शिमला में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का नया शेड्यूल:1 से 4 अप्रैल तक महिला, 5 से 11 अप्रैल तक पुरुष अभ्यर्थियों का होगा फिजिकल

शिमला में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का नया शेड्यूल:1 से 4 अप्रैल तक महिला, 5 से 11 अप्रैल तक पुरुष अभ्यर्थियों का होगा फिजिकल

शिमला पुलिस में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ग्राउंड भराड़ी में 1 से 11 अप्रैल तक शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा। संशोधित शेड्यूल के अनुसार, महिला उम्मीदवारों की भर्ती 1 से 4 अप्रैल तक होगी। पहले दिन रोल नंबर 22025746 से 22026545 तक के प्रतिभागियों को बुलाया गया है। दूसरे दिन 22026546 से 22027745 तक, तीसरे दिन 22027746 से 22028945 तक और चौथे दिन 22028946 से 22030188 तक के उम्मीदवारों की परीक्षा होगी। पुरुष उम्मीदवारों को इस दिन बुलाया वहीं पुरुष उम्मीदवारों की परीक्षा 5 से 11 अप्रैल तक निर्धारित की गई है। 5 अप्रैल को रोल नंबर 21060965 से 21062164 तक, 6 अप्रैल को 21062165 से 21063364 तक, 7 अप्रैल को 21063365 से 21064564 तक, 8 अप्रैल को 21064565 से 21065764 तक, 9 अप्रैल को 21065765 से 21066964 तक, 10 अप्रैल को 21066965 से 21068164 तक और 11 अप्रैल को 21068165 से 21069316 तक के उम्मीदवारों की परीक्षा होगी। इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को पुलिस लाइन भराड़ी में सुबह 6:00 बजे आना होगा। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार, उम्मीदवारों को नए प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे और उन्हें पहले से जारी प्रवेश पत्र ही साथ लाना होगा। शिमला में 13 हजार अभ्यर्थियों ने कर रखा आवेदन बता दें कि शिमला जिला से करीब 13 हजार उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन कर रखा है। विधानसभा के बजट सत्र के चलते भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्णय लिया गया था।। विधानसभा का बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। ऐसे में पुलिस विभाग ने नया शेड्यूल जारी किया है। शिमला पुलिस में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ग्राउंड भराड़ी में 1 से 11 अप्रैल तक शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा। संशोधित शेड्यूल के अनुसार, महिला उम्मीदवारों की भर्ती 1 से 4 अप्रैल तक होगी। पहले दिन रोल नंबर 22025746 से 22026545 तक के प्रतिभागियों को बुलाया गया है। दूसरे दिन 22026546 से 22027745 तक, तीसरे दिन 22027746 से 22028945 तक और चौथे दिन 22028946 से 22030188 तक के उम्मीदवारों की परीक्षा होगी। पुरुष उम्मीदवारों को इस दिन बुलाया वहीं पुरुष उम्मीदवारों की परीक्षा 5 से 11 अप्रैल तक निर्धारित की गई है। 5 अप्रैल को रोल नंबर 21060965 से 21062164 तक, 6 अप्रैल को 21062165 से 21063364 तक, 7 अप्रैल को 21063365 से 21064564 तक, 8 अप्रैल को 21064565 से 21065764 तक, 9 अप्रैल को 21065765 से 21066964 तक, 10 अप्रैल को 21066965 से 21068164 तक और 11 अप्रैल को 21068165 से 21069316 तक के उम्मीदवारों की परीक्षा होगी। इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को पुलिस लाइन भराड़ी में सुबह 6:00 बजे आना होगा। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार, उम्मीदवारों को नए प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे और उन्हें पहले से जारी प्रवेश पत्र ही साथ लाना होगा। शिमला में 13 हजार अभ्यर्थियों ने कर रखा आवेदन बता दें कि शिमला जिला से करीब 13 हजार उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन कर रखा है। विधानसभा के बजट सत्र के चलते भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्णय लिया गया था।। विधानसभा का बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। ऐसे में पुलिस विभाग ने नया शेड्यूल जारी किया है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर