श्रीनगर में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन पर्यटकों के लिए खुला, पहले दिन एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे

श्रीनगर में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन पर्यटकों के लिए खुला, पहले दिन एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे

<p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir News:</strong> श्रीनगर में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन खुल गया है. पहले दिन पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्यूलिप गार्डन का उद्घाटन किया. पहले दिन करीब एक लाख से अधिक पर्यटकों ने रंग-बिरंगे फूलों का आनंद उठाया. डल झील और जबरवान पहाड़ियों के बीच बसा इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन खोल दिया गया है. सिराज बाग के नाम से जाना जाने वाले गार्डन में ट्यूलिप खिलने लगे हैं. इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन की स्थापना तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने 2007 में पर्यटन सीजन को बढ़ावा देने के लिए की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पर्यटन सीजन पहले गर्मियों और सर्दियों तक सीमित होता था. नीदरलैंड से आयातित 50,000 ट्यूलिप बल्बों के साथ गार्डन की शुरुआत छोटे पैमाने पर हुई थी. जल्द पर्यटकों के बीच लोकप्रियता हासिल कर ली. लोकप्रियता में हर साल इजाफा हो रहा है. जम्मू कश्मीर की सैर को आए पर्यटकों ने ट्यूलिप गार्डन के खुलने पर खुशी जताई है. पुणे से आए पर्यटक ने कहा, “ट्यूलिप गार्डन हमारी यात्रा योजना में भी नहीं था. पता चला कि आज गार्डन खुल रहा है. इसलिए दीदार करने चले आए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सैलानियों के लिए खुशखबरी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हरियाणा की जोयात्सना ने कहा, “यात्रा के साथ हमने ट्यूलिप गार्डन देखने की योजना बनाई थी. परिवार के साथ मनमोहक दृश्य को देखकर बहुत खुशी हो रही है.” इस साल फ्लोरीकल्चर विभाग ने गार्डन में ट्यूलिप की दो नई किस्में जोड़ी हैं. अब संख्या बढ़कर 74 हो गई है. ट्यूलिप के अलावा, हाइसिंथ, डेफोडिल, मस्करी और साइक्लेमेन जैसे अन्य वसंत फूल भी प्रदर्शित किए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> ट्यूलिप गार्डन का उद्घाटन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आगंतुकों की संख्या और खिलने वाले ट्यूलिप दोनों के लिहाज से उद्यान का विस्तार अब पूर्ण क्षमता तक पहुंच चुका है. पर्यटन विभाग की तरफ से नए प्रबंध में ऑनलाइन टिकट बुकिंग, व्हील चेयर, रैम्प और लाइट एंड साउंड शो भी शामिल है. पिछले साल 4.65 लाख से अधिक घरेलू और विदेशी पर्यटक गार्डन देखने आए थे. 2023 में आगंतुकों की संख्या 3.65 लाख थी. 55 हेक्टेयर पर फैले गार्डन में करीब 17 लाख ट्यूलिप बल्ब लगाए गए हैं. पर्यटक खिलते हुए देख सकेंगे.&nbsp;</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/4SLrZThKVzQ?si=n6SD895RsZtO6k2q” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें -<a title=”जम्मू कश्मीर पुलिस की प्रतिबंधित संगठनों पर कार्रवाई, भट, मसरत आलम और शब्बीर शाह के ठिकानों पर छापे” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-kashmir-police-action-against-banned-organizations-raids-on-hideouts-of-bhat-masrat-alam-and-shabbir-shah-group-ann-2912471″ target=”_self”>जम्मू कश्मीर पुलिस की प्रतिबंधित संगठनों पर कार्रवाई, भट, मसरत आलम और शब्बीर शाह के ठिकानों पर छापे</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir News:</strong> श्रीनगर में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन खुल गया है. पहले दिन पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्यूलिप गार्डन का उद्घाटन किया. पहले दिन करीब एक लाख से अधिक पर्यटकों ने रंग-बिरंगे फूलों का आनंद उठाया. डल झील और जबरवान पहाड़ियों के बीच बसा इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन खोल दिया गया है. सिराज बाग के नाम से जाना जाने वाले गार्डन में ट्यूलिप खिलने लगे हैं. इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन की स्थापना तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने 2007 में पर्यटन सीजन को बढ़ावा देने के लिए की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पर्यटन सीजन पहले गर्मियों और सर्दियों तक सीमित होता था. नीदरलैंड से आयातित 50,000 ट्यूलिप बल्बों के साथ गार्डन की शुरुआत छोटे पैमाने पर हुई थी. जल्द पर्यटकों के बीच लोकप्रियता हासिल कर ली. लोकप्रियता में हर साल इजाफा हो रहा है. जम्मू कश्मीर की सैर को आए पर्यटकों ने ट्यूलिप गार्डन के खुलने पर खुशी जताई है. पुणे से आए पर्यटक ने कहा, “ट्यूलिप गार्डन हमारी यात्रा योजना में भी नहीं था. पता चला कि आज गार्डन खुल रहा है. इसलिए दीदार करने चले आए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सैलानियों के लिए खुशखबरी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हरियाणा की जोयात्सना ने कहा, “यात्रा के साथ हमने ट्यूलिप गार्डन देखने की योजना बनाई थी. परिवार के साथ मनमोहक दृश्य को देखकर बहुत खुशी हो रही है.” इस साल फ्लोरीकल्चर विभाग ने गार्डन में ट्यूलिप की दो नई किस्में जोड़ी हैं. अब संख्या बढ़कर 74 हो गई है. ट्यूलिप के अलावा, हाइसिंथ, डेफोडिल, मस्करी और साइक्लेमेन जैसे अन्य वसंत फूल भी प्रदर्शित किए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> ट्यूलिप गार्डन का उद्घाटन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आगंतुकों की संख्या और खिलने वाले ट्यूलिप दोनों के लिहाज से उद्यान का विस्तार अब पूर्ण क्षमता तक पहुंच चुका है. पर्यटन विभाग की तरफ से नए प्रबंध में ऑनलाइन टिकट बुकिंग, व्हील चेयर, रैम्प और लाइट एंड साउंड शो भी शामिल है. पिछले साल 4.65 लाख से अधिक घरेलू और विदेशी पर्यटक गार्डन देखने आए थे. 2023 में आगंतुकों की संख्या 3.65 लाख थी. 55 हेक्टेयर पर फैले गार्डन में करीब 17 लाख ट्यूलिप बल्ब लगाए गए हैं. पर्यटक खिलते हुए देख सकेंगे.&nbsp;</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/4SLrZThKVzQ?si=n6SD895RsZtO6k2q” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें -<a title=”जम्मू कश्मीर पुलिस की प्रतिबंधित संगठनों पर कार्रवाई, भट, मसरत आलम और शब्बीर शाह के ठिकानों पर छापे” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-kashmir-police-action-against-banned-organizations-raids-on-hideouts-of-bhat-masrat-alam-and-shabbir-shah-group-ann-2912471″ target=”_self”>जम्मू कश्मीर पुलिस की प्रतिबंधित संगठनों पर कार्रवाई, भट, मसरत आलम और शब्बीर शाह के ठिकानों पर छापे</a></strong></p>  जम्मू और कश्मीर यूपी में मस्जिद के बाहर हिंदू संगठन के नेता ने पढ़ी हनुमान चालीसा, पुलिस ने लिया ये एक्शन