श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे अमृतपाल की पार्टी के सदस्य:पिता बोले- जल्द मैंबरशिप ड्राइव होगी शुरू; लोगों की राय से संविधान होगा तैयार

श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे अमृतपाल की पार्टी के सदस्य:पिता बोले- जल्द मैंबरशिप ड्राइव होगी शुरू; लोगों की राय से संविधान होगा तैयार

अमृतपाल सिंह की सरप्रस्ती में माघ मेले के दौरान बनाई गई नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे के सदस्य शनिवार श्री अकाल तख्त साहिब पर पहुंचे। जहां सभी सदस्यों ने पार्टी की चढ़दी कला और बंदी सिखों की रिहाई के लिए अरदास की। मीडिया से बातचीत करते हुए अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने बताया कि जल्द ही पार्टी के लिए मैंबरशिप ड्राइव को शुरू किया जाएगा। सांसद सरबजीत सिंह खालसा भी इस दौरान साथ थे। सरबजीत सिंह खालसा ने जानकारी दी कि पार्टी 2027 के विधानसभा चुनावों में हिस्सा जरूर लेगी। इतना ही नहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में भी अपने उम्मीदवारों को उतारेगी। पार्टी की घोषणा के बाद से ही लगातार फोन आ रहे हैं कि मैंबरशिप फार्म भेजिए, ताकि लोग पार्टी के साथ जुड़ सकें। वहीं, उन्होंने शिरोमणि अकाली दल (बादल) को श्री अकाल तख्त साहिब के हुकम ना मानने वाली पार्टी कहा है। उन्होंने कहा कि अकाली दल श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार साहिब की 7 सदस्य कमेटी को मानने के लिए तैयार नहीं है, वे श्री अकाल तख्त साहिब को क्या मानेंगे। वहीं, तरसेम सिंह ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब पर ही कहा गया था कि अकाली दल अब राज्य की अगवाई करने का नैतिक अधिकार गवां चुके हैं। वे तो श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों से भी भाग रहे हैं। हर जिले में चुने जाएंगे 5-5 सदस्य तरसेम सिंह ने जानकारी दी कि पहले पार्टी हर जिले में 5-5 सदस्य चुनेगी। ये सदस्य हर जिले में मैंबरशिप ड्राइव को आगे बढ़ाएंगे। इस ड्राइव के बाद जिला स्तर पर 11-11 कार्यकारी गठित होगी। इसके बाद मैंबरिशप में से ही प्रधान व अन्य पदों के लिए नाम चुने जाएंगे। संविधान बनाने के लिए 7 सदस्य कमेटी गठित अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने बताया कि श्री अकाल तख्त साहिब पर गुरुओं का आशीर्वाद लेने के लिए यहां पहुंचे थे। पार्टी का संविधान बनाने के लिए 7 सदस्य कमेटी गठित की गई है। यही सदस्य पार्टी का संविधान तैयार करेंगे। संविधान तैयार करने के लिए लोगों से बातचीत की जाएगी और उनकी राय ली जाएगी। अकाल दल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें अमृतपाल की पार्टी जल्द ही मैंबरशिप ड्राइव शुरू करने वाली है। वहीं दूसरी तरफ अकाली दल (बादल) भी मैंबरशिप ड्राइव को शुरू करने वाले हैं। पार्टी की अंतरकलह का फायदा सीधे तौर पर अमृतपाल सिंह की पार्टी अकाली दल वारिस पंजाब दे को मिलेगा। जितना भी वारिस पंजाब दे की पार्टी में मैंबरशिप ड्राइव का आंकड़ा बढ़ता है, उतना नुकसान अकाली दल (बादल) को उठाना पड़ सकता है। वहीं, सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि अकाली दल तो खुद को अकाली दल कहलाने के लायक ही नहीं हैं। जो बातें वे श्री अकाल तख्त साहिब के सामने मान कर जा चुके हैं, वे खुद को अकाली दल कहलवाने का अधिकार खो चुके हैं। अमृतपाल सिंह की सरप्रस्ती में माघ मेले के दौरान बनाई गई नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे के सदस्य शनिवार श्री अकाल तख्त साहिब पर पहुंचे। जहां सभी सदस्यों ने पार्टी की चढ़दी कला और बंदी सिखों की रिहाई के लिए अरदास की। मीडिया से बातचीत करते हुए अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने बताया कि जल्द ही पार्टी के लिए मैंबरशिप ड्राइव को शुरू किया जाएगा। सांसद सरबजीत सिंह खालसा भी इस दौरान साथ थे। सरबजीत सिंह खालसा ने जानकारी दी कि पार्टी 2027 के विधानसभा चुनावों में हिस्सा जरूर लेगी। इतना ही नहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में भी अपने उम्मीदवारों को उतारेगी। पार्टी की घोषणा के बाद से ही लगातार फोन आ रहे हैं कि मैंबरशिप फार्म भेजिए, ताकि लोग पार्टी के साथ जुड़ सकें। वहीं, उन्होंने शिरोमणि अकाली दल (बादल) को श्री अकाल तख्त साहिब के हुकम ना मानने वाली पार्टी कहा है। उन्होंने कहा कि अकाली दल श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार साहिब की 7 सदस्य कमेटी को मानने के लिए तैयार नहीं है, वे श्री अकाल तख्त साहिब को क्या मानेंगे। वहीं, तरसेम सिंह ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब पर ही कहा गया था कि अकाली दल अब राज्य की अगवाई करने का नैतिक अधिकार गवां चुके हैं। वे तो श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों से भी भाग रहे हैं। हर जिले में चुने जाएंगे 5-5 सदस्य तरसेम सिंह ने जानकारी दी कि पहले पार्टी हर जिले में 5-5 सदस्य चुनेगी। ये सदस्य हर जिले में मैंबरशिप ड्राइव को आगे बढ़ाएंगे। इस ड्राइव के बाद जिला स्तर पर 11-11 कार्यकारी गठित होगी। इसके बाद मैंबरिशप में से ही प्रधान व अन्य पदों के लिए नाम चुने जाएंगे। संविधान बनाने के लिए 7 सदस्य कमेटी गठित अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने बताया कि श्री अकाल तख्त साहिब पर गुरुओं का आशीर्वाद लेने के लिए यहां पहुंचे थे। पार्टी का संविधान बनाने के लिए 7 सदस्य कमेटी गठित की गई है। यही सदस्य पार्टी का संविधान तैयार करेंगे। संविधान तैयार करने के लिए लोगों से बातचीत की जाएगी और उनकी राय ली जाएगी। अकाल दल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें अमृतपाल की पार्टी जल्द ही मैंबरशिप ड्राइव शुरू करने वाली है। वहीं दूसरी तरफ अकाली दल (बादल) भी मैंबरशिप ड्राइव को शुरू करने वाले हैं। पार्टी की अंतरकलह का फायदा सीधे तौर पर अमृतपाल सिंह की पार्टी अकाली दल वारिस पंजाब दे को मिलेगा। जितना भी वारिस पंजाब दे की पार्टी में मैंबरशिप ड्राइव का आंकड़ा बढ़ता है, उतना नुकसान अकाली दल (बादल) को उठाना पड़ सकता है। वहीं, सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि अकाली दल तो खुद को अकाली दल कहलाने के लायक ही नहीं हैं। जो बातें वे श्री अकाल तख्त साहिब के सामने मान कर जा चुके हैं, वे खुद को अकाली दल कहलवाने का अधिकार खो चुके हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर