केरल के वायनाड से चुनाव जीतकर प्रियंका गांधी गुरुवार को पहली बार लोकसभा पहुंचीं। उन्हें सांसद पद की शपथ दिलाई गई। प्रियंका ने हिंदी में शपथ ली। इस दौरान उन्होंने राहुल की तरह हाथ में संविधान की कॉपी पकड़ी हुई थी। प्रियंका जब संसद पहुंचीं, तो कांग्रेस नेताओं ने बाहर ही उनका स्वागत किया। सदन में एंट्री से पहले भाई राहुल ने उन्हें रोका और कहा- “स्टॉप, स्टॉप, स्टॉप… लेट मी ऑलसो टेक योर फोटो… (रुको, रुको, रुको… मुझे भी तुम्हारी फोटो लेने दो…)” संसद में प्रियंका ने संविधान की कॉपी हाथ में लेकर हिंदी में शपथ ली। प्रियंका के सांसद बनने पर मां सोनिया गांधी ने कहा, “वी आर ऑल वेरी हैप्पी एंड प्राउड… (हमें गर्व है और हम सब बेहद खुश हैं…)” प्रियंका संसद में केरल की प्रसिद्ध ‘कसावु’ साड़ी पहनकर पहुंची थीं। संसद में राहुल और सोनिया के साथ प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे। शपथ के बाद प्रियंका ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का आशीर्वाद लिया। संसद में पहली बार गांधी परिवार के 3 सदस्य मौजूद हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल यूपी के रायबरेली से और प्रियंका केरल के वायनाड से सांसद हैं। जबकि सोनिया राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं। तस्वीरों में देखें, संसद में प्रियंका का पहला दिन… 1. संसद में एंट्री से पहले प्रियंका का स्वागत 2. राहुल बोले, “लेट मी ऑलसो टेक योर फोटो…” 3. प्रियंका ने भाई राहुल से कहा, “अब चलें…” 4. संविधान की कॉपी लेकर कहा, “मैं प्रियंका गांधी वाड्रा …” 5. लोकसभा की मेंबरशिप बुक में हस्ताक्षर किए 6. सोनिया बोलीं, “हमें गर्व है और हम सब बहुत खुश हैं…” 7. प्रियंका केरल की ‘कसावू’ साड़ी पहनकर संसद पहुंचीं केरल की प्रसिद्ध कसावु साड़ी प्लेन ऑफ वॉइट कलर में होती है। इस पर गोल्डन बॉर्डर होता है। साड़ी के रॉयल वर्जन में इस बॉर्डर को असली सोने के धागे से तैयार किया जाता है। एक साड़ी बनाने में 3 से 5 दिन लगते हैं और कीमत ₹5,000 से ₹5 लाख तक होती है। 8. राहुल प्रियंका का हाथ पकड़कर लोकसभा के भीतर ले गए 9. सोनिया गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी संसद में मौजूद रहे 10. शपथ के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से आशीर्वाद लिया 11. संसद में गांधी परिवार के 3 सदस्य राहुल ने वायनाड सीट छोड़ी, प्रियंका वहीं से जीतकर सांसद बनीं प्रियंका केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर आई हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड दोनों जगह से लोकसभा चुनाव जीता था। इसके बाद उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी। कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को वहां से कैंडिडेट बनाया। यह प्रियंका गांधी का पहला चुनाव था। उन्होंने CPI के सत्यन मोकेरी को 4 लाख 10 हजार वोटों से हराया। भाजपा की नव्या हरिदास (1 लाख 9 हजार वोट) तीसरे नंबर पर रहीं। हालांकि प्रियंका ने वायनाड से बड़ी जीत दर्ज की, लेकिन वे अपने भाई राहुल के 5 साल पुराने जीत का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाईं। राहुल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में CPI (M) के पीपी सुनीर को 4 लाख 31 हजार वोटों के अंतर से हराया था। प्रियंका ने बताया- उनके पास 12 करोड़, पति वाड्रा के पास 65 करोड़ की संपत्ति चुनावी हलफनामे में प्रियंका गांधी ने 12 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति घोषित की थी। उनके पास 4.24 करोड़ रुपए की चल और 7.74 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां हैं। प्रियंका ने पति रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति का भी ब्योरा दिया था। वाड्रा के पास कुल 65.54 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जिसमें से चल संपत्तियां 37.9 करोड़ रुपए और अचल संपत्तियां 27.64 करोड़ रुपए की हैं। प्रियंका ने चिट्ठी लिखकर कहा था- राहुल और वायनाड के रिश्ते को मजबूत करूंगी वायनाड उपचुनाव के दौरान 23 अक्टूबर को नॉमिनेशन फाइल करने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड के लोगों को ओपन लेटर लिखकर कहा था कि मैं राहुल और वायनाड के रिश्ते को मजबूत करूंगी। उन्होंने X पर शेयर किए गए लेटर में लिखा- जन प्रतिनिधि के रूप में यह मेरी पहली यात्रा रहेगी, लेकिन फाइटर के रूप में यह मेरी पहली यात्रा नहीं होगी। पूरी खबर पढ़ें… प्रियंका के लिए राहुल ने ‘I 🖤 Wayanad’ लिखी टीशर्ट पहनकर रैली की थी राहुल गांधी ने वायनाड में अपनी बहन प्रियंका के लिए चुनावी रैली की थी। इस दौरान वे अपनी ट्रेडमार्क सफेद टीशर्ट में नजर आए थे, जिसके पीछे ‘I 🖤 Wayanad’ लिखा था। प्रियंका के साथ रैली करते हुए उन्होंने वायनाड के लोगों को ये टीशर्ट दिखाई। राहुल ने कहा था कि वायनाड के लोगों ने उन्हें इतना स्नेह दिया कि यहां आने के बाद उन्होंने राजनीति में ‘प्यार’ शब्द का इस्तेमाल शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि आपसे मिले प्यार के प्रति आभार जताने के लिए मैंने ‘आई लव वायनाड’ टीशर्ट पहनी है। पूरी खबर पढें… ————————————————————————– संसद सत्र से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें … संसद में अडाणी मुद्दे पर हंगामा, विपक्ष का नारा- देश को लूटना बंद करो संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार को तीसरा दिन था। प्रियंका गांधी पहली बार संसद पहुंचीं। उन्होंने लोकसभा में सांसद पद की शपथ ली। इस दौरान हाथ में संविधान की कॉपी ली। प्रियंका के साथ उनकी मां सोनिया और राहुल गांधी भी संसद पहुंचे। प्रियंका वायनाड सीट से उपचुनाव जीती हैं। प्रियंका के साथ नांदेड़ से उपचुनाव जीतने वाले रविंद्र चव्हाण ने भी शपथ ली। पूरी खबर पढ़ें … केरल के वायनाड से चुनाव जीतकर प्रियंका गांधी गुरुवार को पहली बार लोकसभा पहुंचीं। उन्हें सांसद पद की शपथ दिलाई गई। प्रियंका ने हिंदी में शपथ ली। इस दौरान उन्होंने राहुल की तरह हाथ में संविधान की कॉपी पकड़ी हुई थी। प्रियंका जब संसद पहुंचीं, तो कांग्रेस नेताओं ने बाहर ही उनका स्वागत किया। सदन में एंट्री से पहले भाई राहुल ने उन्हें रोका और कहा- “स्टॉप, स्टॉप, स्टॉप… लेट मी ऑलसो टेक योर फोटो… (रुको, रुको, रुको… मुझे भी तुम्हारी फोटो लेने दो…)” संसद में प्रियंका ने संविधान की कॉपी हाथ में लेकर हिंदी में शपथ ली। प्रियंका के सांसद बनने पर मां सोनिया गांधी ने कहा, “वी आर ऑल वेरी हैप्पी एंड प्राउड… (हमें गर्व है और हम सब बेहद खुश हैं…)” प्रियंका संसद में केरल की प्रसिद्ध ‘कसावु’ साड़ी पहनकर पहुंची थीं। संसद में राहुल और सोनिया के साथ प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे। शपथ के बाद प्रियंका ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का आशीर्वाद लिया। संसद में पहली बार गांधी परिवार के 3 सदस्य मौजूद हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल यूपी के रायबरेली से और प्रियंका केरल के वायनाड से सांसद हैं। जबकि सोनिया राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं। तस्वीरों में देखें, संसद में प्रियंका का पहला दिन… 1. संसद में एंट्री से पहले प्रियंका का स्वागत 2. राहुल बोले, “लेट मी ऑलसो टेक योर फोटो…” 3. प्रियंका ने भाई राहुल से कहा, “अब चलें…” 4. संविधान की कॉपी लेकर कहा, “मैं प्रियंका गांधी वाड्रा …” 5. लोकसभा की मेंबरशिप बुक में हस्ताक्षर किए 6. सोनिया बोलीं, “हमें गर्व है और हम सब बहुत खुश हैं…” 7. प्रियंका केरल की ‘कसावू’ साड़ी पहनकर संसद पहुंचीं केरल की प्रसिद्ध कसावु साड़ी प्लेन ऑफ वॉइट कलर में होती है। इस पर गोल्डन बॉर्डर होता है। साड़ी के रॉयल वर्जन में इस बॉर्डर को असली सोने के धागे से तैयार किया जाता है। एक साड़ी बनाने में 3 से 5 दिन लगते हैं और कीमत ₹5,000 से ₹5 लाख तक होती है। 8. राहुल प्रियंका का हाथ पकड़कर लोकसभा के भीतर ले गए 9. सोनिया गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी संसद में मौजूद रहे 10. शपथ के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से आशीर्वाद लिया 11. संसद में गांधी परिवार के 3 सदस्य राहुल ने वायनाड सीट छोड़ी, प्रियंका वहीं से जीतकर सांसद बनीं प्रियंका केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर आई हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड दोनों जगह से लोकसभा चुनाव जीता था। इसके बाद उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी। कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को वहां से कैंडिडेट बनाया। यह प्रियंका गांधी का पहला चुनाव था। उन्होंने CPI के सत्यन मोकेरी को 4 लाख 10 हजार वोटों से हराया। भाजपा की नव्या हरिदास (1 लाख 9 हजार वोट) तीसरे नंबर पर रहीं। हालांकि प्रियंका ने वायनाड से बड़ी जीत दर्ज की, लेकिन वे अपने भाई राहुल के 5 साल पुराने जीत का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाईं। राहुल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में CPI (M) के पीपी सुनीर को 4 लाख 31 हजार वोटों के अंतर से हराया था। प्रियंका ने बताया- उनके पास 12 करोड़, पति वाड्रा के पास 65 करोड़ की संपत्ति चुनावी हलफनामे में प्रियंका गांधी ने 12 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति घोषित की थी। उनके पास 4.24 करोड़ रुपए की चल और 7.74 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां हैं। प्रियंका ने पति रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति का भी ब्योरा दिया था। वाड्रा के पास कुल 65.54 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जिसमें से चल संपत्तियां 37.9 करोड़ रुपए और अचल संपत्तियां 27.64 करोड़ रुपए की हैं। प्रियंका ने चिट्ठी लिखकर कहा था- राहुल और वायनाड के रिश्ते को मजबूत करूंगी वायनाड उपचुनाव के दौरान 23 अक्टूबर को नॉमिनेशन फाइल करने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड के लोगों को ओपन लेटर लिखकर कहा था कि मैं राहुल और वायनाड के रिश्ते को मजबूत करूंगी। उन्होंने X पर शेयर किए गए लेटर में लिखा- जन प्रतिनिधि के रूप में यह मेरी पहली यात्रा रहेगी, लेकिन फाइटर के रूप में यह मेरी पहली यात्रा नहीं होगी। पूरी खबर पढ़ें… प्रियंका के लिए राहुल ने ‘I 🖤 Wayanad’ लिखी टीशर्ट पहनकर रैली की थी राहुल गांधी ने वायनाड में अपनी बहन प्रियंका के लिए चुनावी रैली की थी। इस दौरान वे अपनी ट्रेडमार्क सफेद टीशर्ट में नजर आए थे, जिसके पीछे ‘I 🖤 Wayanad’ लिखा था। प्रियंका के साथ रैली करते हुए उन्होंने वायनाड के लोगों को ये टीशर्ट दिखाई। राहुल ने कहा था कि वायनाड के लोगों ने उन्हें इतना स्नेह दिया कि यहां आने के बाद उन्होंने राजनीति में ‘प्यार’ शब्द का इस्तेमाल शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि आपसे मिले प्यार के प्रति आभार जताने के लिए मैंने ‘आई लव वायनाड’ टीशर्ट पहनी है। पूरी खबर पढें… ————————————————————————– संसद सत्र से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें … संसद में अडाणी मुद्दे पर हंगामा, विपक्ष का नारा- देश को लूटना बंद करो संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार को तीसरा दिन था। प्रियंका गांधी पहली बार संसद पहुंचीं। उन्होंने लोकसभा में सांसद पद की शपथ ली। इस दौरान हाथ में संविधान की कॉपी ली। प्रियंका के साथ उनकी मां सोनिया और राहुल गांधी भी संसद पहुंचे। प्रियंका वायनाड सीट से उपचुनाव जीती हैं। प्रियंका के साथ नांदेड़ से उपचुनाव जीतने वाले रविंद्र चव्हाण ने भी शपथ ली। पूरी खबर पढ़ें … उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
नेशनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट; स्वर्ण की प्रबल दावेदार UP टीम:पहले दो मैचों में दर्ज की जीत, किसान के बेटे के जिम्मे है कप्तानी, बोला- फिर आएगा गोल्ड
नेशनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट; स्वर्ण की प्रबल दावेदार UP टीम:पहले दो मैचों में दर्ज की जीत, किसान के बेटे के जिम्मे है कप्तानी, बोला- फिर आएगा गोल्ड ‘हमने पिछली बार भी स्वर्ण पदक जीता था। इस बार भी हमारी प्रैक्टिस अच्छी हुई है। पहले दिन हमने सीबीएसई को और दूसरे दिन आसाम को हराया है। पिछली बार हमने गोल्ड जीता था और इस बार भी हमारा गोल्ड ही आएगा क्योंकि हमारी टीम में हर कोई गेमचेंजर है।’ ये कहना है 68वीं वॉलीबॉल नेशनल अंडर-14 बालक टीम के कप्तान अभिषेक यादव का; अभिषेक गाजीपुर के रहने वाले हैं और किसान के बेटे हैं। उन्होंने आगे कहा- हम लोग दो माइक जीत चुके हैं। आगे होने वाले भी मैच जीतेंगे और हम गोल्ड पर कब्जा करेंगे। वाराणसी में 10 दिसंबर से शुरू हुई नेशनल सब जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में यूपी बालक टीम अपना खिताब बचाने के लिए उत्तरी है। 67वीं प्रतियोगिता के विनर वाराणसी ने पिछली बार हरियाणा को फाइनल में शिकस्त दी थी और मणिपुर को सेमीफाइनल में। ऐसे में दैनिक भास्कर प्रैक्टिस सेशन में खिलाड़ियों और कोच से बात की और यूपी टीम की स्ट्रेटजी जानी… किसान के बेटे अभिषेक को कमान
अभिषेक यादव गाजीपुर के रहने वाले हैं। इस समय वो गोरखपुर स्पोर्ट्स कालेज में हैं। अभिषेक ने बताया- हमने तैयारी बहुत पक्की की है। पिछली बार हमारा स्वर्ण पदक लगा था। मै इस टीम में अकेला हूं जिसने पिछली बार भी टूर्नामेंट खेला था जो उड़ीसा में हुआ था। हम लोगों ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पांच दिन का प्रैक्टिस सेशन किया है जिसमें कॉम्बिनेशन प्रैक्टिस हमारे कोच सर ने कराई है। कई खिलाड़ी हैं गेम चेंजर
अभिषेक ने बताया- हमारी टीम में शिवम, शाकिर, अनस और शेखर प्लस पॉइंट हैं। ये चारों बहुत अच्छे प्लेयर हैं। इनके रेट कोई भी टीम हमपर हावी नहीं हो सकती क्योंकि ये समय-समय पर दबाव बनाना जानती है। आसाम के मैच में शाकिर और शिवम ने मेरा साथ दिया जिससे हम मैच जीत गए। पूरी टीम ने एकजुट होकर दोनों ही मैच में जीत दर्ज की है। हरियाणा और मणिपुर टफ
अभिषेक ने बताया- पिछली बार जब मै टूर्नामेंट खेलने गया था तो दो तीन सबसे टफ थी। एक मणिपुर दूसरी हरियाणा। मणिपुर को हमने सेमीफाइनल में हराया और हरियाणा को फाइनल में पर दोनों ही टीमों ने कड़ी टक्कर दी थी। किसान के बेटे शाकिर को बड़ी जिम्मेदारी
शाकिर बरेली के रहने वाले हैं। शाकिर भी इस टीम का हिस्सा हैं और पहली बार नेशनल खेल रहे हैं। गोरखपुर स्पोर्ट्स हॉस्टल के खिलाड़ी शाकिर के पिता किसान हैं। उनकी प्रतिभा को उनके स्कूल ने पहचाना और आज वो स्पोर्ट्स हॉस्टल में हैं। शाकिर अटैकर की भूमिका निभाते हैं। शाकिर ने बताया- टीम में सभी खिलाड़ी गेम चेंजर हैं। कोई भी कभी भी मैच पलट सकता है। हम दो मैच जीत चुके हैं। इसबार भी गोल्ड जीतेंगे। कॉम्बिनेशन प्रैक्टिस से मिलेगा फायदा
वहीं टीम के अन्य खिलाड़ियों प्रभाकर, शिवम् और अनस ने कहा हम लोगों ने टूर्नामेंट के पहले पांच दिन प्रैक्टिस की है। कोच ने हमने कॉम्बिनेशन प्रैक्टिस कराई है जो सबसे जरूरी है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि हमारी तैयारी अच्छी है और इसका परिणाम पहले दो मैच में हमें मिल चुका है। आसाम ने थोड़ा टफ मूव बनाया था पर हम जीत गए। अब जानिए कोच ने क्या बताया और कितनी है उन्हें उम्मीद… मुकेश सिंह उत्तर प्रदेश टीम के कोच हैं। उन्होंने बताया- हमारी टीम का कप्तान पिछली बार खेल चुका है। हमारी टीम में वो सबसे अच्छा खिलाड़ी है। इसके अलावा टीम में सभी खिलाड़ी गेम चेंजर बन सकते हैं। ऐसा नहीं है कि कोई एक गेम चेंजर है। खेल के दौरान कोई भी गेम चेंजर बन सकता है। उन्होंने कहा हमारी टीम अच्छा खेल रही है ऐसे में हमारी टीम स्वर्ण पदक जीतेगी। हरियाणा की टीम काफी अच्छी
टीम की कोच मुकेश ने भी बताया- इस टूर्नामेंट में हरियाणा की टीम भी टफ होगी। चार साल पहले भी वह टीम काफी टफ थी और आज भी है क्योंकि पिछली बार भी उसने ही यूपी के साथ फाइनल खेला था।
स्कूल बैंड कंपीटिशन : 15 तक करें अप्लाई
स्कूल बैंड कंपीटिशन : 15 तक करें अप्लाई भास्कर न्यूज | जालंधर शिक्षा मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस 2025 पर करवाए जा रहे विभिन्न प्रोग्रामों के तहत स्कूलों में नेशनल स्कूल बैंड कंपीटिशन करवाने की घोषणा की है। कंपीटिशन में देशभर के स्कूल हिस्सा ले सकते हैं। इस बैंड कंपीटिशन के जरिए स्टूडेंट्स में एकता, गर्व की भावना का विकास करना किया जाएगा। राज्य विद्या खोज एंव सिखलाई परिषद की ओर से राज्य के समूह स्कूलों को इसमें हिस्सा लेने के लिए दिशा निदेश जारी किए गए है। स्कूलों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्तर के कंपीटिशन की मदद से बच्चों में देशभक्ति की भावना का विकास हो इसके लिए प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इस कंपीटिशन में हिस्सा लेने का पहला स्तर अपने राज्य के स्कूलों में ही आयोजित किया जाएगा। इसके बाद जिला स्तर पर इसके लिए बैंड कंपीटिशन करवाया जाएगा। लड़के और लड़कियां दोनों ही हिस्सा ले सकते हैं। इनका अलग-अलग बैंड और मिक्स बैंड भी भेजा जा सकता है। इसमें सभी राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा संचालित, सीबीएसई, आईसीएसई, केवीएस, एनवीएस और सैनिक स्कूलों के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। वहीं यदि जिला स्तर पर प्रतियोगी कम होते है तो आस-पास के दो-3 जिलों को मिलाकर जोन में मुकाबले करवाए जाएंगे। इसके बाद जिला स्तर पर विजेता रहने वाली टीम राज्य स्तर के स्कूल बैंड मुकाबले में हिस्सा लेगी। राज्य स्तरीय पर विजेता रहने वाली टीमें उत्तर प्रदेश में होने वाले राष्ट्रीय उत्तरी जोन स्तर के मुकाबलों में हिस्सा लेगी। इसके लिए चार कैटेगरी में मुकाबला करवाया जाएगा। इसमें ब्रास बैंड लड़के, ब्रास बैंड लड़कियां, पाइप