जालंधर| जवाहर गार्डन, जालंधर कैंट में योग दिवस पर योग प्रशिक्षित आचार्य रजनीश कुमार ने सहयोगी टीचर्स प्रियव्रत शास्त्री, नरेन्द्र भगत, सुनैना अरोड़ा, अमरजीत कोमल, कार्तिक, यशिका, नवजोत कोमल, जैसमीन के साथ योग करवाया। आचार्य रजनीश ने ग्रीवा चालन, स्कंध खिंचाव, स्कंध चक्र, कटि संचालन, घुटना संचालन, ताड़आसन, वृक्षासन का अभ्यास करवाया। यहां कैंटोनमेंट बोर्ड के ऑफिस सुपरिटेंडेंट राजेश अटवाल, पंकज सरीन, रवि कांत, सुरजीत राम, सुनील कुमार, डॉ. माधवी, शाम सुंदर व अन्य लोग उपस्थित थे। जालंधर| जवाहर गार्डन, जालंधर कैंट में योग दिवस पर योग प्रशिक्षित आचार्य रजनीश कुमार ने सहयोगी टीचर्स प्रियव्रत शास्त्री, नरेन्द्र भगत, सुनैना अरोड़ा, अमरजीत कोमल, कार्तिक, यशिका, नवजोत कोमल, जैसमीन के साथ योग करवाया। आचार्य रजनीश ने ग्रीवा चालन, स्कंध खिंचाव, स्कंध चक्र, कटि संचालन, घुटना संचालन, ताड़आसन, वृक्षासन का अभ्यास करवाया। यहां कैंटोनमेंट बोर्ड के ऑफिस सुपरिटेंडेंट राजेश अटवाल, पंकज सरीन, रवि कांत, सुरजीत राम, सुनील कुमार, डॉ. माधवी, शाम सुंदर व अन्य लोग उपस्थित थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
कपूरथला में चलती ट्रेन से गिरा फौजी:GRP ने में पहुंचाया अस्पताल, हालत गंभीर होने पर अमृतसर रेफर, यूपी का निवासी
कपूरथला में चलती ट्रेन से गिरा फौजी:GRP ने में पहुंचाया अस्पताल, हालत गंभीर होने पर अमृतसर रेफर, यूपी का निवासी कपूरथला में रेलवे स्टेशन पर सरबत दा भला ट्रेन से उतरने समय एक फौजी नीचे गिर गया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्टेशन पर मौजूद जीआरपी की टीम ने तुरंत घायल फौजी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होने पर अमृतसर के गुरु नानक मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। घायल फौजी की पहचान मुकेश कुमार पुत्र राम चंद्र मिश्रा निवासी सिकंदरापुर जिला हमीरपुर यूपी के तौर पर हुई है। जो ओल्ड कैंट कपूरथला में तैनात है। जीआरपी प्रभारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि एएसआई शकील मोहम्मद व अन्य टीम सदस्यों के साथ रेलवे स्टेशन पर थे। दोपहर करीब 2 बजे नई दिल्ली से लोहिया खास तक जाने वाली सरबत दा भला ट्रेन पहुंची। ट्रेन अभी रुकने ही वाली थी कि तभी उसमें से एक फौजी चलती ट्रेन से उतरने लगा। तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह मुंह के बल प्लेटफॉर्म पर गिर गया। जिस कारण वह गंभीर घायल हो गया।
माता इच्छापूर्ति चिंतपूर्णी मंदिर में गोवर्धन पूजा, भंडारा आज
माता इच्छापूर्ति चिंतपूर्णी मंदिर में गोवर्धन पूजा, भंडारा आज भास्कर न्यूज | बठिंडा दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट के उपलक्ष्य में मंदिरों में लंगर का आयोजन किया जाता है। इस बार दीपावली पर्व दो दिनों होने के कारण गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट 2 नवंबर को यानी आज मनाया जाएगा। इस मौके पर शहर की विभिन्न धार्मिक एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा मंदिरों पूजा-अर्चना एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। श्री महावीर संकीर्तन मंडल की ओर से बहमन दीवाना रोड़ पर स्थित श्री इच्छापूर्ति माता चिंतपूर्णी मंदिर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा शहर के अमरीक सिंह रोड स्थित श्री बठिंडा वैष्णो मंदिर, महावीर दल स्थित श्री हनुमान मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर, गणेशा बस्ती स्थित दुर्गा मंदिर के अलावा मंदिरों में भंडारे का आयोजन होगा। श्री महावीर संकीर्तन मंडल बठिंडा द्वारा गोवर्धन पूजा के अवसर पर बहमन दीवाना रोड पर विश्वास स्कूल के नजदीक स्थित माता इच्छापूर्ति चिंतपूर्णी मंदिर में मंडल प्रधान सुरेंद्र वैद्य की अध्यक्षता में गोवर्धन पूजा का आयोजन होगा तथा विशाल अन्नकूट भंडारा लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार दिवाली दो दिन होने के कारण भंडारा 2 नवंबर को लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अन्नकूट का हमारे शास्त्रों में विशेष महत्व है। श्री कृष्ण जी द्वारा गोकुल में 56 दिनों तक गोवर्धन पर्वत उठा कर गोकुल की रक्षा की, जिसके पश्चात भगवन को भोग लगाया गया था, तब से ये अन्नकूट का भंडार बनाया जाता है। लंगर में 21 तरह की सब्जियों का प्रसाद बनाया जाएगा, इनमें आलू, कद्दू, लॉकी, शिमला मिर्च, टमाटर, मूली, बैंगन, ग्वारफली, चना फली, गोभी, पत्ता गोभी, आंवला, अरवी, शक्करकंद, हरी मिर्च, तोरी आदि शामिल है।
पंजाब का पर्ल ग्रुप डायरेक्टर मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार:दूबई भागने की तैयारी में था प्रशांत; इमिग्रेशन टीम के सहयोग से पकड़ा
पंजाब का पर्ल ग्रुप डायरेक्टर मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार:दूबई भागने की तैयारी में था प्रशांत; इमिग्रेशन टीम के सहयोग से पकड़ा पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने पर्ल्स एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) मामले में सनरंजीवन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के भगोड़े निदेशक प्रशांत मांजरेकर को मुम्बई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, वह मुम्बई से दुबई भागने की तैयारी में था। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ गांव घोलूमाजरा तहसील डेराबस्सी जिला SAS नगर में पीएसीएल की संपत्तियों की अवैध बिक्री में संलिप्तता के संबंध में पुलिस स्टेशन सदर सिटी जीरा जिला फिरोजपुर में दर्ज FIR में भगौड़ा था। आरोपी को पता था कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही गांव घोलूमाजरा व अन्य स्थानों पर पीएसीएल कंपनी की किसी भी संपत्ति को बेचने आदि पर रोक लगा दी गई है। फेनोमेनल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और सनरंजीवन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों व प्रमोटरों ने अन्य लोगों की मिलीभगत से साल 2018-19 में गांव घोलूमाजरा में पीएसीएल का गठन किया था। कोर्ट की तरफ से विवादित घोषित की गई 115 बीघे भूमि पर बेला विस्टा-01 और बेला विस्टा-02 नामक दो कलेनिया विकसित की थी। आरोपी डेवलपर्स ने दोनों कॉलोनियों में लोगों को प्लॉट व मकान बेचकर भारी पैसा कमाया। जिसके कारण इन कंपनियों के प्रमोटरों को विजिलेंस ब्यूरो द्वारा उक्त मामले में जोड़ा गया। निवेशकों को पैसा वापस करने का ऐलान कर चुकी पंजाब सरकार पंजाब के मुख्यमंत्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि पीएसीएल की संपत्ति बेची जाएगी और बिक्री से प्राप्त आय उन निवेशकों को लौटाई जाएगी जिन्होंने अपनी मेहनत की कमाई कंपनी द्वारा प्रस्तावित सामूहिक निवेश योजना में लगाई थी। इसके लिए जस्टिस (रिटायर्ड) आर.एम. लोढ़ा की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि उक्त आरोपी का ट्रांजिट रिमांड ले लिया गया है और उसे पंजाब की संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले की आगे की जांच जारी है। 5.50 करोड़ निवेशकों को 60 हजार करोड़ का चूना
पर्ल ग्रुप पर आरोप है कि उन्होंने पूरे देश में करीब 5.50 करोड़ लोगों से प्रॉपर्टी में निवेश कराया। इससे करीब 60 हजार करोड़ कमाए। निवेशकों को फर्जी अलॉटमेंट लेटर थमा दिए। फिर कंपनी ने यह पैसा हड़प लिया। मान ने लोकसभा में उठाई थी आवाज
भगवंत मान पहले संगरूर से लोकसभा सांसद थे। इस दौरान उन्होंने पर्ल ग्रुप की धोखाधड़ी का मुद्दा संसद में उठाया था। अब ठगी के शिकार लोगों को उम्मीद है कि सीएम बनने के बाद भगवंत मान उनका पैसा वापस दिलाएंगे। पर्ल ग्रुप के मालिक निर्मल सिंह भंगू को जनवरी में गिरफ्तार किया गया था।