<p style=”text-align: justify;”><strong>Shivaji Maharaj Story:</strong> महाराष्ट्र के मुंबई में एक्टर राहुल सोलापुरकर ने यह दावा किया था कि छत्रपति शिवाजी महाराज मुगल सम्राट औरंगजेब के सरदारों को ‘रिश्वत’ देकर उनकी कैद से बच निकले थे. सोलापुरकर के इस दावे के बाद से ही उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. मराठा राजा के वंशज और बीजेपी सांसद उदयनराजे भोसले ने कहा कि जो लोग ऐसी टिप्पणी करते हैं उन्हें ‘गोली मार देनी चाहिए’. वहीं, बीजेपी विधायक सुरेश धास ने कहा कि लोग सोलापुरकर को जहां भी देखें, उनकी ‘पिटाई कर दें’.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आलोचनाएं और धमकियां मिलने के बाद राहुल सोलापुरकर ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी. उन्होंने कहा कि मराठा राजा के आगरा से बचकर निकलने का वर्णन करते समय उन्होंने ‘रिश्वत’ शब्द का इस्तेमाल किया था, जिससे शिवप्रेमियों (छत्रपति शिवाजी के समर्थकों) की भावनाओं को ठेस पहुंची. उन्हें इसका खेद है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सोलापुरकर पर चले मुकदमा’- शिवाजी के वंशज</strong><br />वहीं, उदयनराजे भोसले ने कहा कि सोलापुरकर पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए और उनसे पूछा जाना चाहिए कि किस हैसियत से उन्होंने 17वीं सदी के मराठा योद्धा पर ‘अपमानजनक टिप्पणी’ की. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऐसे लोग जहां भी मिले उन्हें गोली मार देनी चाहिए.’</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राहुल सोलापुरकर ने क्या कहा था?</strong><br />दरअसल, राहुल सोलापुरकर ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि शिवाजी महाराज इतिहास में वर्णित ‘मिठाई के बक्सों’ के जरिये आगरा से नहीं बच निकले थे, बल्कि उन्होंने औरंगजेब के सरदारों और पत्नी को ‘रिश्वत’ दी थी. जबकि बताया जाता है कि सन्1666 में शिवाजी महाराज और उनके पुत्र संभाजी महाराज आगरा किले से बच निकले थे और मुगल सम्राट को आश्चर्यचकित कर दिया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सोलापुरकर को इंडस्ट्री में न मिले कोई काम'</strong><br />वहीं, उदयनराजे भोसले ने कहा कि वह सोलापुरकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृह मंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> से मुलाकात करेंगे. बीजेपी सांसद ने कहा कि सोलापुरकर की फिल्मों या शो को प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने फिल्म उद्योग के लोगों से कहा कि वे उन्हें कोई काम न दें. इस बीच पुणे पुलिस ने कोथरुड इलाके में सोलापुरकर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/midday-meal-egg-ban-controversy-jitendra-awhad-aaditya-thackeray-attack-devendra-fadnavis-government-ann-2878156″>महाराष्ट्र की सियासत में ‘अंडे’ पर उबाल, विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, बच्चों का दिया हवाला</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Shivaji Maharaj Story:</strong> महाराष्ट्र के मुंबई में एक्टर राहुल सोलापुरकर ने यह दावा किया था कि छत्रपति शिवाजी महाराज मुगल सम्राट औरंगजेब के सरदारों को ‘रिश्वत’ देकर उनकी कैद से बच निकले थे. सोलापुरकर के इस दावे के बाद से ही उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. मराठा राजा के वंशज और बीजेपी सांसद उदयनराजे भोसले ने कहा कि जो लोग ऐसी टिप्पणी करते हैं उन्हें ‘गोली मार देनी चाहिए’. वहीं, बीजेपी विधायक सुरेश धास ने कहा कि लोग सोलापुरकर को जहां भी देखें, उनकी ‘पिटाई कर दें’.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आलोचनाएं और धमकियां मिलने के बाद राहुल सोलापुरकर ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी. उन्होंने कहा कि मराठा राजा के आगरा से बचकर निकलने का वर्णन करते समय उन्होंने ‘रिश्वत’ शब्द का इस्तेमाल किया था, जिससे शिवप्रेमियों (छत्रपति शिवाजी के समर्थकों) की भावनाओं को ठेस पहुंची. उन्हें इसका खेद है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सोलापुरकर पर चले मुकदमा’- शिवाजी के वंशज</strong><br />वहीं, उदयनराजे भोसले ने कहा कि सोलापुरकर पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए और उनसे पूछा जाना चाहिए कि किस हैसियत से उन्होंने 17वीं सदी के मराठा योद्धा पर ‘अपमानजनक टिप्पणी’ की. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऐसे लोग जहां भी मिले उन्हें गोली मार देनी चाहिए.’</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राहुल सोलापुरकर ने क्या कहा था?</strong><br />दरअसल, राहुल सोलापुरकर ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि शिवाजी महाराज इतिहास में वर्णित ‘मिठाई के बक्सों’ के जरिये आगरा से नहीं बच निकले थे, बल्कि उन्होंने औरंगजेब के सरदारों और पत्नी को ‘रिश्वत’ दी थी. जबकि बताया जाता है कि सन्1666 में शिवाजी महाराज और उनके पुत्र संभाजी महाराज आगरा किले से बच निकले थे और मुगल सम्राट को आश्चर्यचकित कर दिया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सोलापुरकर को इंडस्ट्री में न मिले कोई काम'</strong><br />वहीं, उदयनराजे भोसले ने कहा कि वह सोलापुरकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृह मंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> से मुलाकात करेंगे. बीजेपी सांसद ने कहा कि सोलापुरकर की फिल्मों या शो को प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने फिल्म उद्योग के लोगों से कहा कि वे उन्हें कोई काम न दें. इस बीच पुणे पुलिस ने कोथरुड इलाके में सोलापुरकर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/midday-meal-egg-ban-controversy-jitendra-awhad-aaditya-thackeray-attack-devendra-fadnavis-government-ann-2878156″>महाराष्ट्र की सियासत में ‘अंडे’ पर उबाल, विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, बच्चों का दिया हवाला</a></strong></p> महाराष्ट्र जमुई सदर अस्पताल के वाशरूम से नवजात का शव बरामद, टॉयलेट सीट तोड़कर बच्ची को निकाला
शिवाजी महाराज पर टिप्पणी करने वाले राहुल सोलापुरकर को गोली मारने की धमकी, वीडियो जारी कर मांगी माफी
![शिवाजी महाराज पर टिप्पणी करने वाले राहुल सोलापुरकर को गोली मारने की धमकी, वीडियो जारी कर मांगी माफी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/06/3be46b4869bad0c2293b1ae601fb50161738806869636584_original.jpg)