दिल्ली के रोहिणी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Police Encounter:</strong> राजधानी दिल्ली में एक बार फिर साबित हो गया कि कानून के हाथ कितने लंबे होते हैं. बीती रात रोहिणी जिले की पंसाली रोड पर हुई मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस ने एक बेहद खतरनाक गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधियों को धर दबोचा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस और अपराधियों के बीच चली गोलीबारी में दो बदमाश घायल हुए, लेकिन अंत में कानून के रखवालों ने फर्श से अर्श तक भागने वाले गैंग को जमींदोज कर दिया.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>🚔दिल्ली पुलिस <a href=”https://twitter.com/dcprohinidelhi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@dcprohinidelhi</a> की AATS स्टाफ की टीम ने मुठभेड़ के बाद 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार<br /><br />🚨पुलिस टीम ने ख़ुफ़िया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर अपराधियों को पकड़ने के लिए बेगमपुर इलाके में हेलीपैड पंसाली रोड पर जाल बिछाया<br /><br />🚔पुलिस द्वारा रोके जाने पर अपराधियों ने… <a href=”https://t.co/BNJTu3yTFm”>pic.twitter.com/BNJTu3yTFm</a></p>
— Delhi Police (@DelhiPolice) <a href=”https://twitter.com/DelhiPolice/status/1902737596666757474?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 20, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजधानी में फिर से गूंजे गोलियां, पुलिस ने किया पैनिक खत्म!</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली पुलिस एक खुफिया सूचना मिलती है. तीन अंतरराज्यीय अपराधी जो लूट, डकैती, हत्या और ऑटो-लिफ्टिंग जैसी घटनाओं में शामिल हैं, हथियारों से लैस होकर दिल्ली में किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे हैं. दिल्ली पुलिस की AATS रोहिणी यूनिट अलर्ट हो जाती है. इंस्पेक्टर अमित दहिया की अगुआई में एक खास ऑपरेशन टीम बनती है. टीम को आदेश मिलता है जिंदा या मुर्दा, दिल्ली की सड़कों से इस गैंग का सफाया करना है!</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस द्वारा जाल बिछाया गया, और फंस गए तीनों !</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रात के अंधेरे में पुलिस टीम ने पंसाली रोड पर ट्रैप लगाया. कुछ देर में संदिग्ध काली क्रेटा कार आती दिखती है. पुलिस ने कार को रोकने का सिग्नल दिया. लेकिन जवाब में होती है धाँय-धाँय! अपराधी फायरिंग करते हैं. पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया. कुछ ही मिनटों में गोविंद उर्फ कोहली और कृष्णा उर्फ किंहा के पैरों में गोली लगती है. तीसरे बदमाश दाऊद उर्फ समीर को घेराबंदी कर दबोचा जाता है. मौके से दो सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल, चार खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किए जाते हैं. गाड़ी— काली क्रेटा कार (DL4CBA6228), जो एनएसपी क्षेत्र से चोरी की गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौन हैं ये ‘मोस्ट वॉन्टेड’ अपराधी?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>1 – गोविंद उर्फ कोहली (33 वर्ष)</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली का कुख्यात बदमाश, 70 से ज्यादा मामलों में शामिल.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हत्या, हत्या की कोशिश, डकैती, अवैध हथियार, लूट जैसे संगीन अपराधों का मास्टरमाइंड.</p>
<p style=”text-align: justify;”>तीन राज्यों की जेलों में वक्त गुजार चुका.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हाल ही में तिहाड़ जेल से छूटा और फिर अपराध की दुनिया में लौट आया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के दो थानों में अभी भी वांछित.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कोहली के गिरोह को ‘स्पीड किलर्स’ कहा जाता था, जो मिनटों में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2 – कृष्णा उर्फ किंहा (28 वर्ष)</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के पीतमपुरा इलाके का गैंगस्टर.</p>
<p style=”text-align: justify;”>23 से ज्यादा संगीन केस दर्ज.</p>
<p style=”text-align: justify;”>लूटपाट, डकैती और हथियारों की तस्करी में माहिर.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जेल से रिहा होते ही फिर सक्रिय.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उसके गैंग ने कई बार पुलिस की नाक में दम कर दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>3 – दाऊद उर्फ समीर (28 वर्ष)</p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश के संभल जिले का रहने वाला.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वाहन चोरी से शुरुआत की और जल्द ही खतरनाक अपराधी बन गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अहमदाबाद जेल से छूटने के बाद गिरोह के साथ फिर से जुड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>10 से ज्यादा केस में नाम.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये गिरोह हाईवे पर ट्रक और कार हाईजैकिंग के लिए भी कुख्यात था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘अपराध के गढ़ को तोड़ना जरूरी था’</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली पुलिस एसीपी ईश्वर सिंह ने कहा ये अपराधी दिल्ली, यूपी और आंध्र प्रदेश में सक्रिय थे. दिल्ली में बड़ी लूट और हत्या की साजिश रची जा रही थी. समय रहते इन्हें दबोच लिया गया वरना खून-खराबा तय था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पड़ताल जारी, बड़े खुलासे बाकी !</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस अब इन अपराधियों से उनके नेटवर्क, फाइनेंसर और हथियार सप्लायर्स के बारे में पूछताछ कर रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस गैंग के तार दिल्ली से लेकर गुजरात, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश तक फैले हुए हैं. हो सकता है आने वाले दिनों में और भी नाम उजागर हों.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Delhi Riots: दिल्ली की कोर्ट में 4 साल बाद बाप-बेटे के खिलाफ आरोप तय, पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया था मुकदमा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-riots-2020-karkardooma-court-accept-charges-framed-by-police-against-father-and-son-ann-2908511″ target=”_self”>Delhi Riots: दिल्ली की कोर्ट में 4 साल बाद बाप-बेटे के खिलाफ आरोप तय, पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया था मुकदमा</a></strong></p>