जालंधर| जवाहर गार्डन, जालंधर कैंट में योग दिवस पर योग प्रशिक्षित आचार्य रजनीश कुमार ने सहयोगी टीचर्स प्रियव्रत शास्त्री, नरेन्द्र भगत, सुनैना अरोड़ा, अमरजीत कोमल, कार्तिक, यशिका, नवजोत कोमल, जैसमीन के साथ योग करवाया। आचार्य रजनीश ने ग्रीवा चालन, स्कंध खिंचाव, स्कंध चक्र, कटि संचालन, घुटना संचालन, ताड़आसन, वृक्षासन का अभ्यास करवाया। यहां कैंटोनमेंट बोर्ड के ऑफिस सुपरिटेंडेंट राजेश अटवाल, पंकज सरीन, रवि कांत, सुरजीत राम, सुनील कुमार, डॉ. माधवी, शाम सुंदर व अन्य लोग उपस्थित थे। जालंधर| जवाहर गार्डन, जालंधर कैंट में योग दिवस पर योग प्रशिक्षित आचार्य रजनीश कुमार ने सहयोगी टीचर्स प्रियव्रत शास्त्री, नरेन्द्र भगत, सुनैना अरोड़ा, अमरजीत कोमल, कार्तिक, यशिका, नवजोत कोमल, जैसमीन के साथ योग करवाया। आचार्य रजनीश ने ग्रीवा चालन, स्कंध खिंचाव, स्कंध चक्र, कटि संचालन, घुटना संचालन, ताड़आसन, वृक्षासन का अभ्यास करवाया। यहां कैंटोनमेंट बोर्ड के ऑफिस सुपरिटेंडेंट राजेश अटवाल, पंकज सरीन, रवि कांत, सुरजीत राम, सुनील कुमार, डॉ. माधवी, शाम सुंदर व अन्य लोग उपस्थित थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
मोगा में पुलिस ने पटवारी को किया गिरफ्तार:सरकारी जमीन के फर्जी कागजात बनाकर 1 करोड़ 64 हजार रुपए ठग लिए
मोगा में पुलिस ने पटवारी को किया गिरफ्तार:सरकारी जमीन के फर्जी कागजात बनाकर 1 करोड़ 64 हजार रुपए ठग लिए मोगा पुलिस ने सरकारी पटवारी को गिरफ्तार किया है। पटवारी ने सरकारी जमीन के फर्जी कागजात बनाकर 1 करोड़ 64 हजार रुपये की ठगी की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पटवारी की पहचान नवदीप सिंह के रूप में हुई है। मामला नेशनल हाईवे के अधीन आती 6 कनाल 16 मरला सरकारी जमीन का है, जिसे नवदीप सिंह पटवारी ने नायब तहसीलदार और साथी पटवारी के जाली हस्ताक्षर करके अपनी परिचित महिला दिलकुश कुमारी के नाम पर ट्रांसफर कर दिया और जिसके बाद उस जमीन का मुआवजा 1 करोड़ 65 हजार 724 रुपये रिलीज करके उसके खाते में जमा करा दिया। मामला 2022 का है, जिसके बाद मामला प्रशासन के संज्ञान में आया और इसकी जांच की गई। जिसके बाद अब मोगा डीसी के पत्र पर धर्मकोट थाना पुलिस ने आरोपी पटवारी और उसकी परिचित महिला के खिलाफ धारा 420, 465, 467 471, 120 बी के तहत केस दर्ज कर लिया है।
लुधियाना में रेत कारोबारी पर रॉड से अटैक:अवैध खनन करने वालों ने किया हमला, कुछ दिन पहले पुलिस ने दबोचे थे
लुधियाना में रेत कारोबारी पर रॉड से अटैक:अवैध खनन करने वालों ने किया हमला, कुछ दिन पहले पुलिस ने दबोचे थे लुधियाना में मंगलवार की देर रात कोहाड़ा चौक पर रेत कारोबारी को कुछ लोगों ने घेर लिया और कार नीचे उतार जमकर पीटा। बदमाशों ने रॉडों के साथ उसकी मारपीट की। कुछ दिन पहले थाना कुमकलां की पुलिस ने अवैध रेत खनन करने वाले कुछ लोगों को पकड़ा था। उन लोगों को शक था कि शायद रेत कारोबारी ने ही उन्हें पकड़वाया है। इसी रंजिश के कारण उन लोगों ने बीती रात उस पर अटैक कर दिया। पुलिस ने पकड़े थे 3 अवैध टिप्पर चालक जानकारी देते हुए घायल रेत कारोबारी अमरदीप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले थाना कूमकलां की पुलिस ने उनके इलाके के तीन टिप्पर चालकों को अवैध रेत खनन के चलते पकड़ा था। जिसके चलते उक्त टिप्पर चालक युवकों ने सोमवार की रात उसके साथ विवाद करना शुरू कर दिया। इलाके के लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें छुड़वा दिया था। स्विफ्ट कार में आए बदमाश लेकिन, मंगलवार की रात वह फार्च्यूनर कार से अपने घर लौट रहा था। तभी कोहाड़ा चौक के पास ही एक स्विफ्ट कार में 4 से 5 युवक आए। जिन्होंने उसकी कार को ओवरटेक कर उसे बाहर निकाल लिया और रॉड से हमला करना शुरू कर दिया। हमले के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई और पारिवारिक सदस्यों को सूचित किया। जिन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती करवा मामले की सूचना थाना कूमकलां की पुलिस को दी। हालत गंभीर होने के कारण उसके परिजन उसे फोर्टिस अस्पताल लेकर जा रहे हैं।
मोगा में महिला ने फांसी लगाकर किया सुसाइड:3 साल पहले हुई थी शादी, एक बच्चे की मां, पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया
मोगा में महिला ने फांसी लगाकर किया सुसाइड:3 साल पहले हुई थी शादी, एक बच्चे की मां, पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया मोगा जिले के लोहारा में रहने वाली के महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच विवाद रहता था। जिसको लेकर महिला ने आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल में उनकी बेटी को परेशान किया जा रहा था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के पति सहित सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लड़ाई करता रहता था पति जानकारी देते हुए थाना निहाल सिंह वाला के एसआई अमर सिंह ने बताया कि धानोल के रहने वाले सतपाल सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी 28 वर्षीय बेटी मनप्रीत की शादी तीन साल पहले मोगा के गांव लोहारा में रहने वाले सरनी के साथ हुई थी। उनका एक बच्चा भी है। उन्होंने बताया कि आरोपी पति सरनी मजदूरी करता है। उन्होंने बताया कि पति घर में अक्सर लड़ाई झगड़ा करता रहता था। फोन करके घर आने की बोली थी बात परिजनों का कहना है कि कल उसका फोन आया के हम धनोला आ रहे है। हम उनका इंतजार करते रहे। फिर हमें फोन आया के आपकी बेटी को तबियत खराब हो गई। हम उसी टाइम लोहारा गांव पहुंचे, लेकिन हमें हमारी बेटी नहीं दिखी, और ना ही लड़की के ससुराल वालों ने हमसे सही तरीके से बात की। बाद में हमें पता चला बेटी अस्पताल में है। जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे, तो पता चला कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है। मामले की जांच में जुटी पुलिस फिलहाल मृतका के पिता सतपाल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति सरनी, सास मनजीत कौर और ससुर राम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।