<p style=”text-align: justify;”><strong>Holi 2025:</strong> शाहजहांपुर में ऐतिहासिक लाट साहब का जुलूस परंपरागत ढंग से निकल गया. जूते और झाड़ूओं की पिटाई के बीच जुलूस जहां-जहां से निकला वहां जमकर हुडदंगियों ने हुड़दंग मचाया. जुलूस कोतवाली चौक से शुरू होकर कच्चा कटरा मलखाना मोड घंटाघर सदर आदि क्षेत्रों से गुजरा. प्रशासन ने व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त कर जुलूस निकाला.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 10 सीओ, 50 निरीक्षक, 200 उपनिरीक्षक, 1000 कांस्टेबल्र, एक कंपनी आरएएफ और एक कंपनी पीएसी लगाई . होली पर लाट साहब के जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से निकालने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी थी. शहर में आठ समेत जिले में 24 लाट साहब के जुलूस निकाले गये. शहर में बड़े लाट साहब के जुलूस के रूट को तीन और छोटे लाट साहब के जुलूस को तीन जोन में बांटा गया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले अधिकारी</strong><br />शहर में 221 समेत जिले में 2,855 स्थलों पर होलिका दहन किया गया. अधिकारियों ने बताया कि थाना आरसी मिशन से रोजा क्षेत्र तक निकलने वाले छोटे लाट साहब का जुलूस अति संवेदनशील था. इसके रूट को चार जोन और नौ सेक्टर व 11 उप सेक्टर में बांटा गया . छोटे लाट साहब का जुलूस एडीएम एफआर अरविंद प्रधान और एसपी सिटी संजय कुमार के निर्देशन में निकाला गया. </p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/1NAGH73d_8w?si=uBqkB-No1cuxhP1i” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>बड़े लाट साहब के जुलूस रूट को तीन जोन, आठ सेक्टर और 13 उपसेक्टर में बांटा गया था. शहर में छोटे और बड़े लाट साहब के जुलूस के अलावा मोहल्ला हाथीथान, बहादुरगंज सब्जी मंडी, बिजलीपुरा, खिरनीबाग, बाबूजई कॉलोनी और अब्दुल्लागंज से जुलूस निकाले गए. 67 स्थानों पर बैरिकेडिंग और 20 धार्मिक स्थल ढके गये. बड़े लाट साहब के जुलूस के लिए नगर निगम ने 67 स्थानों पर बैरिकेडिंग की. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ganga-jamuni-tehzeeb-in-basti-on-holi-jumma-nazam-muslim-community-welcomes-procession-ann-2903933″>बस्ती में गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल, होली के जुलूस का मुस्लिम समुदाय ने किया स्वागत</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या की गई थी व्यवस्था</strong><br />मार्ग में पड़ने वाले 20 धार्मिक स्थलों को ढक दिया गया था. छोटे लाट साहब के जुलूस में 29 स्थानों पर बैरिकेडिंग की जा गयी और 10 धार्मिक स्थलों को तिरपाल से ढक दिया गया था. नगर निगम की ओर से होलिका दहन स्थल के आसपास लाइट की व्यवस्था की गई थी. सुरक्षा व्यवस्था के लिए 10 सीओ, 50 निरीक्षक, 200 उपनिरीक्षक, 1000 कांस्टेबल्र, एक कंपनी आरएएफ और एक कंपनी पीएसी लगाई गई थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>जुलूस की निगरानी में छह ड्रोन कैमरा और 20 वीडियो कैमरामैन छतों आदि पर रिकार्डिंग के लिए लगाए गए थे. 150 सीसीटीवी कैमरों से जुलूस की निगरानी की गई. हालांकि हुड़दंग करने पर पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. बाइक पर जा रहे लोगों पर भी पुलिस ने डंडे बरसाए हैं. कई जगह हुड़दंगी तो भाग गए लेकिन बेकसूरों पर भी पुलिस का डंडा टूटा है. यह थाना सदर बाजार क्षेत्र के कचहरी चौराहे की घटना है. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Holi 2025:</strong> शाहजहांपुर में ऐतिहासिक लाट साहब का जुलूस परंपरागत ढंग से निकल गया. जूते और झाड़ूओं की पिटाई के बीच जुलूस जहां-जहां से निकला वहां जमकर हुडदंगियों ने हुड़दंग मचाया. जुलूस कोतवाली चौक से शुरू होकर कच्चा कटरा मलखाना मोड घंटाघर सदर आदि क्षेत्रों से गुजरा. प्रशासन ने व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त कर जुलूस निकाला.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 10 सीओ, 50 निरीक्षक, 200 उपनिरीक्षक, 1000 कांस्टेबल्र, एक कंपनी आरएएफ और एक कंपनी पीएसी लगाई . होली पर लाट साहब के जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से निकालने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी थी. शहर में आठ समेत जिले में 24 लाट साहब के जुलूस निकाले गये. शहर में बड़े लाट साहब के जुलूस के रूट को तीन और छोटे लाट साहब के जुलूस को तीन जोन में बांटा गया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले अधिकारी</strong><br />शहर में 221 समेत जिले में 2,855 स्थलों पर होलिका दहन किया गया. अधिकारियों ने बताया कि थाना आरसी मिशन से रोजा क्षेत्र तक निकलने वाले छोटे लाट साहब का जुलूस अति संवेदनशील था. इसके रूट को चार जोन और नौ सेक्टर व 11 उप सेक्टर में बांटा गया . छोटे लाट साहब का जुलूस एडीएम एफआर अरविंद प्रधान और एसपी सिटी संजय कुमार के निर्देशन में निकाला गया. </p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/1NAGH73d_8w?si=uBqkB-No1cuxhP1i” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>बड़े लाट साहब के जुलूस रूट को तीन जोन, आठ सेक्टर और 13 उपसेक्टर में बांटा गया था. शहर में छोटे और बड़े लाट साहब के जुलूस के अलावा मोहल्ला हाथीथान, बहादुरगंज सब्जी मंडी, बिजलीपुरा, खिरनीबाग, बाबूजई कॉलोनी और अब्दुल्लागंज से जुलूस निकाले गए. 67 स्थानों पर बैरिकेडिंग और 20 धार्मिक स्थल ढके गये. बड़े लाट साहब के जुलूस के लिए नगर निगम ने 67 स्थानों पर बैरिकेडिंग की. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ganga-jamuni-tehzeeb-in-basti-on-holi-jumma-nazam-muslim-community-welcomes-procession-ann-2903933″>बस्ती में गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल, होली के जुलूस का मुस्लिम समुदाय ने किया स्वागत</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या की गई थी व्यवस्था</strong><br />मार्ग में पड़ने वाले 20 धार्मिक स्थलों को ढक दिया गया था. छोटे लाट साहब के जुलूस में 29 स्थानों पर बैरिकेडिंग की जा गयी और 10 धार्मिक स्थलों को तिरपाल से ढक दिया गया था. नगर निगम की ओर से होलिका दहन स्थल के आसपास लाइट की व्यवस्था की गई थी. सुरक्षा व्यवस्था के लिए 10 सीओ, 50 निरीक्षक, 200 उपनिरीक्षक, 1000 कांस्टेबल्र, एक कंपनी आरएएफ और एक कंपनी पीएसी लगाई गई थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>जुलूस की निगरानी में छह ड्रोन कैमरा और 20 वीडियो कैमरामैन छतों आदि पर रिकार्डिंग के लिए लगाए गए थे. 150 सीसीटीवी कैमरों से जुलूस की निगरानी की गई. हालांकि हुड़दंग करने पर पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. बाइक पर जा रहे लोगों पर भी पुलिस ने डंडे बरसाए हैं. कई जगह हुड़दंगी तो भाग गए लेकिन बेकसूरों पर भी पुलिस का डंडा टूटा है. यह थाना सदर बाजार क्षेत्र के कचहरी चौराहे की घटना है. </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Bihar News: बिहार में होली के दिन जुमे की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न, नमाजियों ने की शांति और खुशहाली की दुआ
शाहजहांपुर: लाट साहब जुलूस में कई जगह हुड़दंग, बेकसूरों को भी पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
