<p style=”text-align: justify;”><strong>Shiv Sena Foundation Day 2024:</strong> महाराष्ट्र में आज शिवसेना स्थापना दिवस के मौके पर उद्धव गुट और <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> गुट ने तैयारियां तेज कर दी है. इस बीच अब दोनों गुटों की तरफ से बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना फाउंडेशन डे के मौके शिंदे गुट के नेता संजय शिरसाट ने ABP न्यूज़ से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने महाविकास अघाड़ी के नेताओं पर भी तीखा हमला बोला है. शिरसाट ने कहा, आज शिवसेना फाउंडेशन डे है. उसकी असली झलक वर्ली डोम में दिखाई देगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिरसाट ने आगे कहा, षणमुखानंद हॉल में तो MVA का फाउंडेशन डे मनाया जाएगा. जहां शरद पवार और राहुल गांधी के गुण गए जाएंगे. जिन लोगों को बालासाहेब ठाकरे गाली देते थे ये उनके साथ हैं और उनकी तरफदारी करते हैं. वो क्या फाउंडेशन डे मनाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं संजय राउत ने कहा वक्फ बोर्ड को पैसे दिए जिसके बाद अब सरकार ने पंढपुर के श्रद्धालुओं को पैसे देने का निर्णय लिया. सरकार वारकरी को खरीदने की कोशिश कर रही है. इसपर सिरसाठ ने कहा कि वारकरी कभी किसी से पैसे नहीं लेते. वो भिखारी नही हैं. उनका अपमान नहीं करना चाहिए. ऐसा कुछ नहीं है कि वक्फ बोर्ड को दिया इस वजह से वारकरियों को दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिरसाट ने महाराष्ट्र में जारी सियासी हलचल पर भी बड़ा बयान दिया. राज्य में भुजबल को लेकर चर्चा है कि वो शिवसेना में जा सकते हैं. इसपर उन्होंने कहा, भुजबल कहीं नही जाने वाले हैं और उन्होंने अपनी भूमिका स्पष्ठ कर दिया है वे अजित पवार के साथ हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र के जालना में ओबीसी नेताओं का अनशन अब हिंसक होने के कगार पर है. शिरसाट ने कहा कि मुझे लगता है कि यह आंदोलन किसी कंफ्यूजन के चलते हो रहा है, सरकार की हमेशा से यह मंशा रही है कि मराठा समाज को आरक्षण दिया जाएगा, लेकिन ओबीसी के आरक्षण को बिना नुकसान पहुचाये. इस वजह से उन्हें थोड़ा और सोचना चाहिए. इसके अलावा सभी समाज के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को हिंसा न करने का आवाहन किया है, मुझे लगता है जिसे वे मान रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”खत्म हो गया परिवार! तार पर तौलिया सुखाते वक्त बड़ा हादसा, करंट लगने से पति, पत्नी और बेटे की मौत” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/pune-news-man-hangs-towel-on-wire-dies-due-to-electrocuted-wife-son-death-too-2718309″ target=”_blank” rel=”noopener”>खत्म हो गया परिवार! तार पर तौलिया सुखाते वक्त बड़ा हादसा, करंट लगने से पति, पत्नी और बेटे की मौत</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Shiv Sena Foundation Day 2024:</strong> महाराष्ट्र में आज शिवसेना स्थापना दिवस के मौके पर उद्धव गुट और <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> गुट ने तैयारियां तेज कर दी है. इस बीच अब दोनों गुटों की तरफ से बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना फाउंडेशन डे के मौके शिंदे गुट के नेता संजय शिरसाट ने ABP न्यूज़ से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने महाविकास अघाड़ी के नेताओं पर भी तीखा हमला बोला है. शिरसाट ने कहा, आज शिवसेना फाउंडेशन डे है. उसकी असली झलक वर्ली डोम में दिखाई देगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिरसाट ने आगे कहा, षणमुखानंद हॉल में तो MVA का फाउंडेशन डे मनाया जाएगा. जहां शरद पवार और राहुल गांधी के गुण गए जाएंगे. जिन लोगों को बालासाहेब ठाकरे गाली देते थे ये उनके साथ हैं और उनकी तरफदारी करते हैं. वो क्या फाउंडेशन डे मनाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं संजय राउत ने कहा वक्फ बोर्ड को पैसे दिए जिसके बाद अब सरकार ने पंढपुर के श्रद्धालुओं को पैसे देने का निर्णय लिया. सरकार वारकरी को खरीदने की कोशिश कर रही है. इसपर सिरसाठ ने कहा कि वारकरी कभी किसी से पैसे नहीं लेते. वो भिखारी नही हैं. उनका अपमान नहीं करना चाहिए. ऐसा कुछ नहीं है कि वक्फ बोर्ड को दिया इस वजह से वारकरियों को दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिरसाट ने महाराष्ट्र में जारी सियासी हलचल पर भी बड़ा बयान दिया. राज्य में भुजबल को लेकर चर्चा है कि वो शिवसेना में जा सकते हैं. इसपर उन्होंने कहा, भुजबल कहीं नही जाने वाले हैं और उन्होंने अपनी भूमिका स्पष्ठ कर दिया है वे अजित पवार के साथ हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र के जालना में ओबीसी नेताओं का अनशन अब हिंसक होने के कगार पर है. शिरसाट ने कहा कि मुझे लगता है कि यह आंदोलन किसी कंफ्यूजन के चलते हो रहा है, सरकार की हमेशा से यह मंशा रही है कि मराठा समाज को आरक्षण दिया जाएगा, लेकिन ओबीसी के आरक्षण को बिना नुकसान पहुचाये. इस वजह से उन्हें थोड़ा और सोचना चाहिए. इसके अलावा सभी समाज के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को हिंसा न करने का आवाहन किया है, मुझे लगता है जिसे वे मान रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”खत्म हो गया परिवार! तार पर तौलिया सुखाते वक्त बड़ा हादसा, करंट लगने से पति, पत्नी और बेटे की मौत” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/pune-news-man-hangs-towel-on-wire-dies-due-to-electrocuted-wife-son-death-too-2718309″ target=”_blank” rel=”noopener”>खत्म हो गया परिवार! तार पर तौलिया सुखाते वक्त बड़ा हादसा, करंट लगने से पति, पत्नी और बेटे की मौत</a></strong></p> महाराष्ट्र खत्म हो गया परिवार! तार पर तौलिया सुखाते वक्त बड़ा हादसा, करंट लगने से पति, पत्नी और बेटे की मौत