श्री शिव भोले पैदल यात्रा मंडली ने श्री रणकेश्वर मंदिर रणीके की पैदल यात्रा की

श्री शिव भोले पैदल यात्रा मंडली ने श्री रणकेश्वर मंदिर रणीके की पैदल यात्रा की

भास्कर न्यूज|संगरूर श्री शिव भोले पैदल यात्रा मंडली संगरूर की ओर से श्री रणकेश्वर मंदिर रणीके की दसवीं पैदल यात्रा की गई। पैदल यात्रा श्री प्राचीन शिव मंदिर बगीची वाला से रवाना हुई। संस्था के मेंबर भगवान दास शर्मा व रमन गर्ग द्वारा यात्रियों के लिए जलपान का प्रबंध किया गया। पैदल यात्रा गांव चंगाल, कांझला आदि से होते हुए श्री रणकेशवर मंदिर रणीके पहुंची जहां पर समूह पैदल यात्रियों ने पूजा करने के बाद आरती की। वापसी के दौरान पैदल यात्री डेरा स्वामी रामगिरी जी महाराज हसनपुर वालों में भी पहुंचे। प्रधान गोबिंदरपाल शर्मा ने बताया कि अगली पैदल यात्रा 2 अगस्त को संगरूर से रणकेशवर मंदिर रणीके के लिए रवाना होगी। इस मौके पर नवल सिंगला, चन्द्रकांत गोयल, रिकू पाठक, राम सुख, प्रीत अमन शर्मा, रिशी बाला, किरण शर्मा, हरप्रीत शर्मा, किरणा, अशोक कुमार, गुरमेल सिंह, प्रीतअमन शर्मा, सुखपाल शर्मा, काकू शर्मा, अनीता रानी, परमजीत कौर, इशांत, कुलदीप शर्मा, ममता रानी, विजय कुमार, भगवान दास शर्मा, सुनील आदि उपस्थित थे। भास्कर न्यूज|संगरूर श्री शिव भोले पैदल यात्रा मंडली संगरूर की ओर से श्री रणकेश्वर मंदिर रणीके की दसवीं पैदल यात्रा की गई। पैदल यात्रा श्री प्राचीन शिव मंदिर बगीची वाला से रवाना हुई। संस्था के मेंबर भगवान दास शर्मा व रमन गर्ग द्वारा यात्रियों के लिए जलपान का प्रबंध किया गया। पैदल यात्रा गांव चंगाल, कांझला आदि से होते हुए श्री रणकेशवर मंदिर रणीके पहुंची जहां पर समूह पैदल यात्रियों ने पूजा करने के बाद आरती की। वापसी के दौरान पैदल यात्री डेरा स्वामी रामगिरी जी महाराज हसनपुर वालों में भी पहुंचे। प्रधान गोबिंदरपाल शर्मा ने बताया कि अगली पैदल यात्रा 2 अगस्त को संगरूर से रणकेशवर मंदिर रणीके के लिए रवाना होगी। इस मौके पर नवल सिंगला, चन्द्रकांत गोयल, रिकू पाठक, राम सुख, प्रीत अमन शर्मा, रिशी बाला, किरण शर्मा, हरप्रीत शर्मा, किरणा, अशोक कुमार, गुरमेल सिंह, प्रीतअमन शर्मा, सुखपाल शर्मा, काकू शर्मा, अनीता रानी, परमजीत कौर, इशांत, कुलदीप शर्मा, ममता रानी, विजय कुमार, भगवान दास शर्मा, सुनील आदि उपस्थित थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर