मुरादाबाद में एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने संभल हिंसा में पुलिस कार्रवाई का समर्थन किया था। पति ने कहा- तू पुलिस की तारीफ और मुसलमानों की मुखालफत करती है, तुझे घर में नहीं रखूंगा। तू मुसलमान नहीं, काफिर है। शुक्रवार को पीड़िता SSP ऑफिस पहुंची। उसने कहा- पति ने पुलिस का सपोर्ट करने पर उसे तीन तलाक दे दिया। बता दें, संभल में कोर्ट के आदेश पर 24 नवंबर को जामा मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था। इस दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें गोली लगने से चार युवकों की मौत हो गई थी। गुड़गांव में फ्लैट पर ले जाकर रिलेशन बनाए
मामला कटघर थाना क्षेत्र के मकबरा मोहल्ले का है। यहां रहने वाली निदा जावेद ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह 2012 में मोहल्ले के ही एक लड़के साथ हुआ था। 2021 में पति का निधन हो गया। निदा ने कहा कि पति की मौत के बाद मेरी मुलाकात लाजपतनगर निवासी कारोबारी एजाजुल आबेदीन से हुई। उसके कहने पर एक बार उसके साथ गुड़गांव भी चली गई थी। जहां अपने फ्लैट पर एजाजुल आबेदीन ने उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए। वादा किया कि वो जल्द उसके साथ शादी कर लेगा, लेकिन बाद में मना दिया। जब मैंने रिपोर्ट लिखाने की बात कही तो शादी के लिए तैयार हुआ। इसके बाद 2021 में उसने निकाह किया। सास ताने देती थी, मेरे लड़के की फ्री में शादी हो गई
निदा ने कहा- पुलिस के डर से एजाजुल ने उससे निकाह तो कर लिया। लेकिन उसने उसकी जिंदगी को बद से बदतर बनाना शुरू कर दिया। वो उसे रोज टॉर्चर करता था। जबकि सास रोमा आबेदीन रोज ताना देती थी कि मेरा लड़का फ्री में लूट गया, नहीं तो इसके लिए लाखों रुपए के रिश्ते आ रहे थे। चिमटे से जला दिया सौतेली बेटी का पैर
निदा ने बताया कि पहले पति से उसके 3 बच्चे हैं। इनमें सबसे बड़ी बेटी की उम्र 11 साल है। पति बेटी पर बुरी नजर रखता है। जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसने गर्म चिमटे से पैर जला दिया। पुलिस की तारीफ करती है, तू मुसलमान नहीं
निदा ने बताया- 30 नवंबर को एजाजुल ने मेरे साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया, तभी से समझौते की कोशिशों में लगी हूं। 4 दिसंबर को इसी कोशिश में एजाजुल के ऑफिस जा रही थी। ऑफिस से कुछ दूर पहले ही एजाजुल आबेदीन मिला। उस वक्त मैं संभल हिस्सा से संबंधित जामा मस्जिद का एक वीडियो यूट्यूब पर देख रही थी। इसमें पुलिस पर लोग पत्थर चला रहे थे। इतने में एजाजुल ने वीडियो बंद करने को कहा और बोला, तू काफिर है। इस पर मैंने उससे कहा कि जब कोई पुलिस पर पत्थर चलाएगा तो पुलिस को भी तो आत्मरक्षा का अधिकार है। इतने पर वो चिढ़ गया। उसने तुरंत तीन तलाक दे दिया। एडवोकेट अभिषेक शर्मा ने बताया- तीन तलाक को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ………………….. तीन तलाक से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- तीन तलाक घातक है:यह न तो इस्लामी और न ही कानूनी; मुस्लिमों ने इसे रोकने के ठोस कदम नहीं उठाए तीन तलाक कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं पर केंद्र सरकार ने सोमवार (19 अगस्त) को 433 पेज का जवाब दाखिल किया। केंद्र ने हलफनामे में कहा- तीन तलाक की प्रथा शादी जैसी सामाजिक संस्था के लिए घातक है। पढ़िए पूरी खबर मुरादाबाद में एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने संभल हिंसा में पुलिस कार्रवाई का समर्थन किया था। पति ने कहा- तू पुलिस की तारीफ और मुसलमानों की मुखालफत करती है, तुझे घर में नहीं रखूंगा। तू मुसलमान नहीं, काफिर है। शुक्रवार को पीड़िता SSP ऑफिस पहुंची। उसने कहा- पति ने पुलिस का सपोर्ट करने पर उसे तीन तलाक दे दिया। बता दें, संभल में कोर्ट के आदेश पर 24 नवंबर को जामा मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था। इस दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें गोली लगने से चार युवकों की मौत हो गई थी। गुड़गांव में फ्लैट पर ले जाकर रिलेशन बनाए
मामला कटघर थाना क्षेत्र के मकबरा मोहल्ले का है। यहां रहने वाली निदा जावेद ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह 2012 में मोहल्ले के ही एक लड़के साथ हुआ था। 2021 में पति का निधन हो गया। निदा ने कहा कि पति की मौत के बाद मेरी मुलाकात लाजपतनगर निवासी कारोबारी एजाजुल आबेदीन से हुई। उसके कहने पर एक बार उसके साथ गुड़गांव भी चली गई थी। जहां अपने फ्लैट पर एजाजुल आबेदीन ने उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए। वादा किया कि वो जल्द उसके साथ शादी कर लेगा, लेकिन बाद में मना दिया। जब मैंने रिपोर्ट लिखाने की बात कही तो शादी के लिए तैयार हुआ। इसके बाद 2021 में उसने निकाह किया। सास ताने देती थी, मेरे लड़के की फ्री में शादी हो गई
निदा ने कहा- पुलिस के डर से एजाजुल ने उससे निकाह तो कर लिया। लेकिन उसने उसकी जिंदगी को बद से बदतर बनाना शुरू कर दिया। वो उसे रोज टॉर्चर करता था। जबकि सास रोमा आबेदीन रोज ताना देती थी कि मेरा लड़का फ्री में लूट गया, नहीं तो इसके लिए लाखों रुपए के रिश्ते आ रहे थे। चिमटे से जला दिया सौतेली बेटी का पैर
निदा ने बताया कि पहले पति से उसके 3 बच्चे हैं। इनमें सबसे बड़ी बेटी की उम्र 11 साल है। पति बेटी पर बुरी नजर रखता है। जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसने गर्म चिमटे से पैर जला दिया। पुलिस की तारीफ करती है, तू मुसलमान नहीं
निदा ने बताया- 30 नवंबर को एजाजुल ने मेरे साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया, तभी से समझौते की कोशिशों में लगी हूं। 4 दिसंबर को इसी कोशिश में एजाजुल के ऑफिस जा रही थी। ऑफिस से कुछ दूर पहले ही एजाजुल आबेदीन मिला। उस वक्त मैं संभल हिस्सा से संबंधित जामा मस्जिद का एक वीडियो यूट्यूब पर देख रही थी। इसमें पुलिस पर लोग पत्थर चला रहे थे। इतने में एजाजुल ने वीडियो बंद करने को कहा और बोला, तू काफिर है। इस पर मैंने उससे कहा कि जब कोई पुलिस पर पत्थर चलाएगा तो पुलिस को भी तो आत्मरक्षा का अधिकार है। इतने पर वो चिढ़ गया। उसने तुरंत तीन तलाक दे दिया। एडवोकेट अभिषेक शर्मा ने बताया- तीन तलाक को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ………………….. तीन तलाक से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- तीन तलाक घातक है:यह न तो इस्लामी और न ही कानूनी; मुस्लिमों ने इसे रोकने के ठोस कदम नहीं उठाए तीन तलाक कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं पर केंद्र सरकार ने सोमवार (19 अगस्त) को 433 पेज का जवाब दाखिल किया। केंद्र ने हलफनामे में कहा- तीन तलाक की प्रथा शादी जैसी सामाजिक संस्था के लिए घातक है। पढ़िए पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर