शामली में बेटे ने इमाम की गर्दन काटी:पिता के कुर्ते में लपेटकर 500 मीटर दूर फेंका सिर, ट्यूबवेल में नहाकर कपड़े बदले

शामली में बेटे ने इमाम की गर्दन काटी:पिता के कुर्ते में लपेटकर 500 मीटर दूर फेंका सिर, ट्यूबवेल में नहाकर कपड़े बदले

शामली में बेटे ने फावड़े से अपने इमाम पिता की गर्दन काट दी। सिर को पिता के ही कुर्ते में लपेटकर 500 मीटर दूर बाग में फेंक दिया। ट्यूबवेल में नहाकर कपड़े भी बदले। किसी को शक न हो इसलिए साथियों के बीच जाकर खड़ा हो गया। घटना झिंझाना थाना क्षेत्र के बल्ला मजरा की है। मंगलवार को खेत में शव देखकर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को सिर के पास एक शर्ट मिला, जिस पर खून के निशान थे। ग्रामीणों ने बताया, शर्ट इमाम के छोटे बेटे जुनैद की है। बड़े भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। खेत में पड़ी थी सिर कटी लाश
एसपी अभिषेक ने बताया- झिंझाना थाना पुलिस को सूचना मिली की बल्ला मजरा गांव में एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस मौके पर पहुंची तो खेत में सिर कटा शव पड़ा हुआ था। जांच करने पर शव से 500 मीटर दूरी पर कुर्ते में लिपटा सिर मिला। मृतक की पहचान गांव के इमाम फजलुर्रहमान (53) के रूप में हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फसल की सिंचाई करने गए थे इमाम
ग्रामीणों ने बताया- इमाम फजलुर्रहमान आज सुबह 10 बजे फसल की सिंचाई करने खेत में गए थे। कुछ ही देर बाद उनका छोटा बेटा जुनैद ( 20) भी वहां पहुंच गया। किसी बात को लेकर पिता डांटने लगे, तो वहीं पड़ा फावड़ा उठाकर पिता के सिर पर वार कर दिया। वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद पिता की गर्दन काटकर धड़ से अलग कर दी। पिता के कपड़े उतार कर सिर को उसमें लपेटा और घटना स्थल से करीब 500 मीटर दूर बाग में ले जाकर फेंक दिया। मस्जिद में इमाम थे फजलुर्रहमान
फजलुर्रहमान मस्जिद में इमाम थे। उनके पास चार बीघा खेत है। 9 बच्चे हैं। जिसमें 6 बेटे और 3 बेटियां हैं। आरोपी जुनैद भाइयों में सबसे छोटा है। परिवार के साथ खेती करता है। परिवार वालों ने बताया, जुनैद पिता की साइकिल लेकर कहीं चला गया था। इस पर उसे डांटा था। जिससे वह नाराज था। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिनों से वह अजीब तरह की बातें करता था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
ग्रामीणों ने बताया कि पिता की हत्या करने के बाद आरोपी ने ट्यूबवेल में नहाकर कपड़े बदल लिए और साथियों के बीच खड़ा हो गया। उसके शर्ट पर खून के निशान थे। पुलिस ने शर्ट बरामद कि तो घटना के बारे में पता चला। जुनैद का पिता से अक्सर विवाद होता रहता था। पिता उसे काम करने को कहते, लेकिन जुनैद घूमता रहता था। इस लिंक को भी पढ़ें… मुरादाबाद में गोली मारकर मस्जिद के इमाम की हत्या:सुबह 4 बजे हमलावरों ने कॉल करके बुलाया, घर के बाहर सीने में मारी गोली मुरादाबाद में मस्जिद के इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने मंगलवार सुबह 4 बजे इमाम को कॉल करके बुलाया। घर से बाहर सीने में गोली मार दी। इमाम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। शव से थोड़ी दूरी पर 12 बोर का तमंचा पड़ा मिला है। पुलिस मौलाना की पत्नी से पूछताछ कर रही है। पूरी खबर पढ़ें… शामली में बेटे ने फावड़े से अपने इमाम पिता की गर्दन काट दी। सिर को पिता के ही कुर्ते में लपेटकर 500 मीटर दूर बाग में फेंक दिया। ट्यूबवेल में नहाकर कपड़े भी बदले। किसी को शक न हो इसलिए साथियों के बीच जाकर खड़ा हो गया। घटना झिंझाना थाना क्षेत्र के बल्ला मजरा की है। मंगलवार को खेत में शव देखकर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को सिर के पास एक शर्ट मिला, जिस पर खून के निशान थे। ग्रामीणों ने बताया, शर्ट इमाम के छोटे बेटे जुनैद की है। बड़े भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। खेत में पड़ी थी सिर कटी लाश
एसपी अभिषेक ने बताया- झिंझाना थाना पुलिस को सूचना मिली की बल्ला मजरा गांव में एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस मौके पर पहुंची तो खेत में सिर कटा शव पड़ा हुआ था। जांच करने पर शव से 500 मीटर दूरी पर कुर्ते में लिपटा सिर मिला। मृतक की पहचान गांव के इमाम फजलुर्रहमान (53) के रूप में हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फसल की सिंचाई करने गए थे इमाम
ग्रामीणों ने बताया- इमाम फजलुर्रहमान आज सुबह 10 बजे फसल की सिंचाई करने खेत में गए थे। कुछ ही देर बाद उनका छोटा बेटा जुनैद ( 20) भी वहां पहुंच गया। किसी बात को लेकर पिता डांटने लगे, तो वहीं पड़ा फावड़ा उठाकर पिता के सिर पर वार कर दिया। वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद पिता की गर्दन काटकर धड़ से अलग कर दी। पिता के कपड़े उतार कर सिर को उसमें लपेटा और घटना स्थल से करीब 500 मीटर दूर बाग में ले जाकर फेंक दिया। मस्जिद में इमाम थे फजलुर्रहमान
फजलुर्रहमान मस्जिद में इमाम थे। उनके पास चार बीघा खेत है। 9 बच्चे हैं। जिसमें 6 बेटे और 3 बेटियां हैं। आरोपी जुनैद भाइयों में सबसे छोटा है। परिवार के साथ खेती करता है। परिवार वालों ने बताया, जुनैद पिता की साइकिल लेकर कहीं चला गया था। इस पर उसे डांटा था। जिससे वह नाराज था। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिनों से वह अजीब तरह की बातें करता था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
ग्रामीणों ने बताया कि पिता की हत्या करने के बाद आरोपी ने ट्यूबवेल में नहाकर कपड़े बदल लिए और साथियों के बीच खड़ा हो गया। उसके शर्ट पर खून के निशान थे। पुलिस ने शर्ट बरामद कि तो घटना के बारे में पता चला। जुनैद का पिता से अक्सर विवाद होता रहता था। पिता उसे काम करने को कहते, लेकिन जुनैद घूमता रहता था। इस लिंक को भी पढ़ें… मुरादाबाद में गोली मारकर मस्जिद के इमाम की हत्या:सुबह 4 बजे हमलावरों ने कॉल करके बुलाया, घर के बाहर सीने में मारी गोली मुरादाबाद में मस्जिद के इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने मंगलवार सुबह 4 बजे इमाम को कॉल करके बुलाया। घर से बाहर सीने में गोली मार दी। इमाम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। शव से थोड़ी दूरी पर 12 बोर का तमंचा पड़ा मिला है। पुलिस मौलाना की पत्नी से पूछताछ कर रही है। पूरी खबर पढ़ें…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर