शहर में बिजली के टेढ़े खंभे बन सकते हैं हादसे का कारण

शहर में बिजली के टेढ़े खंभे बन सकते हैं हादसे का कारण

अमृतसर| शहर में बिजली के कई ऐसे खंबे है जो टेढ़े हो चुके है और किसी भी समय हादसे का कारण बन सकते है। वहीं मजीठा रोड बाईपास सड़क के किनारे लगाए बिजली के कई खंबे टेढ़े हो चुके हैं जो किसी भी समय गिर सकते है। इलाकावासी तरसेम सिंह, आशीष कुमार, गौरव कपूर और शालिनी देवी का कहना है कि बिजली बोर्ड अपना काम खुद न करके ठेकेदारी सिस्टम पर दे देता है। जबकि ठेकेदार अपना काम जल्दबाजी में निपटने के चक्कर में कहीं बिजली तारें ढीली छोड़ देते है तो कहीं बिजली के खंबे कम जमीन गड्ढा खोदकर लगा देते हैं। वहीं बरसाती पानी पड़ते ही दिनों के बाद यह खंबे टेढ़े हो जाते हैं। क्योंकि ठेकेदार की ओर से इन्हें कोई स्पोर्ट नहीं दी जाती। लोगों का कहना है कि शहर में ऐसे कई बिजली के खंभे टेढ़े हो चुके हैं जो ठेकेदारों की ओर से लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि इन टेढ़े खंबों के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। गौर है कि करीब 5 साल पहले निक्का सिंह कॉलोनी की सड़क पर बिजली का खंबा अचानक टूट कर एक्टिवा सवार दंपति पर गिर गया था। जिसके कारण वह दंपति गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी और उनके इलाज के लिए परिवार के लाखों रुपए लग गए थे। अमृतसर| शहर में बिजली के कई ऐसे खंबे है जो टेढ़े हो चुके है और किसी भी समय हादसे का कारण बन सकते है। वहीं मजीठा रोड बाईपास सड़क के किनारे लगाए बिजली के कई खंबे टेढ़े हो चुके हैं जो किसी भी समय गिर सकते है। इलाकावासी तरसेम सिंह, आशीष कुमार, गौरव कपूर और शालिनी देवी का कहना है कि बिजली बोर्ड अपना काम खुद न करके ठेकेदारी सिस्टम पर दे देता है। जबकि ठेकेदार अपना काम जल्दबाजी में निपटने के चक्कर में कहीं बिजली तारें ढीली छोड़ देते है तो कहीं बिजली के खंबे कम जमीन गड्ढा खोदकर लगा देते हैं। वहीं बरसाती पानी पड़ते ही दिनों के बाद यह खंबे टेढ़े हो जाते हैं। क्योंकि ठेकेदार की ओर से इन्हें कोई स्पोर्ट नहीं दी जाती। लोगों का कहना है कि शहर में ऐसे कई बिजली के खंभे टेढ़े हो चुके हैं जो ठेकेदारों की ओर से लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि इन टेढ़े खंबों के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। गौर है कि करीब 5 साल पहले निक्का सिंह कॉलोनी की सड़क पर बिजली का खंबा अचानक टूट कर एक्टिवा सवार दंपति पर गिर गया था। जिसके कारण वह दंपति गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी और उनके इलाज के लिए परिवार के लाखों रुपए लग गए थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर