शहीदी दिवस पर गुरु का अटूट लंगर

शहीदी दिवस पर गुरु का अटूट लंगर

लुधियाना| महान सिख योद्धा जनरल हरि सिंह नलुआ जी के शहीदी दिवस पर अमृत सागर परिवार ने सहयोगियों संग गुरु का अटूट लंगर लगाया। पंथ प्रचारक भाई इंदरजीत सिंह जम्मू ने अरदास की सेवा निभाई और कहा कि नलुआ जी का बलिदान नई पीढ़ी को बताना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने बलबीर सिंह भाटिया परिवार की दसवंत सेवा की सराहना की, जो हर महीने लंगर लगाकर जरूरतमंदों की मदद करता है। लंगर सेवा में करनप्रीत, निवाज़, हरबिंदर, रंजीत, मणिकरण, प्रदीप नागपाल, प्रवलिन कौर, दलजीत कौर सहित कई लोग जुड़े। लुधियाना| महान सिख योद्धा जनरल हरि सिंह नलुआ जी के शहीदी दिवस पर अमृत सागर परिवार ने सहयोगियों संग गुरु का अटूट लंगर लगाया। पंथ प्रचारक भाई इंदरजीत सिंह जम्मू ने अरदास की सेवा निभाई और कहा कि नलुआ जी का बलिदान नई पीढ़ी को बताना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने बलबीर सिंह भाटिया परिवार की दसवंत सेवा की सराहना की, जो हर महीने लंगर लगाकर जरूरतमंदों की मदद करता है। लंगर सेवा में करनप्रीत, निवाज़, हरबिंदर, रंजीत, मणिकरण, प्रदीप नागपाल, प्रवलिन कौर, दलजीत कौर सहित कई लोग जुड़े।   पंजाब | दैनिक भास्कर