शादी के मंडप में दूल्हे को आई प्रेमिका की याद, सिंदूर दान से पहले दुल्हन को छोड़कर घर भागा

शादी के मंडप में दूल्हे को आई प्रेमिका की याद, सिंदूर दान से पहले दुल्हन को छोड़कर घर भागा

<p><strong>Motihari News:</strong> मोतिहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के निमोनिया गांव में बुधवार को एक लड़की की आई बारात शादी की रस्म से पहले ही लौट गई. दूल्हा सिंदूर दान के पूर्व ही मंडप से फरार हो गया. शादी के मंडप में उसे प्रेमिका की याद आ गई और वो वहां से सीधे उठकर अपने घर चला गया.&nbsp;</p>
<p><strong>7 मई को थी शादी की डेट</strong></p>
<p>जानकारी के अनुसार घटना पूर्वी चंपारण जिले के बनकटवा प्रखंड क्षेत्र की है, जहां दूल्हा बनकटवा प्रखंड के जितना थाना क्षेत्र के जोलगांवा गांव निवासी रेमश महतो का पुत्र आनोज कुमार है. दुल्हन बनकटवा प्रखंड क्षेत्र के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के निमोनिया गांव निवासी हरेन्द्र महतो की दूसरी पुत्री है, दोनों की शादी 7 मई को होनी थी.</p>
<p>शादी के लिए बुधवार की रात में बारात जोलगवा गांव से सज धज कर निमोईया गांव पहुंची, जहां बारात की सभी रस्म पूरी की गई. बाराती को नाश्ता खाना खिलाया गया. उसके बाद दूल्हा और दुल्हन की हिन्दू रीति रिवाज से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंडप में शादी की जा रही थी, तभी सिंदूर दान रस्म के पहले दूल्हा पेशाब करने के बहाने मंडप से फरार हो गया.</p>
<p><strong>दूल्हा ने बनाया पैर में दर्द का बहाना</strong></p>
<p>इसके बाद दुल्हन के गांव के लोगों ने दूल्हा की काफी खोजबीन की तो पता चला दूल्हा अपने घर पहुंच गया है, जिसके बाद दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हा के घर पहुंचे और पकड़ कर दुल्हन के गांव लाए. इसके बाद मामले में पंचायती की गई, जिसके बाद दूल्हा ने अपने पैर में दर्द होने के कारण मंडप से भागने की बात बताई.</p>
<p>वहीं निमोनिया पंचायत के सरपंच रामनरेश यादव ने बताया दूल्हा को किसी अन्य लड़की से प्रेम था. परिजनों के दबाव में शादी के लिए हामी भरी थी. जब उसे प्रेमिका की याद आई तो वो मंडप से फरार हो गया. इसके बाद ग्रामीण एवं पंचों की सहमति से भविष्य में ऐसा कोई विवाद ना हो इसको लेकर रिश्ता समाप्त किया गया. वहीं ये भी तय हुआ कि दुल्हन के परिजनों के जरिए खर्च की गई राशि का कुछ अंश दूल्हा पक्ष को देना होगा.&nbsp;&nbsp;</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/operation-sindoor-india-strikes-in-pakistan-jitan-ram-manjhi-statement-on-army-action-against-pakistan-2940074″>Operation Sindoor: ‘हम बदल देंगे नक़्शा-ए-पाकिस्तान’, सेना की कार्रवाई से गदगद हुए जीतनराम मांझी, कहा- गर्व है</a></strong></p> <p><strong>Motihari News:</strong> मोतिहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के निमोनिया गांव में बुधवार को एक लड़की की आई बारात शादी की रस्म से पहले ही लौट गई. दूल्हा सिंदूर दान के पूर्व ही मंडप से फरार हो गया. शादी के मंडप में उसे प्रेमिका की याद आ गई और वो वहां से सीधे उठकर अपने घर चला गया.&nbsp;</p>
<p><strong>7 मई को थी शादी की डेट</strong></p>
<p>जानकारी के अनुसार घटना पूर्वी चंपारण जिले के बनकटवा प्रखंड क्षेत्र की है, जहां दूल्हा बनकटवा प्रखंड के जितना थाना क्षेत्र के जोलगांवा गांव निवासी रेमश महतो का पुत्र आनोज कुमार है. दुल्हन बनकटवा प्रखंड क्षेत्र के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के निमोनिया गांव निवासी हरेन्द्र महतो की दूसरी पुत्री है, दोनों की शादी 7 मई को होनी थी.</p>
<p>शादी के लिए बुधवार की रात में बारात जोलगवा गांव से सज धज कर निमोईया गांव पहुंची, जहां बारात की सभी रस्म पूरी की गई. बाराती को नाश्ता खाना खिलाया गया. उसके बाद दूल्हा और दुल्हन की हिन्दू रीति रिवाज से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंडप में शादी की जा रही थी, तभी सिंदूर दान रस्म के पहले दूल्हा पेशाब करने के बहाने मंडप से फरार हो गया.</p>
<p><strong>दूल्हा ने बनाया पैर में दर्द का बहाना</strong></p>
<p>इसके बाद दुल्हन के गांव के लोगों ने दूल्हा की काफी खोजबीन की तो पता चला दूल्हा अपने घर पहुंच गया है, जिसके बाद दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हा के घर पहुंचे और पकड़ कर दुल्हन के गांव लाए. इसके बाद मामले में पंचायती की गई, जिसके बाद दूल्हा ने अपने पैर में दर्द होने के कारण मंडप से भागने की बात बताई.</p>
<p>वहीं निमोनिया पंचायत के सरपंच रामनरेश यादव ने बताया दूल्हा को किसी अन्य लड़की से प्रेम था. परिजनों के दबाव में शादी के लिए हामी भरी थी. जब उसे प्रेमिका की याद आई तो वो मंडप से फरार हो गया. इसके बाद ग्रामीण एवं पंचों की सहमति से भविष्य में ऐसा कोई विवाद ना हो इसको लेकर रिश्ता समाप्त किया गया. वहीं ये भी तय हुआ कि दुल्हन के परिजनों के जरिए खर्च की गई राशि का कुछ अंश दूल्हा पक्ष को देना होगा.&nbsp;&nbsp;</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/operation-sindoor-india-strikes-in-pakistan-jitan-ram-manjhi-statement-on-army-action-against-pakistan-2940074″>Operation Sindoor: ‘हम बदल देंगे नक़्शा-ए-पाकिस्तान’, सेना की कार्रवाई से गदगद हुए जीतनराम मांझी, कहा- गर्व है</a></strong></p>  बिहार एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान का जिक्र कर उदित राज का बड़ा बयान, ‘ऐसा लगता है कि अभी…’