खिलाड़ी है और बड़ा बनने का मादा भी रखता है. वैभव सूर्यवंशी की उपलब्धि पर उनके गांव ताजपुर में भी जश्न मनाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि वैभव ने उनके गांव का मान बढ़ाया है. </p>
<p>बता दें कि 27 मार्च 2011 को समस्तीपुर के ताजपुर में जन्मे वैभव सूर्यवंशी इस साल आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी है. उन्होंने 6 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. </p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम, बारिश का अलर्ट, आपके जिले में कैसा रहेगा वेदर?” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-weather-update-today-29-april-2025-rain-alert-wind-heat-wave-patna-nalanda-aaj-ka-mausam-ann-2934151″ target=”_blank” rel=”noopener”>Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम, बारिश का अलर्ट, आपके जिले में कैसा रहेगा वेदर?</a></strong></p>
<p> </p> <p><strong>Bihar News:</strong> राजस्थान के जयपुर में सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस पर आठ विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. राजस्थान की तरफ से 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले है, महज 14 साल की उम्र में 35 बॉल पर शतक लगाकर वैभव सूर्यवंशी ने सबका दिल जीत लिया है. वैभव सूर्यवंशी की इस उपलब्धि का समस्तीपुर के पटेल मैदान में जमकर आतिशबाजी की गई. एक-दूसरे को मिठाई खिलाई गई.</p>
<p><strong>‘पूरा समस्तीपुर शहर आज खुशी मना रहा है’</strong><br />इस दौरान बचपन में वैभव सूर्यवंशी के किक्रेट कोच रहे ब्रिजेश कुमार प्रभास ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि बहुत खुशी की बात है कि पटेल मैदान के बच्चा इस मुकाम तक पहुंचा है. उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की है उनपर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. पूरा समस्तीपुर शहर आज खुशी मना रहा है आने वाले वक्त में थोड़ा नियंत्रण करें, बहुत ही जल्दी वो भारतीय क्रिकेट टीम के साथ खेलें, हमारी यही आशा है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/IPL2025?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#IPL2025</a>: Vaibhav Suryavanshi’s historic century, alongside Yashasvi Jaiswal’s unbeaten 70, saw Rajasthan Royals register an emphatic eight-wicket victory over Gujarat Titans. Following this, a celebratory atmosphere gripped Samastipur, where people at Patel Maidan enjoyed a… <a href=”https://t.co/hgE8uHpv9I”>pic.twitter.com/hgE8uHpv9I</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1916918320953197004?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 28, 2025 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p><strong>‘मेहनत का नतीजा पूरी विश्व पटल पर दिख रहा है’</strong><br />समस्तीपुर बिहार के रहने वाले क्रिकेट अंपायर मुकेश कुमार ने कहा कि वैभव शुरू से ही प्रतिभाशाली रहा है. जब वो हमारे साथ मीडिया कप खेलने जाता था, तब देखने से ही लगता था वो बड़ा खिलाड़ी बनेगा. समस्तीपुर में जब ब्रिजेश के नेतृत्व में उन्होंने खेलना शुरू किया तब काफी मेहनत की. उसकी मेहनत का नतीजा आज पूरी विश्व पटल पर दिख रहा है. निश्चित रूप से वो नीली जर्सी में भारत के लिए भी खेलेगा. आईपीएल तो अभी झांकी है, वैभव सूर्यवंशी बड़ा खिलाड़ी है और बड़ा बनने का मादा भी रखता है. वैभव सूर्यवंशी की उपलब्धि पर उनके गांव ताजपुर में भी जश्न मनाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि वैभव ने उनके गांव का मान बढ़ाया है. </p>
<p>बता दें कि 27 मार्च 2011 को समस्तीपुर के ताजपुर में जन्मे वैभव सूर्यवंशी इस साल आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी है. उन्होंने 6 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. </p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम, बारिश का अलर्ट, आपके जिले में कैसा रहेगा वेदर?” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-weather-update-today-29-april-2025-rain-alert-wind-heat-wave-patna-nalanda-aaj-ka-mausam-ann-2934151″ target=”_blank” rel=”noopener”>Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम, बारिश का अलर्ट, आपके जिले में कैसा रहेगा वेदर?</a></strong></p>
<p> </p> बिहार BPSC Recruitment: बिहार में सहायक अभियंता के 1024 पदों पर बंपर भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन
वैभव सूर्यवंशी के शतक लगाते ही समस्तीपुर में मनाई गई दिवाली, जमकर फोड़े पटाखे, क्या बोले कोच और अंपायर?
