शिक्षा मंत्री बैंस का विपक्ष पर तीखा हमला:बोले- 75 साल में स्कूलों में टॉयलेट नहीं बने, अब नेमप्लेट से जलन हो रही

शिक्षा मंत्री बैंस का विपक्ष पर तीखा हमला:बोले- 75 साल में स्कूलों में टॉयलेट नहीं बने, अब नेमप्लेट से जलन हो रही

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने विपक्षी पार्टियों कांग्रेस, अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी नेताओं को टॉयलेट निर्माण के बाद शिलान्यास पर हो रही राजनीति का जवाब दिया है। रूपनगर में स्कूल में पहुंचे मंत्री बैंस ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी ये पार्टियां राज्य के स्कूलों में शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा तक नहीं दे सकीं। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनी, उस वक्त राज्य के 3000 से ज़्यादा स्कूलों में बच्चों के लिए बाथरूम नहीं थे। हरजोत बैंस ने कहा कि आज विपक्ष स्कूलों में टॉयलेट की दीवारों पर लगी नेमप्लेट पर सवाल उठा रहा है, लेकिन उन्हें शर्म तब नहीं आई जब बेटियां खुले में शौच जाने को मजबूर थीं, और शौचालय की कमी के चलते स्कूल छोड़ रही थीं। उन्होंने कहा, “कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बच्चे जिन स्कूलों में पढ़ते हैं, वहां के टॉयलेट में भी एसी लगे होते हैं, लेकिन जब बात गरीब के बच्चों की होती है, तो इन्हें बाथरूम तक बनवाने की फुर्सत नहीं थी। इन पार्टियों ने सालों पंजाब के गरीबों का हक मारा और आज जब हमने उन्हें हक दिया, तो इन्हें जलन हो रही है।” शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो काम कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी मिलकर 75 साल में नहीं कर पाए, वह काम आम आदमी पार्टी की सरकार ने कुछ ही वर्षों में कर दिखाया है। उन्होंने कहा, “ये नेमप्लेट नहीं, बल्कि पंजाब की सियासी विफलता की यादगार हैं। इन्हें देखकर लोगों को पता चलेगा कि किसने काम किया और किसने सिर्फ वादे किए।” आप नेता नील गर्ग का बयान: “यह नेमप्लेट विपक्ष के मुंह पर चपेट है” आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता नील गर्ग ने भी विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक बात है कि जो पार्टियां सात दशकों तक सत्ता में रहीं, वो स्कूलों में शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा तक नहीं दे सकीं। उन्होंने कहा, “जब आपके बच्चे उन स्कूलों में पढ़े जहां टॉयलेट में भी एसी लगे थे, तब हमारे बच्चों को टॉयलेट भी नसीब नहीं था।” नील गर्ग ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में अब हर बच्चे को शिक्षा के साथ-साथ सम्मान और स्वच्छता का अधिकार मिलेगा। उन्होंने कहा कि ये नेमप्लेट विरोधियों के मुंह पर तमाचा है, जो दर्शाता है कि असली काम किसने किया और सिर्फ खोखले वादे कौन करता रहा। उन्होंने दोहराया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है और अब कोई बच्चा सिर्फ टॉयलेट की कमी की वजह से स्कूल छोड़ने को मजबूर नहीं होगा। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने विपक्षी पार्टियों कांग्रेस, अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी नेताओं को टॉयलेट निर्माण के बाद शिलान्यास पर हो रही राजनीति का जवाब दिया है। रूपनगर में स्कूल में पहुंचे मंत्री बैंस ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी ये पार्टियां राज्य के स्कूलों में शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा तक नहीं दे सकीं। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनी, उस वक्त राज्य के 3000 से ज़्यादा स्कूलों में बच्चों के लिए बाथरूम नहीं थे। हरजोत बैंस ने कहा कि आज विपक्ष स्कूलों में टॉयलेट की दीवारों पर लगी नेमप्लेट पर सवाल उठा रहा है, लेकिन उन्हें शर्म तब नहीं आई जब बेटियां खुले में शौच जाने को मजबूर थीं, और शौचालय की कमी के चलते स्कूल छोड़ रही थीं। उन्होंने कहा, “कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बच्चे जिन स्कूलों में पढ़ते हैं, वहां के टॉयलेट में भी एसी लगे होते हैं, लेकिन जब बात गरीब के बच्चों की होती है, तो इन्हें बाथरूम तक बनवाने की फुर्सत नहीं थी। इन पार्टियों ने सालों पंजाब के गरीबों का हक मारा और आज जब हमने उन्हें हक दिया, तो इन्हें जलन हो रही है।” शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो काम कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी मिलकर 75 साल में नहीं कर पाए, वह काम आम आदमी पार्टी की सरकार ने कुछ ही वर्षों में कर दिखाया है। उन्होंने कहा, “ये नेमप्लेट नहीं, बल्कि पंजाब की सियासी विफलता की यादगार हैं। इन्हें देखकर लोगों को पता चलेगा कि किसने काम किया और किसने सिर्फ वादे किए।” आप नेता नील गर्ग का बयान: “यह नेमप्लेट विपक्ष के मुंह पर चपेट है” आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता नील गर्ग ने भी विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक बात है कि जो पार्टियां सात दशकों तक सत्ता में रहीं, वो स्कूलों में शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा तक नहीं दे सकीं। उन्होंने कहा, “जब आपके बच्चे उन स्कूलों में पढ़े जहां टॉयलेट में भी एसी लगे थे, तब हमारे बच्चों को टॉयलेट भी नसीब नहीं था।” नील गर्ग ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में अब हर बच्चे को शिक्षा के साथ-साथ सम्मान और स्वच्छता का अधिकार मिलेगा। उन्होंने कहा कि ये नेमप्लेट विरोधियों के मुंह पर तमाचा है, जो दर्शाता है कि असली काम किसने किया और सिर्फ खोखले वादे कौन करता रहा। उन्होंने दोहराया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है और अब कोई बच्चा सिर्फ टॉयलेट की कमी की वजह से स्कूल छोड़ने को मजबूर नहीं होगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर