शिमला में बर्फबारी से मौसम गुलजार, सैलानी झूमकर मना रहे खुशियां, देखें तस्वीरें शिमला में बर्फबारी से मौसम गुलजार, सैलानी झूमकर मना रहे खुशियां, देखें तस्वीरें हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड निकाय चुनाव आरक्षण पर विवाद, किसी को OBC से समस्या, तो किसी को सामान्य सीट से ऐतराज
Related Posts
Rajasthan: शराब पार्टी से शुरू हुआ विवाद खूनी जंग में बदला, दो पक्षों में पथराव और फायरिंग, 21 लोग घायल
Rajasthan: शराब पार्टी से शुरू हुआ विवाद खूनी जंग में बदला, दो पक्षों में पथराव और फायरिंग, 21 लोग घायल <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Crime News:</strong> डीग जिले के गढ़ी मेवात गांव में रविवार को दो पक्ष भिड़ गये. एक दूसरे पर जमकर पथराव और फायरिंग की गयी. घटना में एक पक्ष के 21 लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डॉक्टरों ने 16 को भरतपुर जिला आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. 5 घायलों का डीग अस्पताल में इलाज चल रहा है. बवाल की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हथियारों की तलाशी के लिए 20 मकानों में जांच पड़ताल की. जंगल में भी सर्च ऑपरेशन चलाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जा रहा है कि फायरिंग में लगभग 16 लोगों को छर्रे लगे हैं. रेफर किये गये घायलों में नासिर पुत्र खुर्शीद, इकबाल पुत्र नूरा, आस मोहम्मद पुत्र बुदला, राशिन पुत्र हुक्कू, सोयाब पुत्र नसरू, राहुल पुत्र सुभान, हाकिम पुत्र बदलू,आलम पुत्र चंदो, इमरान पुत्र चंदो, जररी पुत्र नूरा, समरदीन पुत्र सुभान, दीनू पुत्र छत्ररु, दिलशाद पुत्र नूरा, इकरार पुत्र अली मोहम्मद, इरशाद पुत्र नूरा, रिशाल पुत्र हांसी शामिल हैं. सलीम, शौकत, उन्नस, राजदार, नूरा का इलाज डीग के अस्पताल में चल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पथराव और फायरिंग में 21 लोग घायल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>खोह थाना अधिकारी विशम्भर सिंह ने बताया है कि शनिवार की रात शराब पार्टी के दौरान निजाम और आसिफ में कहासुनी हो गई थी. रविवार की सुबह आसिफ पक्ष के लोगों ने नासिर से मारपीट कर दी. दोपहर को सुलह कराने के लिए पंचायत आयोजित की गई. पंचायत में दोनों पक्षों के बीच तनातनी हो गई. देखते-देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. फायरिंग और पथराव में निजाम पक्ष के 21 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हा. हमलावर आसिफ पक्ष के लोग गांव छोड़कर फरार हैं. डीएसपी मनीष गुर्जर के नेतृत्व में रेंज स्पेशल, क्यूआरटी टीम, डीएसटी आरोपियों की तलाश कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हथियार बरामदगी के लिए सर्च ऑपरेशन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अवैध हथियार बरामद करने के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. मेवात अवैध हथियार बनाने की मिनी फैक्ट्री के लिए कुख्यात है. पुलिस की पकड़ से बचने के लिए पहाड़ और जंगल में हथियार बनाए जाते हैं. समय- समय पर पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई करती है. मुख्य आरोपी हमेशा पुलिस पकड़ से बच जाते हैं. मेवात में अवैध हथियारों से छोटी-मोटी बातों में विवाद होने पर फायरिंग होना आम हो गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”राजस्थान में कोल्ड-वेव का कहर, फतेहपुर-सीकर में -0.4 डिग्री पहुंचा तापमान, जानें मौसम का हाल” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-cold-wave-conditions-for-next-6-days-fatehpur-temperature-reaches-below-0-ann-2843357″ target=”_self”>राजस्थान में कोल्ड-वेव का कहर, फतेहपुर-सीकर में -0.4 डिग्री पहुंचा तापमान, जानें मौसम का हाल</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
Hyderabad: Cat caught drinking buttermilk in JNTUH hostel mess
Hyderabad: Cat caught drinking buttermilk in JNTUH hostel mess Food safety officials said that a lack of proper barriers near the kitchen area resulted in the cat gaining access via the opening.
यूपी के तीन भाइयों ने लाखों की नौकरी छोड़कर शुरू की मोती और शहद की खेती, खूब हो रही है तारीफ
यूपी के तीन भाइयों ने लाखों की नौकरी छोड़कर शुरू की मोती और शहद की खेती, खूब हो रही है तारीफ <p style=”text-align: justify;”><strong>Varanasi News:</strong> केंद्र सरकार सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए कई योजनाएं भी चलाई गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने से प्रेरित होकर युवा स्वरोजगार की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के तीन भाइयों ने लाखों की नौकरी छोड़कर मोती और शहद की खेती शुरू की है. इससे उन्होंने अपनी एक नई पहचान बनाई है और हर साल करोड़ों का मुनाफा भी कमा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वाराणसी के नारायणपुर के रहने वाले तीन भाई रोहित, श्वेतांग और मोहित पाठक कुछ साल पहले तक एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी कर रहे थे. इसी बीच जीवन के प्रति उनका नजरिया बदल गया. उन्होंने लाखों की नौकर छोड़कर मोती और शहद की खेती करने की योजना बनाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>श्वेतांग पाठक ने बताया कि मोती की खेती करना एक बहुत ही धैर्य का काम है. हम लोगों ने साल 2018 में इसकी शुरुआत की थी. नदियों से सीपियों को इकट्ठा किया जाता है. इसके बाद मोती बनाने के लिए उनकी सर्जरी की जाती है, फिर दो साल तक इसकी देखरेख के बाद मोती तैयार होता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रोहित पाठक ने बताया कि स्टार्टअप योजना के तहत उन्होंने 2018 में इसकी शुरुआत की थी. उन्होंने कहा, “हमने ‘अग्रिकाश उदेस पर्ल फार्मिंग’ नाम की एक कंपनी बनाई है, जिसमें 10 लोगों की एक टीम काम करती है. सभी ट्रेनर लखनऊ विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों से पढ़े हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, “मोती पालन के साथ-साथ हमने मधुमक्खी पालन, बकरी पालन और डेयरी फार्मिंग पर जोर दिया है. पिछले साल 2,300 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया था. हमारे इस प्रोजेक्ट के साथ 70 किसान जुड़े हुए हैं.” मोहित पाठक ने बताया कि दिल्ली में रहते हुए उन्होंने मधुमक्खी पालन की ट्रेनिंग ली थी. इसके बाद गांव आकर काम शुरू किया. वह प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> के ‘स्वीट क्रांति’ मिशन के साथ भी जुड़े हैं. उन्होंने ट्रेनर के रूप में काम किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि मैं अभी वाराणसी मंडल के ट्रेनर के रूप में लोगों को इस काम का प्रशिक्षण दे रहा हूं. मधुमक्खी पालन के क्या उपयोग हैं. शहद के अलावा भी मधुमक्खी का पालन किया जाता है, इसकी जानकारी लोगों को देकर मुझे अच्छा लगता है. पीएम मोदी भी करीब चार साल पहले इन तीन भाइयों की मोती की खेती की तारीफ कर चुके हैं. प्रधानमंत्री ने कहा “वाराणसी के नारायणपुर गांव में मोती की खेती करने वाले तीन युवकों ने हर किसी के लिए एक मिसाल पेश की है. इन युवाओं ने यह दिखाया है कि अगर सही दिशा में परिश्रम किया जाए तो मिट्टी से मोती उगाए जा सकते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kanpur-factory-incident-two-workers-died-after-falling-into-the-tank-in-kanpur-ann-2745159″>कानपुर की लेदर फैक्ट्री में बड़ा हादसा, टैंक में गिरने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत</a></strong></p>