संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर सुबह 7 बजे से फोर्स के साथ बिजली विभाग की टीम पहुंची। दीपा सराय मोहल्ले में स्थित बर्क के आवास के बाहर आरएएफ, पीएसी और स्थानीय पुलिस बल तैनात है। अधिकारियों का कहना है कि सांसद के तीन मंजिला मकान में सिर्फ 2-2 किलोवाट के कनेक्शन पाए गए, जबकि मकान के आकार के हिसाब से 8-10 किलोवाट का कनेक्शन होना चाहिए। मकान में लगे एसी, पंखे, फ्रिज, और अन्य उपकरणों की गिनती की जा रही है। एसडीएम ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ यह हमारा नियमित अभियान है। यह चेकिंग उसी के संबंध में है। ऐसे इनपुट थे कि उचित बिजली कनेक्शन और उसके SOP का पालन नहीं किया जा रहा था इसलिए हम इस संबंध में यहां हैं। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही यहां पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए गए थे। एएसपी श्रीश्चंद्र, सीओ असमोली आलोक सिद्धू और विद्युत विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी भी मौके पर मौजूद हैं। कार्रवाई की 3 तस्वीरें एएसपी बोले- बिजली विभाग ने फोर्स मांगी थी एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि दीप सराय में बिजली विभाग ने पुलिस की मांग की थी। इसके बाद विभाग को पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है। जिससे विद्युत विभाग सुचारु रूप से अपना काम कर सके। इस समय सांसद बर्क के आवास पर बिजली विभाग के द्वारा चेकिंग की जा रही है। 2-2 किलोवाट के कनेक्शन मिले एसडीओ विद्युत विभाग संतोष त्रिपाठी ने बताया कि दीपा सराय मोहल्ले में सपा सांसद जिया उर्र रहमान बर्क के आवास पर बिजली विभाग ने जांच की। तीन मंजिला मकान में सिर्फ 2-2 किलोवाट के कनेक्शन पाए गए, जबकि मकान के आकार के हिसाब से 8-10 किलोवाट का कनेक्शन होना चाहिए। मकान में लगे एसी, पंखे, फ्रिज, और अन्य उपकरणों की गिनती की गई। बिजली अधिकारियों ने कहा कि पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। वकील ने कहा- सोलर पैनल लगा है सांसद बर्क के एडवोकेट कासिम जमाल ने बताया कि 4 किलोवाट के दो कनेक्शन हैं, यहां 5 किलो वाट का जनरेटर है। 10 किलो वाट का सोलर पैनल है। 2 एसी लगे हुए हैं। यहां 6/7 पंखे लगे हैं और एक फ्रिज और लाइट लग रही है। तभी मिनिमम बिल आता है। 4 फैमिली मेंबर रहते हैं, एमपी साहब, एक उनकी बीबी, मदर और फादर हैं। यह नियमित अभियान है- एसडीएम संभल एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा-बिजली चोरी के खिलाफ यह हमारा नियमित अभियान है। यह चेकिंग उसी के संबंध में है। ऐसे इनपुट थे कि उचित बिजली कनेक्शन और उसके SOP का पालन नहीं किया जा रहा था इसलिए हम इस संबंध में यहां हैं। खबर अपडेट की जा रही है संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर सुबह 7 बजे से फोर्स के साथ बिजली विभाग की टीम पहुंची। दीपा सराय मोहल्ले में स्थित बर्क के आवास के बाहर आरएएफ, पीएसी और स्थानीय पुलिस बल तैनात है। अधिकारियों का कहना है कि सांसद के तीन मंजिला मकान में सिर्फ 2-2 किलोवाट के कनेक्शन पाए गए, जबकि मकान के आकार के हिसाब से 8-10 किलोवाट का कनेक्शन होना चाहिए। मकान में लगे एसी, पंखे, फ्रिज, और अन्य उपकरणों की गिनती की जा रही है। एसडीएम ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ यह हमारा नियमित अभियान है। यह चेकिंग उसी के संबंध में है। ऐसे इनपुट थे कि उचित बिजली कनेक्शन और उसके SOP का पालन नहीं किया जा रहा था इसलिए हम इस संबंध में यहां हैं। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही यहां पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए गए थे। एएसपी श्रीश्चंद्र, सीओ असमोली आलोक सिद्धू और विद्युत विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी भी मौके पर मौजूद हैं। कार्रवाई की 3 तस्वीरें एएसपी बोले- बिजली विभाग ने फोर्स मांगी थी एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि दीप सराय में बिजली विभाग ने पुलिस की मांग की थी। इसके बाद विभाग को पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है। जिससे विद्युत विभाग सुचारु रूप से अपना काम कर सके। इस समय सांसद बर्क के आवास पर बिजली विभाग के द्वारा चेकिंग की जा रही है। 2-2 किलोवाट के कनेक्शन मिले एसडीओ विद्युत विभाग संतोष त्रिपाठी ने बताया कि दीपा सराय मोहल्ले में सपा सांसद जिया उर्र रहमान बर्क के आवास पर बिजली विभाग ने जांच की। तीन मंजिला मकान में सिर्फ 2-2 किलोवाट के कनेक्शन पाए गए, जबकि मकान के आकार के हिसाब से 8-10 किलोवाट का कनेक्शन होना चाहिए। मकान में लगे एसी, पंखे, फ्रिज, और अन्य उपकरणों की गिनती की गई। बिजली अधिकारियों ने कहा कि पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। वकील ने कहा- सोलर पैनल लगा है सांसद बर्क के एडवोकेट कासिम जमाल ने बताया कि 4 किलोवाट के दो कनेक्शन हैं, यहां 5 किलो वाट का जनरेटर है। 10 किलो वाट का सोलर पैनल है। 2 एसी लगे हुए हैं। यहां 6/7 पंखे लगे हैं और एक फ्रिज और लाइट लग रही है। तभी मिनिमम बिल आता है। 4 फैमिली मेंबर रहते हैं, एमपी साहब, एक उनकी बीबी, मदर और फादर हैं। यह नियमित अभियान है- एसडीएम संभल एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा-बिजली चोरी के खिलाफ यह हमारा नियमित अभियान है। यह चेकिंग उसी के संबंध में है। ऐसे इनपुट थे कि उचित बिजली कनेक्शन और उसके SOP का पालन नहीं किया जा रहा था इसलिए हम इस संबंध में यहां हैं। खबर अपडेट की जा रही है उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
‘Many people now joining CPM with sole intention of making money’, says secretary Govindan Master
‘Many people now joining CPM with sole intention of making money’, says secretary Govindan Master Amidst allegations of bribery by a CPM functionary in Kozhikode, CPI(M) state chief has expressed his concerns over the recent tendency of party workers becoming money-minded and thus maligning the image of the party which is began its course correction and rectification in the wake of the poll debacle.
Bihar News: जम्मू-कश्मीर में बिहार के व्यक्ति का गोलियों से छलनी शव बरामद, पुलिस की पुष्टि आतंकवादियों ने मारा
Bihar News: जम्मू-कश्मीर में बिहार के व्यक्ति का गोलियों से छलनी शव बरामद, पुलिस की पुष्टि आतंकवादियों ने मारा <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Man Dead Body Found In Shopian:</strong> जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार (18 अक्टूबर) को पुलिस ने बिहार निवासी एक व्यक्ति की गोलियों से छलनी शव बरामद किया. पुलिस ने बताया कि शोपियां जिले के जैनपोरा क्षेत्र के वंडुना गांव में बिहार निवासी अशोक चौहान का गोलियों से छलनी शव बरामद किया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> घाटी में पहले भी हो चुकी है गैर कश्मीरियों की हत्या</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने कहा, “शव को चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए भेज दिया गया है. इस घटना में मामला दर्ज कर जांच जारी है.” पुलिस ने पुष्टि की है कि यह आतंकवादी कृत्य है. हत्यारों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि कश्मीर घाटी में राजमिस्त्री, बढ़ई, धान काटने वाले और विभिन्न श्रम-प्रधान व्यवसायों में लगे अन्य लोगों पर पहले भी आतंकवादियों के जरिए हमले किए गए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस साल 8 अप्रैल को शोपियां जिले में आतंकवादियों ने एक भोजनालय में घुसकर पंजाब के एक टैक्सी चालक परमजीत सिंह पर गोली चलाई, जो विदेशी पर्यटकों के साथ था। गाइड को तीन गोलियां लगीं. इससे पहले फरवरी में, श्रीनगर के पुराने शहर में आतंकवादियों ने पंजाब के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दो दिन पहले ही बनी है उमर अब्दुल्ला सरकार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली निर्वाचित सरकार के सत्ता में आने के दो दिन बाद ब‍िहार न‍िवासी व्यक्ति पर आतंकवादी हमला हुआ है. जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और औसतन 68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अनुच्छेद 370 के निरस्त होने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित करने के बाद यह जम्मू-कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-patna-passengers-opinion-on-new-changes-in-indian-railway-ann-2806113″>Bihar News: रेलवे के नए बदलाव पर पटना में यात्रियों की मिलीजुली राय, जनिए लोगों ने सराहा या नकारा</a></strong></p>
कपूरथला में कॉलेज से आ रहे छात्रों पर हमला:दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कपूरथला में कॉलेज से आ रहे छात्रों पर हमला:दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो कपूरथला जिले के सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी में कॉलेज से आ रहे दो छात्रों पर हुए जानलेवा हमले की CCTV फुटेज वायरल के बाद सुल्तानपुर लोधी पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने उक्त घटना में कानून व्यवस्था को भंग करने व क्षेत्र का माहौल खराब के आरोप में ASI हरजिंदर सिंह के बयान पर 5 आरोपियों को नामजद करने के साथ साथ 10 से 15 अज्ञात लोगों पर भी FIR दर्ज कर ली है। घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती सुलतानपुर लोधी के SHO हरगुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मिला था। घटना में युवकों पर एक गुट द्वारा तेजधार हथियार से हमला किया जा रहा था। इस घटना के दौरान दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में दाखिल करवाया गया है। उनकी पहचान अभिराजपाल सिंह वासी गांव सुजो कालिया, गुरप्रीत सहोता पुत्र तजिंदर सिंह वासी मंड आलूवाल के रूप में हुई। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 5 नामजद सहित कई के खिलाफ केस दर्ज जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ तुरंत एक्शन करते हुए ASI हरजिंदर सिंह के बयान पर आरोपी नितीश तिवाड़ी और नीरज तिवाड़ी निवासी चौक चेलियां, सुखमन वासी गांव ज़ब्बोवाल, दमन जोशन, अर्श सहित 10 से 15 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर कानून का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। SHO ने कहा कि पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।