<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”UPSC” href=”https://www.abplive.com/topic/upsc” data-type=”interlinkingkeywords”>UPSC</a> Result 2025: </strong>उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज निवासी शक्ति दुबे ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. बेटी की इस सफलता पर उनकी मां प्रेमा दुबे ने खुशी जताई और बताया कि उनकी बेटी ने कैसे यह सफलता हासिल की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि ‘मैं बहुत खुश हूं, लेकिन महादेव के आशीर्वाद से ही वह यह रैंक हासिल कर पाई है. इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं है. उसने दिन-रात पढ़ाई की है. वह दिल्ली में है और कल घर आएगी.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>पहला स्थान हासिल करने वालीं शक्ति दुबे ने राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध को अपने वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में स्नातक (बी.एससी.) किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शक्ति के अलावा हर्षिता गोयल ने दूसरा, डोंगरे अर्चित पराग ने तीसरा, शाह मार्गी चिराग ने चौथा, आकाश गर्ग ने पांचवां, कोमल पुनिया ने छठा और आयुषी बंसल ने सातवां स्थान हासिल किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>14,627 उम्मीदवार लिखित (मुख्य) परीक्षा में उपस्थित</strong> <strong>थे</strong><br />शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 11 महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं. उनकी शैक्षणिक योग्यता देश के प्रमुख संस्थानों जैसे आईआईटी, एनआईटी, वीआईटी, जेएनयू, दिल्ली विश्वविद्यालय और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग, मानविकी, विज्ञान, वाणिज्य, चिकित्सा विज्ञान और वास्तुकला में स्नातक से लेकर है. अनुशंसित उम्मीदवारों में बेंचमार्क विकलांगता वाले 45 व्यक्ति भी शामिल हैं, जिनमें 12 अस्थि विकलांग, 08 दृष्टिबाधित, 16 श्रवण बाधित और 09 बहु विकलांगता वाले हैं.सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 16 जून, 2024 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए कुल 9,92,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,83,213 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कुल 14,627 उम्मीदवार लिखित (मुख्य) परीक्षा में उपस्थित होने के लिए योग्य हुए, जो सितंबर, 2024 में आयोजित की गई थी. इनमें से 2,845 उम्मीदवार परीक्षा के व्यक्तित्व परीक्षण के लिए चुने गए. अंततः, कुल 1009 उम्मीदवारों (725 पुरुष और 284 महिलाएं) को विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा अनुशंसित किया गया है.परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bulandshahr-daughter-in-law-with-her-lover-killed-father-in-law-seeing-objectionable-position-ann-2930091″><strong>बहु ने प्रेमी संग मिलकर ससुर को उतारा मौत के घाट, आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद की हत्या</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”UPSC” href=”https://www.abplive.com/topic/upsc” data-type=”interlinkingkeywords”>UPSC</a> Result 2025: </strong>उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज निवासी शक्ति दुबे ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. बेटी की इस सफलता पर उनकी मां प्रेमा दुबे ने खुशी जताई और बताया कि उनकी बेटी ने कैसे यह सफलता हासिल की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि ‘मैं बहुत खुश हूं, लेकिन महादेव के आशीर्वाद से ही वह यह रैंक हासिल कर पाई है. इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं है. उसने दिन-रात पढ़ाई की है. वह दिल्ली में है और कल घर आएगी.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>पहला स्थान हासिल करने वालीं शक्ति दुबे ने राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध को अपने वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में स्नातक (बी.एससी.) किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शक्ति के अलावा हर्षिता गोयल ने दूसरा, डोंगरे अर्चित पराग ने तीसरा, शाह मार्गी चिराग ने चौथा, आकाश गर्ग ने पांचवां, कोमल पुनिया ने छठा और आयुषी बंसल ने सातवां स्थान हासिल किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>14,627 उम्मीदवार लिखित (मुख्य) परीक्षा में उपस्थित</strong> <strong>थे</strong><br />शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 11 महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं. उनकी शैक्षणिक योग्यता देश के प्रमुख संस्थानों जैसे आईआईटी, एनआईटी, वीआईटी, जेएनयू, दिल्ली विश्वविद्यालय और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग, मानविकी, विज्ञान, वाणिज्य, चिकित्सा विज्ञान और वास्तुकला में स्नातक से लेकर है. अनुशंसित उम्मीदवारों में बेंचमार्क विकलांगता वाले 45 व्यक्ति भी शामिल हैं, जिनमें 12 अस्थि विकलांग, 08 दृष्टिबाधित, 16 श्रवण बाधित और 09 बहु विकलांगता वाले हैं.सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 16 जून, 2024 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए कुल 9,92,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,83,213 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कुल 14,627 उम्मीदवार लिखित (मुख्य) परीक्षा में उपस्थित होने के लिए योग्य हुए, जो सितंबर, 2024 में आयोजित की गई थी. इनमें से 2,845 उम्मीदवार परीक्षा के व्यक्तित्व परीक्षण के लिए चुने गए. अंततः, कुल 1009 उम्मीदवारों (725 पुरुष और 284 महिलाएं) को विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा अनुशंसित किया गया है.परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bulandshahr-daughter-in-law-with-her-lover-killed-father-in-law-seeing-objectionable-position-ann-2930091″><strong>बहु ने प्रेमी संग मिलकर ससुर को उतारा मौत के घाट, आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद की हत्या</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Pahalgam Attack: पुलिस की ड्रेस में आए आतंकी, ‘नाम पूछा और मार दी गोली’, पढ़ें 10 बड़ी बातें
शक्ति दुबे ने UPSC में कैसे हासिल की पहली रैंक? मां प्रेमा दुबे ने बताई राज की बात
