संजीव ने शिव दुर्गा मंदिर का कार्यभार संभाला

संजीव ने शिव दुर्गा मंदिर का कार्यभार संभाला

अमृतसर| छेहर्टा जीटी रोड स्थित शिव दुर्गा मंदिर की संचालिका माता जी का कुछ दिनों पहले स्वर्गवास हो गया। जिसके बाद इलाके के संत समाज और राजनीतिक ने मिलकर उनके बेटे संजीव कुमार शुक्ला को मंदिर का कार्यभार सौंपकर पगड़ी बांधी। शनिवार सुबह किए धार्मिक समारोह में संगत के सहयोग से जगत गुरु स्वामी अश्नील महाराज, महामंडलेश्वर नरेश पुरी हरिद्धार, संत ध्यान चंद, संत विशाल मुख्य रूप से शामिल हुए। समारोह में भाजपा के पूर्व पार्षद अरविंद शर्मा, रमन शर्मा, नरिंदर शर्मा, सुरिंदर शर्मा, रमन रम्मी, अविनाश मौजूद थे। अमृतसर| छेहर्टा जीटी रोड स्थित शिव दुर्गा मंदिर की संचालिका माता जी का कुछ दिनों पहले स्वर्गवास हो गया। जिसके बाद इलाके के संत समाज और राजनीतिक ने मिलकर उनके बेटे संजीव कुमार शुक्ला को मंदिर का कार्यभार सौंपकर पगड़ी बांधी। शनिवार सुबह किए धार्मिक समारोह में संगत के सहयोग से जगत गुरु स्वामी अश्नील महाराज, महामंडलेश्वर नरेश पुरी हरिद्धार, संत ध्यान चंद, संत विशाल मुख्य रूप से शामिल हुए। समारोह में भाजपा के पूर्व पार्षद अरविंद शर्मा, रमन शर्मा, नरिंदर शर्मा, सुरिंदर शर्मा, रमन रम्मी, अविनाश मौजूद थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर