शव यात्रा को BJP नेताओं ने बनाया अखाड़ा, विधायक और पूर्व मंत्री में हुई हाथापाई, देखें वीडियो

शव यात्रा को BJP नेताओं ने बनाया अखाड़ा, विधायक और पूर्व मंत्री में हुई हाथापाई, देखें वीडियो

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> आगरा में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सत्ताधारी पार्टी के दो नेता आमने सामने आ गए. इतना ही नहीं दोनों में हाथपाई भी हो गई, सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने दोनों को अलग कराया. बीजेपी विधायक जीएस धर्मेश और पूर्व यूपी एससीएसटी आयोग के अध्यक्ष &nbsp;डॉ. रामबाबू हरित का हाथापाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों में धक्का मुक्की होती हुई दिखाई दे रही है. दोनों ही नेता बीजेपी से जुड़े हुए है जिसमें एक वर्तमान भाजपा विधायक जीएस धर्मेश है तो दूसरे पूर्व मंत्री रामबाबू हरित हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इन दोनों नेताओं के बीच हो रही हाथपाई का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. बड़ी बात है यह कि दोनों नेताओं में शव यात्रा के निकलने के दौरान हाथपाई हुई. आगरा में 94 वर्षीय लोकतंत्र रक्षक सेनानी का सोमवार शाम को निधन हो गया था. मंगलवार सुबह लोकतंत्र रक्षक सेनानी की शव यात्रा जैसे ही उठी तो उनके परिवार की महिलाएं श्रद्धा भाव के देने की दृष्टि से अपनी साड़ी के पल्लू से जमीन को साफ करती हुई चल रही थी। लोकतंत्र रक्षक सेनानी की शव यात्रा शुरू हुई सभी लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए इसी दौरान एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसे देख सब चौंक गए.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>आगरा में बीजेपी विधायक डॉक्&zwj;टर जीएस धर्मेश और पूर्व राज्&zwj;य मंत्री डॉक्&zwj;टर रामबाबू हरित के बीच हाथापाई की घटना सामने आई है. दरअसल, लोकतंत्र सेनानी चिरंजीलाल की अंतिम यात्रा अर्जुन नगर में निकाली जा रही थी. बीजेपी विधायक ने पूर्व राज्&zwj;य मंत्री को साइड में हटने को कह दिया, इसको लेकर&hellip; <a href=”https://t.co/PFWIGAvckF”>pic.twitter.com/PFWIGAvckF</a></p>
&mdash; ABP News (@ABPNews) <a href=”https://twitter.com/ABPNews/status/1904494241101000876?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 25, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>लोकतंत्र रक्षक सेनानी चिरंजीलाल कुशवाहा की शव यात्रा हुई तो रास्ते में बीजेपी विधायक जीएस धर्मेश और पूर्व मंत्री रामबाबू हरित आमने सामने आ गए. हाथपाई की वायरल हुई वीडियो में दिख रहा है कि बीजेपी विधायक जीएस धर्मेश पूर्व मंत्री रामबाबू हरित से हाथ हिलाकर कुछ कहते दिख रहे है और फिर क्या हो गई हाथापाई शुरू.</p>
<p style=”text-align: justify;”>लोकतंत्र रक्षक सेनानी की शव यात्रा में नेताओं के ऐसा रवैया कई सवाल खड़े कर रहा है. गमगीन माहौल को नेताओं ने अखाड़ा बना दिया और एक दूसरे पर जोर आजमाइश कर रहे है. जिन नेताओं को जनता अपना प्रतिनिधि बनाती है उनका सार्वजनिक तौर पर इस तरह का व्यवहार शोभा देता है क्या.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-azam-khan-may-leave-akhilesh-yadav-in-exchange-for-relief-from-yogi-government-ann-2911700″>Exclusive: योगी सरकार से राहत के बदले आजम खान छोड़ेंगे अखिलेश का साथ? सियासी गलियारों में अटकलें तेज</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> आगरा में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सत्ताधारी पार्टी के दो नेता आमने सामने आ गए. इतना ही नहीं दोनों में हाथपाई भी हो गई, सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने दोनों को अलग कराया. बीजेपी विधायक जीएस धर्मेश और पूर्व यूपी एससीएसटी आयोग के अध्यक्ष &nbsp;डॉ. रामबाबू हरित का हाथापाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों में धक्का मुक्की होती हुई दिखाई दे रही है. दोनों ही नेता बीजेपी से जुड़े हुए है जिसमें एक वर्तमान भाजपा विधायक जीएस धर्मेश है तो दूसरे पूर्व मंत्री रामबाबू हरित हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इन दोनों नेताओं के बीच हो रही हाथपाई का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. बड़ी बात है यह कि दोनों नेताओं में शव यात्रा के निकलने के दौरान हाथपाई हुई. आगरा में 94 वर्षीय लोकतंत्र रक्षक सेनानी का सोमवार शाम को निधन हो गया था. मंगलवार सुबह लोकतंत्र रक्षक सेनानी की शव यात्रा जैसे ही उठी तो उनके परिवार की महिलाएं श्रद्धा भाव के देने की दृष्टि से अपनी साड़ी के पल्लू से जमीन को साफ करती हुई चल रही थी। लोकतंत्र रक्षक सेनानी की शव यात्रा शुरू हुई सभी लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए इसी दौरान एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसे देख सब चौंक गए.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>आगरा में बीजेपी विधायक डॉक्&zwj;टर जीएस धर्मेश और पूर्व राज्&zwj;य मंत्री डॉक्&zwj;टर रामबाबू हरित के बीच हाथापाई की घटना सामने आई है. दरअसल, लोकतंत्र सेनानी चिरंजीलाल की अंतिम यात्रा अर्जुन नगर में निकाली जा रही थी. बीजेपी विधायक ने पूर्व राज्&zwj;य मंत्री को साइड में हटने को कह दिया, इसको लेकर&hellip; <a href=”https://t.co/PFWIGAvckF”>pic.twitter.com/PFWIGAvckF</a></p>
&mdash; ABP News (@ABPNews) <a href=”https://twitter.com/ABPNews/status/1904494241101000876?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 25, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>लोकतंत्र रक्षक सेनानी चिरंजीलाल कुशवाहा की शव यात्रा हुई तो रास्ते में बीजेपी विधायक जीएस धर्मेश और पूर्व मंत्री रामबाबू हरित आमने सामने आ गए. हाथपाई की वायरल हुई वीडियो में दिख रहा है कि बीजेपी विधायक जीएस धर्मेश पूर्व मंत्री रामबाबू हरित से हाथ हिलाकर कुछ कहते दिख रहे है और फिर क्या हो गई हाथापाई शुरू.</p>
<p style=”text-align: justify;”>लोकतंत्र रक्षक सेनानी की शव यात्रा में नेताओं के ऐसा रवैया कई सवाल खड़े कर रहा है. गमगीन माहौल को नेताओं ने अखाड़ा बना दिया और एक दूसरे पर जोर आजमाइश कर रहे है. जिन नेताओं को जनता अपना प्रतिनिधि बनाती है उनका सार्वजनिक तौर पर इस तरह का व्यवहार शोभा देता है क्या.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-azam-khan-may-leave-akhilesh-yadav-in-exchange-for-relief-from-yogi-government-ann-2911700″>Exclusive: योगी सरकार से राहत के बदले आजम खान छोड़ेंगे अखिलेश का साथ? सियासी गलियारों में अटकलें तेज</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दिल्ली बजट के बाद सीएम रेखा गुप्ता की पहली प्रतिक्रिया, बताया किन-किन क्षेत्रों में पहले से ज्यादा हुआ आवंटन?