यूपी आर्थोप्लास्टी सोसायटी द्वारा लखनऊ में 2 दिवसीय आर्थोप्लास्टी कोर्स का 21 दिसंबर से आयोजन किया जा रहा है। 22 दिसंबर तक चलने वाले इस कोर्स में भारत, नेपाल,मलेशिया, फिलीपींस समेत अन्य देशों से करीब 300 डॉक्टर प्रशिक्षण लेने लखनऊ पहुंचेंगे। ये जानकारी यूपी आर्थोप्लास्टी सोसायटी के चेयरमैन डॉ. अमल शंकर प्रसाद ने दी है। उन्होंने बताया कि कोर्स के दौरान डॉक्टरों को ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के क्षेत्र में नवीन तकनीक की जानकारी दी जाएगी। इतना ही नहीं इसकी सर्जरी के लिए डॉक्टरों को प्रशिक्षित करते हैं। उनकी सोसाइटी इस दिशा में कई दशक से काम कर रही है। यहां तक कि कोविड में भी इस कोर्स को ऑनलाइन चलाया गया था। इस बार जर्मनी से डॉ. पुष्कर भिडे कोर्स में शामिल होंगे, जो ज्वाइंट रिप्लेसमेंट कोर्स के लिए चुने गए सर्जनों के लिए फेलोशिप प्रशिक्षण का नेतृत्व करेंगे। घुटने का कभी नहीं होता ट्रांसप्लांट, होती है रिपेरिंग यूपी आर्थोप्लास्टी सोसायटी के चेयरमैन डॉ. अमल शंकर प्रसाद ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का घुटना खराब हो जाता है, तो डॉक्टर उसको घुटना प्रत्यारोपण (ट्रांसप्लांट) की सलाह देते हैं, लोग भी यही समझते हैं कि उनका घुटना प्रत्यारोपण (नी-ट्रांसप्लांट) होना है, लेकिन असल में घुटना ट्रांसप्लांट नहीं होता है, बल्कि घुटने को रिपेयर किया जाता है। उन्होंने बताया कि जिस तरह खराब दांतों को ठीक करने के लिए उसके ऊपर कैपिंग की जाती है, ठीक उसी तरह घुटनों पर भी कैपिंग की जाती है। शुरुआत में स्टील, बाद में टाइटेनियम और अब सिरेमिक धातु की कैप लगाई जाती है। इसी को नी-ट्रांसप्लांट कहा जाता है, जबकि सही शब्द नी रिपेयरिंग है, लेकिन आम लोगों में नी ट्रांसप्लांट यानी घुटना प्रत्यारोपण ही प्रचलन में है। अटल जी के घुटना प्रत्योरोपण के समय OT में थे मौजूद डॉ.अमल शंकर प्रसाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के घुटना प्रत्यारोपण के समय पीएमओ की तरफ से ऑब्जर्वर के तौर पर तैनात किये गये थे। जब अटल जी की सर्जरी हो रही थी, तब वह OT में ही मौजूद थे। यूपी आर्थोप्लास्टी सोसायटी द्वारा लखनऊ में 2 दिवसीय आर्थोप्लास्टी कोर्स का 21 दिसंबर से आयोजन किया जा रहा है। 22 दिसंबर तक चलने वाले इस कोर्स में भारत, नेपाल,मलेशिया, फिलीपींस समेत अन्य देशों से करीब 300 डॉक्टर प्रशिक्षण लेने लखनऊ पहुंचेंगे। ये जानकारी यूपी आर्थोप्लास्टी सोसायटी के चेयरमैन डॉ. अमल शंकर प्रसाद ने दी है। उन्होंने बताया कि कोर्स के दौरान डॉक्टरों को ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के क्षेत्र में नवीन तकनीक की जानकारी दी जाएगी। इतना ही नहीं इसकी सर्जरी के लिए डॉक्टरों को प्रशिक्षित करते हैं। उनकी सोसाइटी इस दिशा में कई दशक से काम कर रही है। यहां तक कि कोविड में भी इस कोर्स को ऑनलाइन चलाया गया था। इस बार जर्मनी से डॉ. पुष्कर भिडे कोर्स में शामिल होंगे, जो ज्वाइंट रिप्लेसमेंट कोर्स के लिए चुने गए सर्जनों के लिए फेलोशिप प्रशिक्षण का नेतृत्व करेंगे। घुटने का कभी नहीं होता ट्रांसप्लांट, होती है रिपेरिंग यूपी आर्थोप्लास्टी सोसायटी के चेयरमैन डॉ. अमल शंकर प्रसाद ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का घुटना खराब हो जाता है, तो डॉक्टर उसको घुटना प्रत्यारोपण (ट्रांसप्लांट) की सलाह देते हैं, लोग भी यही समझते हैं कि उनका घुटना प्रत्यारोपण (नी-ट्रांसप्लांट) होना है, लेकिन असल में घुटना ट्रांसप्लांट नहीं होता है, बल्कि घुटने को रिपेयर किया जाता है। उन्होंने बताया कि जिस तरह खराब दांतों को ठीक करने के लिए उसके ऊपर कैपिंग की जाती है, ठीक उसी तरह घुटनों पर भी कैपिंग की जाती है। शुरुआत में स्टील, बाद में टाइटेनियम और अब सिरेमिक धातु की कैप लगाई जाती है। इसी को नी-ट्रांसप्लांट कहा जाता है, जबकि सही शब्द नी रिपेयरिंग है, लेकिन आम लोगों में नी ट्रांसप्लांट यानी घुटना प्रत्यारोपण ही प्रचलन में है। अटल जी के घुटना प्रत्योरोपण के समय OT में थे मौजूद डॉ.अमल शंकर प्रसाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के घुटना प्रत्यारोपण के समय पीएमओ की तरफ से ऑब्जर्वर के तौर पर तैनात किये गये थे। जब अटल जी की सर्जरी हो रही थी, तब वह OT में ही मौजूद थे। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
शिक्षाधिकारी 6 प्रतिशत लेने पर अड़े …:ठेकेदार बोला, प्लीज 4 परसेंट पर मैनेज करिए … डीएम साहब का अलग, एओ को अलग …
शिक्षाधिकारी 6 प्रतिशत लेने पर अड़े …:ठेकेदार बोला, प्लीज 4 परसेंट पर मैनेज करिए … डीएम साहब का अलग, एओ को अलग … शिक्षा विभाग के एक अधिकारी और ठेकेदार के बीच लेनदेन की बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में बोला जा रहा है कि मैं तो बीएसए हूं न…। ठेकेदार, शिक्षाधिकारी को चार प्रतिशत कमीशन देने की बात कह रहा है जबकि शिक्षाधिकारी छह प्रतिशत लेने पर अड़ा हुआ है। शिक्षाधिकारी कहता है कि आपके काम के लिए मैं डीएम के सामने गिड़गिड़ाया हूं। उनसे कमिटमेंट किया गया है तब काम हुआ है। ऐसे थोड़े न काम हुआ है। उनको भी देना है। ठेकेदार गिड़गिड़ाता है सर प्लीज चार परसेंट पर मैनेज कर लिजिए। शिक्षाधिकारी कहता है कि इसमें डीएम को भी समझना है। ईओ वाला आप देखिएगा। अंत में कमीशन देने के बाद पैसे का भुगतान हो जाता है। बातचीत के दौरान अधिकारी को मोबाइल भी देने का खुलासा होता है। अधिकारी भी इसे स्वीकार कर रहा है। हालांकि दैनिक भास्कर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। बातचीत का हूबहू अंश … ठेकेदार : हलो, सर नमस्ते। शिक्षाधिकारी : हां नमस्ते। ठेकेदार : सर दो मिनट इत्मिनान से टाइम है न बात करने के लिए। शिक्षाधिकारी : हां – हां बताइए मैं गाड़ी में बैठा हूं। ठेकेदार : सर मैं ये कह रहा था कि सैंतीस लाख का बिल पहले था। शिक्षाधिकारी : हां थर्टी सेवन। ठेकेदार : उसके बाद दो करोड़ तीन लाख का ये हो गया। शिक्षाधिकारी : हूं … ठेकेदार : टोटल हो गया सर दो करोड़ चालीस लाख रुपया। इसके बाद इसमें 18 प्रतिशत जीएसटी हो गया। आप तो जानि ही रहे हैं कि जीएसटी में कहां से पेमेंट देगा कोई। तो घटाने के बाद सर दो करोड़ तीन लाख के आस-पास हो रहा है। इसमें एओ साहब वाला भी जोड़कर आप ही को देना है … शिक्षाधिकारी : नहीं हमको नहीं उसको दे दीजिएगा, मोहसिन को। ठेकेदार : तो मोहसिन को दे देंगे सर। शिक्षाधिकारी : हां चाहें जिसको दे दीजिए, चाहें डायरेक्ट दे दीजिए ठेकेदार : ठीक है जैसी आपकी इच्छा हो। शिक्षाधिकारी : हमको, मेरा और डीएम का… ठेकेदार : आपका और डीएम साहब का … तो सर इसमें कितना देना है आपको और डीएम साहब को। शिक्षाधिकारी : कितना करते हैं आप … ठेकेदार : सर आपको तो हम तीन देते हैं … शिक्षाधिकारी : छै … ठेकेदार : मतलब कितना परसेंट दे दें आपको शिक्षाधिकारी : छह ठेकेदार : सर छह परसेंट आपको देंगे तो एओ तीन परसेंट मांग रहे हैं। वो साइने नहीं करेंगे तो ये कइसे होगा। शिक्षाधिकारी : तो उनको आप देखिए। ठेकेदार : सर पचास लाख अइसे ही कट गया है तो कैसे मैनेज होगा ये। शिक्षाधिकारी : अरे, आपके लिए कितना हाथ – पैर जोड़ा गया है उसको आप एकदम भूल जा रहे हैं क्या। ठेकेदार : याद है मेरे को सर … तो हम इ कह रहे थे सर कि कोई रास्ता निकालिए कि रत्नेश को दे दूं वहीं आपको घर पे दे दे। शिक्षाधिकारी :: बता दिया हूं, रत्नेश को मैं बता दिया हूं वो सारी चीज। ठेकेदार : सर आप तो उसको पंद्रह-सोलह लाख बताए हैं। शिक्षाधिकारी : हां हम पूरा जोडकर … जीएसटी नहीं काटे थे। ठेकेदार : सर जीएसटी तो काटना पड़ेगा। शिक्षाधिकारी : तो काटिए … चलिए चलिए, आप मेरे से बात करते होंगे तो लगता होगा कि कोई आदमी बात कर रहा होगा। ठेकेदार : सर मोटा – मोटी दो करोड़ रुपया हो रहा है जीएसटी हटाने के बाद। तो दो करोड़ में कितना परसेंट दे दूं आपको। आप बता दीजिए कि चक्कर खत्म करूं। अब टाइम नहीं है। शिक्षाधिकारी : छै… छै ठेकेदार : छह परसेंट कैसे होगा सर। आप बताइये कहां से दूं। शिक्षाधिकारी :्र: यही आप हमेशा करते रहे हैं। ठेकेदार : जो आपको देते आ रहे हैं वो ले लिजिए न आप। शिक्षाधिकारी : वहीं तो देते आए हैं आप। ठेकेदार : चार ही दिया हूं न। हाईएस्ट चार दिया हूं। शिक्षाधिकारी :: बिल्कुल गलत… बिलकुल गलत कह रहे हैं, बिलकुल गलत कह रहे हैं। ठेकेदार : होता तो हमको देने में क्या दिक्कत है बताइये। शिक्षाधिकारी : अब हम तो नहीं जानते हैं। ठेकेदार : हमको आपसे क्या दिक्कत है। आपसे तो हमको कोई दिक्कत नहीं है। शिक्षाधिकारी : हां तो ठीक है जो मैं कह रहा हूं कह रहा हूं। ठेकेदार : सर ज्यादा नहीं हो रहा है। छह परसेंट देंगे तो बारह लाख कहां से मैनेज करेंगे। एओ साहब अलग तानाबाना कर रहे हैं। शिक्षाधिकारी : हम एओ हैं। हम तो बीएसए हैं न। हमारा और डीएम साहब का और एओ का एक ही औकात में कर दिए क्या। डीएम साहब से अइसे ही सइनिया हो जा रहा है। कुछ कमिटमेंट किया गया है न। ठेकेदार : सर चार पर मैनेज कर लिजिए … शिक्षाधिकारी : बिल्कुल नहीं हो पाएगा। ठेकेदार : सर प्लीज सर समझने की कोशिश करिए सर। शिक्षाधिकारी : अब मैं जो कह रहा हूं न वहीं आप करिए। नहीं तो ठीक है आपकी जो मर्जी है। ठेकेदार : थोड़ा मैनेज कर लिजिए। खुश होकर बोलिए न, काहे नाराज हो रहे हैं। शिक्षाधिकारी : इससे बड़ी जुबान क्या होगी। अरे महाराज, हम लोग मर्द आदमी हैं, हम जो कहते हैं कह देते हैं। करिए मत करिए। ठेकेदार : नहीं करने से चीजें शॉर्ट आउट नहीं न हो जाएगी सर। शिक्षाधिकारी : जितना मैं हेल्प किया हूं न इतना कहीं नहीं। एक बार देख लिजिएगा, ठीक है न। कहीं भी किसी से आजमा लिजिएगा। ठेकेदार : सर आज पांच तारीख हो गया। पीडीए भी फेल हो जाएगा तो गड़बड़ा जाएगा न। शिक्षाधिकारी : मैं आपसे क्या कहा। एक लाइन का सवाल, मेरे जितना कोई हेल्प किया होगा न तो उससे तुलना कर लिजिएगा मेरी। इसके बाद भी आप लोग वो कर रहे हैं। ठेकेदार : नहीं नहीं सर कोई नहीं किया। शिक्षाधिकारी : आपको तो और बढ़ चढ़कर करना चाहिए जी। अरे सर आपने इतना कर दिया हमारे लिए। हमारे लिए गिड़गिड़ाए आप। आपके लिए क्यों गिड़गिड़ाउंगा मैं। आप क्या थे। ठेकेदार : सर मेरा पांच लाख नुकसान भी हो गया। शिक्षाधिकारी : ये तो लेप्स होना ही था न। मैं आपके लिए गिड़गिड़ाया हूं डीएम के सामने। वइसे थोड़े न हो पाया है। हाथ पैर जोड़ा गया है। ठेकेदार : सर 31 को पीपीए बना था। शिक्षाधिकारी : बाकी आपको जो उचित समझिए, हमें कोई वो नहीं है। ठेकेदार : सर मान लिजिए कि अभी तीन बजे तक हो जाएगा तो रत्नेश कहां मिलेगा, घर पे कि कहां पे। शिक्षाधिकारी : घर पे। ठेकेदार : तो घर पे आप पहुंचेंगे तो आज भेजवा देंगे बैंक। शिक्षाधिकारी : हूं वो तो भेजाई जाएगा। ठेकेदार : तो ठीक है सर मैं बात करके बताता हूं रत्नेश से। लेकिन थोड़ा जानते हैं सर उसी में थोड़ा देख लिजिएगा। चार ओर तक हम करा देंगे। शिक्षाधिकारी : देखिए कोई मतलब नहीं है मेरे लिए। मेरे से बात करके लगा नहीं कि किस तरह से जुबान रखते हैं अपनी। आप उसमें काट छांट कर रहे हैं, तो आप अपनी अहमियत खो रहे हैं। ठेकेदार : सर थोड़ा चार पर करा दीजिए। समझने की कोशिश करिए सर। शिक्षाधिकारी : देखिए मैं उससे ज्यादे नहीं कहूंगा, ठीक है आप जितना मतलब उस तरह से करते हैं महराज। आप समझ नहीं पा रहे। हमको अभी जान ही नहीं पाए आप। ठेकेदार : अच्छा अब इ बताइए, आप एक बार कहे तो मोबाइल के लिए। आप एक बार आए मैं आपकी बात नहीं रखा। चलकर जबरदस्ती आपको दिलवाया। आप नहीं ले रहे थे। शिक्षाधिकारी : क्या महाराज। क्या करके किए, किस तरह से किए, क्या बताया जाए। खुद आप अपना परीक्षण कर लिजिएगा और मेरा भी कर लिजिएगा। अब इससे ज्यादे मैं कुछ नहीं कहूंगा सर। ठेकेदार : देख लीजिएगा, बड़े भाई हैं, गांव के जिले के हैं कम से कम। शिक्षाधिकारी : नहीं बिल्कुल नहीं हैं। आपने उसका सम्मान ही नहीं रख पाया। ………………………….. स्टिंग से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… यूपी में मरीजों का सौदा:प्राइवेट अस्पताल मरीज लाने पर 30% तक दे रहे कमीशन, एडवांस पर 50% का ऑफर मरीज लेकर आइए, जितना बिल बनेगा उसका 30% तक कर देंगे। मरीज जितना एडवांस जमा करेगा, आपका 50% कमीशन आपको तुरंत दे देंगे। जैसे 10 हजार मरीज ने जमा किए, तो 5 हजार आपको तुरंत मिल जाएंगे। ये ऑफर राजधानी लखनऊ के एक हॉस्पिटल में दिया जा रहा। यूपी के कई प्राइवेट अस्पताल मरीज लाने के लिए एंबुलेंस सेवा देने वालों से खुलेआम सौदा करते हैं। पढ़िए पूरी खबर लखनऊ के नामी अस्पतालों में खून बेचते हैं डॉक्टर:1 हजार में खरीदकर 8 हजार में बेच रहे, सिंडिकेट के पीछे और कौन लखनऊ में खून का काला कारोबार चल रहा है। दैनिक भास्कर के स्टिंग में खून के अवैध कारोबार के खुलासे के बाद बड़ा सवाल था कि आखिर ये कारोबार कहां से और कैसे चल रहा है? इसके पीछे और कौन-कौन लोग हैं? अवैध रूप से खून हमें गोयल अस्पताल और ब्लड बैंक से मिला था। यहां के एक कर्मचारी ने हिडेन कैमरे पर पूरी सच्चाई खोलकर रख दी। पढ़िए पूरी खबर
Bihar Business Connect: बिहार में अब दिल खोलकर निवेश करेगा अडानी ग्रुप, कई क्षेत्रों में होगा 28,000 करोड़ इन्वेस्ट
Bihar Business Connect: बिहार में अब दिल खोलकर निवेश करेगा अडानी ग्रुप, कई क्षेत्रों में होगा 28,000 करोड़ इन्वेस्ट <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Business Connect 2024:</strong> उद्योगपति गौतम अडानी की अगुवाई वाला अडानी समूह बिहार में अत्याधुनिक बिजली घर स्थापित करने के साथ सीमेंट उत्पादन क्षमता बढ़ाने, खाद्य प्रसंस्करण और लॉजिस्टिक क्षेत्र में करीब 28,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. अडानी एंटरप्राइजेज लि. के निदेशक प्रणव अडानी ने यहां वैश्विक निवेशक सम्मेलन‘ बिहार बिजनेस कनेक्ट’ को संबोधित करते हुए यह घोषणा की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिहार में कारोबार को आगे बढ़ाने की रणनीति पर काम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अडानी समूह बिहार में कारोबार को आगे बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रहा है. समूह एक तरफ अपने मुख्य कारोबार का विस्तार कर रहा है, जबकि दूसरी तरफ उसे नये अवसरों की तलाश भी है. प्रणव अडाणी ने कहा, ‘‘हम बिहार के ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के रास्ते भी तलाश रहे हैं. हमारी योजना अत्याधुनिक बिजलीघर स्थापित करने की है. इसके लिए हम लगभग 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे.’’ उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में मौजूद सीमेंट कारखानों को विभिन्न चरणों में 2,500 करोड़ रुपये के निवेश से एक करोड़ टन सालाना क्षमता तक बढ़ाया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रणव अडानी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि इस परियोजना के क्रियान्वयन-पूर्व चरण में करीब 12,000 नौकरियां सृजित होंगी, जबकि परिचालन शुरू होने पर लगभग 1,500 कुशल रोजगार पैदा होंगे.’’ हालांकि उन्होंने प्रस्तावित बिजलीघर की क्षमता और उसकी जगह के बारे में जानकारी नहीं दी, लेकिन ‘अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल प्लांट’ यानी अत्याधुनिक बिजलीघर 1,980 मेगावाट क्षमता के हो सकते हैं. ये संयंत्र बिजली उत्पादन करने के लिए कोयले का इस्तेमाल करते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बिहार में वर्तमान में बिजली उत्पादन क्षमता की कमी है. इसकी क्षमता 6,400 मेगावाट है जबकि मांग 8,000 मेगावाट से अधिक है. ऐसे में प्रस्तावित संयंत्र न केवल राज्य में बिजली की मांग और आपूर्ति के अंतर को पाटने में मदद करेगा बल्कि पड़ोसी राज्यों को भी बिजली की आपूर्ति करेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रणव अडानी ने कहा, ‘‘बिहार में हमने तीन क्षेत्रों- लॉजिस्टिक, गैस वितरण और कृषि लॉजिस्टिक क्षेत्रों में पहले ही करीब 850 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है। हम अब इन क्षेत्रों में 2,300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने जा रहे हैं। यह निवेश हमारी ‘वेयरहाउसिंग’ और रखरखाव क्षमता को बढ़ाएगा और इलेक्ट्रिक वाहन, शहरों में गैस वितरण(सीजीडी) और कम्प्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) क्षेत्र में हमारी उपस्थिति बढ़ाएगा। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 27,000 अतिरिक्त रोजगार अवसर पैदा होंगे.’’</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीवान, गोपालगंज, वैशाली, सारण और समस्तीपुर में होगा निवेश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा अडानी समूह बिहार में गति शक्ति रेलवे टर्मिनल, आईसीडी (अंतर्देशीय कंटेनर डिपो) और औद्योगिक वेयरहाउसिंग पार्क जैसे रणनीतिक बुनियादी ढांचे के विकास में भी लगभग 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘हम स्मार्ट मीटर विनिर्माण में भी निवेश कर रहे हैं. बिहार पारंपरिक बिजली मीटर से स्मार्ट मीटर की ओर बढ़ रहा है. इसलिए हम पांच शहरों सीवान, गोपालगंज, वैशाली, सारण और समस्तीपुर में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए 28 लाख से अधिक इकाइयों का विनिर्माण और उसे लगाने को लेकर 2,100 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इससे इस क्षेत्र में कम-से-कम 4,000 स्थानीय नौकरियां सृजित होंगी.’’</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/motihari-police-disclosure-murder-case-property-dealer-friend-killed-his-friend-ann-2846621″>दोस्त ने ही कर दी हत्या, प्रॉपटी के कारोबार में करोड़ों रुपये हड़पने की थी साजिश, मोतिहारी पुलिस का खुलासा</a></strong></p>
ताजमहल के गुंबद पर महिला ने लहराया ‘भगवा झंडा’, चढ़ाया गंगाजल, गिरफ्तार
ताजमहल के गुंबद पर महिला ने लहराया ‘भगवा झंडा’, चढ़ाया गंगाजल, गिरफ्तार <p style=”text-align: justify;”><strong>Taj Mahal Latest News:</strong> ताजमहल को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है. ताजमहल है या तेजोमहालय इसको लेकर दावे किए जा रहे हैं. हिंदूवादी संगठन ताजमहल को भगवान शिव का मंदिर मानते हैं और तेजो महालय कहते हैं. ताजमहल पर हिंदूवादी संगठन की गतिविधि हो रही है. कभी ताजमहल पर गंगाजल चढ़ाने का दावा किया जाता है तो कभी कांवड़ चढ़ाने की कोशिश होती है और अब ताजमहल पर भगवा झंडा फहराया गया है, जिसके वीडियो वायरल हो रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वीडियो वायरल होने के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा ने दावा किया है कि ताजमहल पर झंडा फहराने वाली महिला संगठन की पदाधिकारी है और हम इसे तेजो महालय मानते हैं. दो दिन पूर्व भी दो युवकों ने ताजमहल के अंदर जल चढ़ाया था और दोनों युवक अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी बताए गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महिला ने ताजमहल पर फहराया झंडा </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आज फिर से ताजमहल को लेकर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ताजमहल पर खड़े होकर भगवा झंडा फहरा रही है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि महिला ताजमहल परिसर में प्रवेश करती है और पर्यटकों के बीच से होकर चलते हुए ताजमहल इमारत तक पहुंच जाती है और झंडा फहरा दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ताजमहल या तेजो महालय का विवाद लगातार सामने आ रहे हैं. हिंदूवादी संगठन अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से बताया गया है कि ताजमहल पर भगवा झंडा फहराने वाली महिला मीरा राठौर है और अखिल भारत हिंदू महासभा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने क्या बताया?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ताजमहल को देखने के लिए रोजाना बड़ी संख्या पर्यटक आते हैं और ताजमहल का दीदार करते हैं पर इन दिनों ताजमहल को लेकर नई-नई चर्चाएं सामने आ रही है. अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष युवा ब्रजेश भदौरिया ने बताया कि यह वही महिला है जो कुछ दिन पहले कांवड़ लेकर ताजमहल पर पहुंची थी और कांवड़ चढ़ाना चाहती थी पर प्रशासन ने राजेश्वर मंदिर पर कांवड़ को चढ़ावा दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उस कांवड़ में से मीरा राठौर ने गंगाजल बचा लिया था उसे बोतल में भर कर ताजमहल पहुंची थी. गंगाजल से अभिषेक किया है आई सनातन धर्म का जो गौरव है भगवा झंडा को मुख्य गुंबद पर फहराया है. श्रावण माह चल रहा है और चारों ओर शिव जी का अभिषेक चल रहा है इसी कड़ी में यह कार्यक्रम किया गया है. मीरा राठौर को गिरफ्तार कर लिए गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”मेरठ के चर्चित ट्रिपल मर्डर केस में 10 हत्यारों को उम्रकैद, 16 साल पहले हुई थी हत्या” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/meerut-2008-triple-murder-case-10-accused-sentenced-to-life-imprisonment-50-thousand-fine-2754211″ target=”_self”>मेरठ के चर्चित ट्रिपल मर्डर केस में 10 हत्यारों को उम्रकैद, 16 साल पहले हुई थी हत्या</a></strong></p>