<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के झांसी में बीजेपी के सदर विधायक रवि शर्मा ने मुस्लिम महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा की अब शादियों में बुर्के में कम नजर आती हैं चच्चियां. उन्होंने बताया कि नवरात्रि को लेकर होने वाली तैयारियों पर उन्होंने कहा कि झांसी का माहौल सौहार्दपूर्ण है. योगी सरकार में ही सौहार्द बढ़ाने का काम हुआ है, लोग नीचे नहीं देखते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी विधायक ने कहा कि हम देखते है तो वह सारे लोग जो हिंदू से कन्वर्ट होकर मुस्लिम बने थे आज जब मुस्लिमों की शादी ब्याह में जाओ तो वहां बुर्के में महिलाएं नजर नहीं आती हैं. उनकी बारात डीजे के साथ पर धूमधाम से निकल रही हैं. हिंदुओं की परंपराओं की तरह वो लोग शादी कर रहे हैं. कुछ लोग तो शिफ्ट होना ही शुरु हो गए हैं और वह समय अब दूर नहीं है जब वह आकर हममें मिल जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जब सदर विधायक से पूछा गया कि नवरात्रि में मीट की दुकानें खुलनी चाहिए या नहीं इसको लेकर विधायक ने बताया कि नवरात्रि के समय मांसाहार का भक्षण बंद होना चाहिए. जब मांसाहार लगना नहीं है तो खुलना क्यों है. नवरात्रि में मीट की सारी दुकानें बंद और बैन होनी चाहिए. इसके लिए प्रशासन से वार्ता की जाएगी, जिस विशेष समुदाय की हम लोग बात कर रहे है उनकी चच्चियां भी बुर्का नहीं पहन रही हैं और उनमें बदलाव नजर आ रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हिंदुओं जैसी शादी करते है, जिसमें उन्हें आनंद आता</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी विधायक ने कहा कि यह शिफ्टिंग एक दिन में नहीं हुई है, जितना समय वहां जाने में लगा था उतना ही समय वापस आने में लगेगा. हमें विश्वास है कि लोग वापस होंगे, उन्होंने घर वापसी शुरु कर दी है. घर वापसी का यह क्रम है कि उन्होंने शादी हिंदुओ की तरह करनी शुरु कर दी है. पहले दो कमरों में उनके यहां शादी होती थी अब मंच पर आकर शादी होती है. एक भी चच्ची बुर्के में नजर नहीं आएगी, सब ब्यूटी पार्लर से आती हैं. वह हिंदुओं जैसी शादी करते है, जिसमें उन्हें आनंद आता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जो औरंगजेब और बाबर के पोशक थे उनमें कमी आई</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि वह भी इस बात को स्वीकार करते है कि उनके पूर्वजों ने कहीं न कहीं गलती कर दी थी. अब हम अपनी गलती को ठीक कर रहे हैं, इसका श्रेय वक्त को जाता है किसी और को नहीं. जब अनुकूल माहौल आता है तो निश्चित रुप से लोग उस अनुकूलता की ओर जाते हैं. आज देश में अनुकूल माहौल पैदा हुआ है वह लोग जो औरंगजेब और बाबर के पोशक थे उनमें कमी आई है. जो हमारे पूर्वजों ने इस्लाम को स्वीकार किया था वह बड़ी गलती है. अब हमको हिंदु बनना चाहिए क्योंकि देश हिंदुओं का है. देश का बटवारा धर्म के आधार पर हुआ था, जो लोग यहां पर रह गए थे वह हिंदु थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(झांसी से पुष्पेंद्र सिंह की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-mp-iqra-hasan-attacks-on-government-ramzan-juma-namaz-controversy-2914026″>नमाज विवाद पर सपा सांसद इकरा हसन ने सरकार को घेरा, कहा- ‘मुस्लिमों को किया जा रहा टारगेट'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के झांसी में बीजेपी के सदर विधायक रवि शर्मा ने मुस्लिम महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा की अब शादियों में बुर्के में कम नजर आती हैं चच्चियां. उन्होंने बताया कि नवरात्रि को लेकर होने वाली तैयारियों पर उन्होंने कहा कि झांसी का माहौल सौहार्दपूर्ण है. योगी सरकार में ही सौहार्द बढ़ाने का काम हुआ है, लोग नीचे नहीं देखते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी विधायक ने कहा कि हम देखते है तो वह सारे लोग जो हिंदू से कन्वर्ट होकर मुस्लिम बने थे आज जब मुस्लिमों की शादी ब्याह में जाओ तो वहां बुर्के में महिलाएं नजर नहीं आती हैं. उनकी बारात डीजे के साथ पर धूमधाम से निकल रही हैं. हिंदुओं की परंपराओं की तरह वो लोग शादी कर रहे हैं. कुछ लोग तो शिफ्ट होना ही शुरु हो गए हैं और वह समय अब दूर नहीं है जब वह आकर हममें मिल जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जब सदर विधायक से पूछा गया कि नवरात्रि में मीट की दुकानें खुलनी चाहिए या नहीं इसको लेकर विधायक ने बताया कि नवरात्रि के समय मांसाहार का भक्षण बंद होना चाहिए. जब मांसाहार लगना नहीं है तो खुलना क्यों है. नवरात्रि में मीट की सारी दुकानें बंद और बैन होनी चाहिए. इसके लिए प्रशासन से वार्ता की जाएगी, जिस विशेष समुदाय की हम लोग बात कर रहे है उनकी चच्चियां भी बुर्का नहीं पहन रही हैं और उनमें बदलाव नजर आ रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हिंदुओं जैसी शादी करते है, जिसमें उन्हें आनंद आता</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी विधायक ने कहा कि यह शिफ्टिंग एक दिन में नहीं हुई है, जितना समय वहां जाने में लगा था उतना ही समय वापस आने में लगेगा. हमें विश्वास है कि लोग वापस होंगे, उन्होंने घर वापसी शुरु कर दी है. घर वापसी का यह क्रम है कि उन्होंने शादी हिंदुओ की तरह करनी शुरु कर दी है. पहले दो कमरों में उनके यहां शादी होती थी अब मंच पर आकर शादी होती है. एक भी चच्ची बुर्के में नजर नहीं आएगी, सब ब्यूटी पार्लर से आती हैं. वह हिंदुओं जैसी शादी करते है, जिसमें उन्हें आनंद आता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जो औरंगजेब और बाबर के पोशक थे उनमें कमी आई</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि वह भी इस बात को स्वीकार करते है कि उनके पूर्वजों ने कहीं न कहीं गलती कर दी थी. अब हम अपनी गलती को ठीक कर रहे हैं, इसका श्रेय वक्त को जाता है किसी और को नहीं. जब अनुकूल माहौल आता है तो निश्चित रुप से लोग उस अनुकूलता की ओर जाते हैं. आज देश में अनुकूल माहौल पैदा हुआ है वह लोग जो औरंगजेब और बाबर के पोशक थे उनमें कमी आई है. जो हमारे पूर्वजों ने इस्लाम को स्वीकार किया था वह बड़ी गलती है. अब हमको हिंदु बनना चाहिए क्योंकि देश हिंदुओं का है. देश का बटवारा धर्म के आधार पर हुआ था, जो लोग यहां पर रह गए थे वह हिंदु थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(झांसी से पुष्पेंद्र सिंह की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-mp-iqra-hasan-attacks-on-government-ramzan-juma-namaz-controversy-2914026″>नमाज विवाद पर सपा सांसद इकरा हसन ने सरकार को घेरा, कहा- ‘मुस्लिमों को किया जा रहा टारगेट'</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ईद से पहले यूपी के इस जिले में मुस्लिम परिवारों के बेघर होने का खतरा, प्रशासन ने थमाया नोटिस
‘शादियों में बुर्के में कम नजर आती हैं चच्चियां’, मुस्लिम महिलाओं को लेकर BJP विधायक की टिप्पणी
