संभल में महादेव के बाद अब बांके बिहारी, खुली कईं कड़ियां,सामने आईं ये Exclusive तस्वीरें संभल में महादेव के बाद अब बांके बिहारी, खुली कईं कड़ियां,सामने आईं ये Exclusive तस्वीरें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड अजित पवार से नाराज छगन भुजबल BJP में होंगे शामिल? CM देवेंद्र फडणवीस से की मुलाकात
Related Posts
पानीपत में रिटायर्ड प्रिंसिपल से 2 लाख की डिमांड:गुम फोन से पत्नी संग की निजी वीडियो वायरल करने की धमकी; महिला ने भेजे मैसेज
पानीपत में रिटायर्ड प्रिंसिपल से 2 लाख की डिमांड:गुम फोन से पत्नी संग की निजी वीडियो वायरल करने की धमकी; महिला ने भेजे मैसेज हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के रहने वाले रिटायर्ड प्रिंसिपल को ब्लैकमेल कर 2 लाख रुपए की डिमांड की गई। दरअसल, प्रिंसिपल का 4 माह पहले मोबाइल फोन सोनीपत गुम हो गया था। अब उसमें से उसकी व उसकी पत्नी की निजी वीडियो को उसके बेटे के इंस्टाग्राम आईडी पर अज्ञात बदमाश ने महिला के नाम की आईडी से भेजी। कहा कि वह इन वीडियो वायरल करेगा, नहीं तो 2 लाख रुपए दो। मानसिक रूप से परेशान होकर प्रिंसिपल ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। धमकी का मैसेज वैनिश मोड़ में भेजा, नहीं हो पाया स्क्रीन शॉर्ट साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में साहब सिंह ने बताया कि वह समालखा का रहने वाला है। वह शिक्षा विभाग से प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त है। उसने बताया कि करीब 4 साल पहले उसका मोबाइल फोन सोनीपत में गुम हो गया था। अब 4-5 नवंबर की रात से एक इंस्टाग्राम की सुनीता अग्रवाल नाम की आईडी से उसके बेटे निखिल की इंस्टाग्राम आईडी पर कुछ वीडियो भेजी गई। ये वीडियो रिटायर्ड प्रिंसिपल और उसकी पत्नी के निजी पलो की है। अज्ञात आरोपी उन वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी दे रहा है। साथ ही दो लाख रुपए की डिमांड कर रहा है। आरोपी द्वारा जिस मैसेज में दो लाख रुपए की डिमांड की गई थी, उसका स्क्रीन शॉर्ट नहीं लिया जा सका। क्योंकि बदमाश ने वैनिश मोड़ लगाया हुआ था। जबकि दूसरी अन्य बातों के स्क्रीन शॉर्ट उसने कैप्चर किए है। साहब सिंह ने बताया कि वह इन धमकियों से मानसिक रूप से परेशान हो गया है।
भाजपा विधायकों की बगावती बयानबाजी पर राजभर बोले:सरकार के खिलाफ बोलना ठीक नहीं; लखनऊ में कार्यसमिति बैठक में पहुंचे 3000 नेता
भाजपा विधायकों की बगावती बयानबाजी पर राजभर बोले:सरकार के खिलाफ बोलना ठीक नहीं; लखनऊ में कार्यसमिति बैठक में पहुंचे 3000 नेता लोकसभा चुनाव में हार के बाद लखनऊ में भाजपा उत्तर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार (14 जुलाई) को हो रही है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा- अखिलेश यादव आपको सावधान कर रहा हूं, यह कांग्रेस भष्मासुर है और बहुत जल्दी आपको ठिकाने लगा देगी। कांग्रेस की नजर आपके मुस्लिम वोट पर पड़ गई है। सपा और कांग्रेस जैसे परिवारवादी और जातीवादियों ने अफवाह फैलाया। मुस्लिम वोटरों को डर दिखाकर उनका वोट लेने के लिए कांग्रेस और सपा ने नया तरीका तलाश हमें शिकार बनाया। इससे पहले मीटिंग में पहुंचे श्रम मंत्री अनिल राजभर ने विधायकों के बगावती बयानबाजी पर कहा- यह अनुशासनहीनता है। पार्टी ने सभी को मंच दिया है। सरकार के खिलाफ बोलना ठीक नहीं है। डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के लोहिया सभागार में बैठक हो रही है। इसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो होंगे। बैठक में यूपी के चुनावी नतीजों पर चर्चा के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इसमें 3000 से अधिक भाजपा नेता कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। आमतौर पर 300 शामिल होते थे।
Budget 2024: ‘विशेष राज्य का दर्जा अगर नहीं मिला…’, बजट से पहले नीतीश कुमार की पार्टी ने दे दी टेंशन!
Budget 2024: ‘विशेष राज्य का दर्जा अगर नहीं मिला…’, बजट से पहले नीतीश कुमार की पार्टी ने दे दी टेंशन! <p style=”text-align: justify;”><strong>JDU Reaction on Bihar Special State Status: </strong>बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए इसकी मांग फिर से शुरू हो गई है. आगामी केंद्रीय बजट में बिहार की उम्मीदों को लेकर मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने बुधवार (10 जुलाई) को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हम लोग बजट को लेकर आशान्वित है. जनता की जरूरतों का ख्याल रखा जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>विशेष राज्य के दर्जे पर अशोक चौधरी ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा पैकेज की तरह ही रहता है. राज्य का जो कंट्रीब्यूशन पहले 10 प्रतिशत का होता था और 90 प्रतिशत भारत सरकार देती थी, अब वो 50-50 हो चुका है. हमारा कंट्रीब्यूशन घटे और किस तरह से यह फार्मूला बनेगा, यह भारत सरकार तय करेगी. हम लोग विशेष पैकेज या विशेष राज्य के दर्जे की मांग जरूर करेंगे. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा अगर नहीं मिला, परिस्थितियां ऐसी नहीं बनीं, तो हमें कम से कम विशेष पैकेज मिलना चाहिए. हम लोग विशेष पैकेज या विशेष राज्य के दर्जे की मांग जरूर करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अधिकारियों के सामने नीतीश कुमार के झुकने पर क्या बोले</strong><strong>?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बिहार सरकार के मंत्री ने रुपौली में हुए उपचुनाव पर कहा कि अच्छा चुनाव हुआ है, हम लोग अधिक वोटों से जीतेंगे. वहीं गंगा पाथवे के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री के द्वारा अधिकारियों के सामने झुकने पर अशोक चौधरी ने कहा हर चीज पर लोगों को अपना नजरिया होता है. मुख्यमंत्री के तौर पर वह 18 साल तक इस बिहार को सशक्त रूप में चला रहे हैं, उन्होंने विनम्र तरीके से आग्रह किया है. जब लोगों के पास बोलने के लिए कुछ बचा नहीं तो वो मुख्यमंत्री को टारगेट करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं आरएसएस के मैगजीन में जनसंख्या को लेकर लिखे पत्र पर अशोक चौधरी ने कहा कि जनसंख्या को कैसे कंट्रोल कर सकें, इस पर चर्चा होने चाहिए. सभी राजनीतिक दलों और सिविल सोसाइटी के लोगों को इस पर चर्चा करनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>'</strong><strong>हम लोग विशेष राज्य का दर्जा चाहते हैं</strong><strong>, </strong><strong>लेकिन</strong><strong>…'</strong> <strong> </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर विजय कुमार चौधरी ने भी कहा है कि हम लोग विशेष राज्य का दर्जा चाहते हैं, लेकिन कोई दिक्कत है तो हम लोग विशेष पैकेज की मांग करते हैं. बिहार भाग्यशाली प्रदेश नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि सीमित संसाधन के बावजूद नीतीश कुमार ने पूरे देश को बता दिया कि हमारे संसाधन कम है, लेकिन तरक्की की रफ्तार में किसी विकसित प्रदेश से कम नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-political-temperature-high-on-cm-nitish-kumar-joining-hand-bjp-and-rjd-face-to-face-ann-2734646″>Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘एक कदम’ से बिहार में बढ़ा सियासी पारा, BJP और RJD आमने-सामने</a></strong></p>