शिमला में राशन डिपो में चोरी:ताला तोड़कर चोर घुसे, खाद्य सामग्री के बैग ले गए

शिमला में राशन डिपो में चोरी:ताला तोड़कर चोर घुसे, खाद्य सामग्री के बैग ले गए

शिमला में सहकारी राशन डिपो से चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने डिपो का ताला तोड़कर करीब 40 हजार रुपए की खाद्य सामग्री चुरा ली। घटना शुक्रवार रात रामपुर थाना क्षेत्र के शनेरी गांव की है। डिपो संचालक रुपेश शर्मा दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार सुबह जब वह डिपो खोलने पहुंचे तो ताला टूटा मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग को सूचित किया। चोरों ने डिपो से चावल के 50 किलो के सात बैग, आटा के 40 किलो के आठ बैग और चीनी का 50 किलो का एक बैग चुराया। इसके अलावा खुला आटा 35 किलो के चार बैग, खुला चावल 30 किलो के दो बैग, 25 किलोग्राम राजमाह और तीन पेटी तेल भी ले गए। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। शिमला में सहकारी राशन डिपो से चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने डिपो का ताला तोड़कर करीब 40 हजार रुपए की खाद्य सामग्री चुरा ली। घटना शुक्रवार रात रामपुर थाना क्षेत्र के शनेरी गांव की है। डिपो संचालक रुपेश शर्मा दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार सुबह जब वह डिपो खोलने पहुंचे तो ताला टूटा मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग को सूचित किया। चोरों ने डिपो से चावल के 50 किलो के सात बैग, आटा के 40 किलो के आठ बैग और चीनी का 50 किलो का एक बैग चुराया। इसके अलावा खुला आटा 35 किलो के चार बैग, खुला चावल 30 किलो के दो बैग, 25 किलोग्राम राजमाह और तीन पेटी तेल भी ले गए। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर