<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Govt Felicitated Tania Sachdev:</strong> दिल्ली सरकार ने देश की दिग्गज शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव को रविवार (04 जनवरी) को सम्मानित किया. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आप सरकार दिल्ली में उभरती खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है. तानिया सचदेव ने पिछले साल दिसंबर में दिल्ली सरकार की ओर से उनकी उपलब्धियों को मान्यता न दिए जाने पर सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जताई थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”आज दिल्ली सरकार ने तानिया सचदेव को सम्मानित किया. वो 45वें शतरंज ओलंपियाड 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम की एक प्रमुख सदस्य हैं. उन्होंने दिल्ली सरकार के स्कूलों के हमारे कुछ युवा और भावी शतरंज चैंपियनों के साथ शतरंज भी खेला.” </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Today, the Delhi Government felicitated <a href=”https://twitter.com/TaniaSachdev?ref_src=twsrc%5Etfw”>@TaniaSachdev</a>, a proud Delhiite and a key member of the Indian team that clinched Gold at the 45th Chess Olympiad 2024. She also played chess with some of our young and upcoming chess champions from Delhi Govt schools! <br /><br />When we embark on a… <a href=”https://t.co/IZsxsi0cmh”>pic.twitter.com/IZsxsi0cmh</a></p>
— Atishi (@AtishiAAP) <a href=”https://twitter.com/AtishiAAP/status/1875512148786381115?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 4, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली के युवाओं के लिए तानिया प्रेरणा हैं- आतिशी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे लिखा, ”जब हम किसी भी क्षेत्र में यात्रा पर निकलते हैं, तो हम रोल मॉडल की तलाश करते हैं. दिल्ली के युवा चैंपियंस के लिए, तानिया वह प्रेरणा हैं. आज का अभिनंदन सिर्फ उनके सम्मान के बारे में नहीं है. यह छात्रों, विशेषकर युवा लड़कियों को उनके नक्शेकदम पर चलने और गोल्ड मेडल का लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित करने के बारे में भी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आप सरकार खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिबद्ध-आतिशी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> ने ये भी कहा कि आप सरकार दिल्ली में उभरती खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, ”अकेले 2024-25 में, 2,000 से अधिक छात्रों ने शतरंज टूर्नामेंट में भाग लिया, जबकि 65 छात्रों ने छत्रसाल स्टेडियम में विशेष शतरंज प्रशिक्षण प्राप्त किया. कैश प्रोत्साहन और मिशन उत्कृष्टता जैसी योजनाओं के माध्यम से, हमने विभिन्न खेलों में एथलीटों को सशक्त बनाने के लिए 2018 से 98 करोड़ रुपये का खर्च किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली की युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करने और शतरंज चैंपियंस की अगली पीढ़ी को बढ़ावा देने में तानिया सचदेव के निरंतर समर्थन की आशा करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”दिल्लीवासियों को नई मेट्रो लाइन की मिलेगी सौगात, रिठाला से कुंडली मेट्रो कॉरिडोर का भी होगा शिलान्यास” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/atishi-delhi-cm-on-foundation-stone-laid-for-rithala-to-kundli-metro-corridor-rrts-on-5th-january-ann-2856241″ target=”_self”>दिल्लीवासियों को नई मेट्रो लाइन की मिलेगी सौगात, रिठाला से कुंडली मेट्रो कॉरिडोर का भी होगा शिलान्यास</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Govt Felicitated Tania Sachdev:</strong> दिल्ली सरकार ने देश की दिग्गज शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव को रविवार (04 जनवरी) को सम्मानित किया. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आप सरकार दिल्ली में उभरती खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है. तानिया सचदेव ने पिछले साल दिसंबर में दिल्ली सरकार की ओर से उनकी उपलब्धियों को मान्यता न दिए जाने पर सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जताई थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”आज दिल्ली सरकार ने तानिया सचदेव को सम्मानित किया. वो 45वें शतरंज ओलंपियाड 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम की एक प्रमुख सदस्य हैं. उन्होंने दिल्ली सरकार के स्कूलों के हमारे कुछ युवा और भावी शतरंज चैंपियनों के साथ शतरंज भी खेला.” </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Today, the Delhi Government felicitated <a href=”https://twitter.com/TaniaSachdev?ref_src=twsrc%5Etfw”>@TaniaSachdev</a>, a proud Delhiite and a key member of the Indian team that clinched Gold at the 45th Chess Olympiad 2024. She also played chess with some of our young and upcoming chess champions from Delhi Govt schools! <br /><br />When we embark on a… <a href=”https://t.co/IZsxsi0cmh”>pic.twitter.com/IZsxsi0cmh</a></p>
— Atishi (@AtishiAAP) <a href=”https://twitter.com/AtishiAAP/status/1875512148786381115?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 4, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली के युवाओं के लिए तानिया प्रेरणा हैं- आतिशी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे लिखा, ”जब हम किसी भी क्षेत्र में यात्रा पर निकलते हैं, तो हम रोल मॉडल की तलाश करते हैं. दिल्ली के युवा चैंपियंस के लिए, तानिया वह प्रेरणा हैं. आज का अभिनंदन सिर्फ उनके सम्मान के बारे में नहीं है. यह छात्रों, विशेषकर युवा लड़कियों को उनके नक्शेकदम पर चलने और गोल्ड मेडल का लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित करने के बारे में भी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आप सरकार खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिबद्ध-आतिशी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> ने ये भी कहा कि आप सरकार दिल्ली में उभरती खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, ”अकेले 2024-25 में, 2,000 से अधिक छात्रों ने शतरंज टूर्नामेंट में भाग लिया, जबकि 65 छात्रों ने छत्रसाल स्टेडियम में विशेष शतरंज प्रशिक्षण प्राप्त किया. कैश प्रोत्साहन और मिशन उत्कृष्टता जैसी योजनाओं के माध्यम से, हमने विभिन्न खेलों में एथलीटों को सशक्त बनाने के लिए 2018 से 98 करोड़ रुपये का खर्च किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली की युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करने और शतरंज चैंपियंस की अगली पीढ़ी को बढ़ावा देने में तानिया सचदेव के निरंतर समर्थन की आशा करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”दिल्लीवासियों को नई मेट्रो लाइन की मिलेगी सौगात, रिठाला से कुंडली मेट्रो कॉरिडोर का भी होगा शिलान्यास” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/atishi-delhi-cm-on-foundation-stone-laid-for-rithala-to-kundli-metro-corridor-rrts-on-5th-january-ann-2856241″ target=”_self”>दिल्लीवासियों को नई मेट्रो लाइन की मिलेगी सौगात, रिठाला से कुंडली मेट्रो कॉरिडोर का भी होगा शिलान्यास</a></strong></p> दिल्ली NCR BJP विधायक ने जताई अपनी हत्या की आशंका तो अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ा दावा, जानें क्या कहा