बैंड लड़के और पाइप बैंड लड़कियां कैटेगरी में हिस्सा लिया जाएगा । वहीं हर स्कूल से केवल एक बैंड समूह भाग ले सकता है। राज्य/केंद्र शासित प्रदेश को राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता आयोजित करनी होगी। यदि राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता आयोजित नहीं की है, फिर बैंड से वह राज्य या केंद्र शासित प्रदेश क्षेत्रीय स्तर के बैंड में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होगा राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में चार विजेता बैंड (प्रत्येक श्रेणी से 1) जोनल स्तर की बैंड प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रत्येक बैंड में ड्रम मेजर सहित 25-33 प्रतिभागी होने चाहिए। वहीं बैंड के साथ अधिकतम 2 एस्कॉर्ट्स ( बैंड मास्टर/ट्रेनर) शामिल हो सकते हैं। बैंड को देशभक्ति या क्लासिकल धुन बजानी होगी। कार्यक्रम में पेशेवर समूह / कलाकार को किसी भी बैंड में भाग लेने/ साथ जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। राष्ट्रीय गान की धुन नहीं बजाई जा सकेगी। विजेताओं और उपविजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। परफार्मेंस के लिए केवल 9 मिनट का समय दिया जाएगा। बैंड को 100 में से नंबर दिए जाएंगे। इनमें ड्रेसेज एंड इक्यूपमेंट, स्टैंडर्ड ऑफ प्लेइंग आदि को ध्यान में रखा जाएगा। वहीं इसके लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 सितंबर रखी गई है।
‘बात करते हुए फोटो मत लीजिए प्लीज…’, BJP सांसद कंगना रनौत का वीडियो वायरल
‘बात करते हुए फोटो मत लीजिए प्लीज…’, BJP सांसद कंगना रनौत का वीडियो वायरल <p style=”text-align: justify;”><strong>Kangana Ranaut On One Nation One Election:</strong> केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ विधेयक को मंजूरी दे दी. इसको लेकर तमाम नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. इस बीच बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान कंगना किसी ने तस्वीर खींच ली, जिसपर वह खफा हो गईं. उन्होंने अपनी बात बीच में रोकते हुए कहा कि प्लीज आप बात करते हुए फोटो मत लीजिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं वन नेशन वन इलेक्शन पर बोलते हुए बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा, “वन नेशन वन इलेक्शन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हर 6 महीने में चुनाव कराने से सरकारी खजाने पर बहुत अधिक खर्च होता है. सबसे बड़ी चुनौती लोगों को बार-बार बाहर आकर मतदान करने के लिए कहना है. हर साल मतदाताओं का प्रतिशत कम होता जा रहा है. यह समय की मांग है और हर कोई इसके पक्ष में है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Union Cabinet approves ‘One Nation One Election’ Bill Delhi: BJP MP Kangana Ranaut says, “One Nation One Election is very important because conducting elections every 6 months costs the government treasury a great deal… The biggest challenge is to ask people to come… <a href=”https://t.co/KSX6EY86jK”>pic.twitter.com/KSX6EY86jK</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1867160626306691283?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 12, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी</strong><br />बता दें कि गुरुवार (12 दिसंबर) को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लागू करने संबंधी विधेयकों को मंजूरी दे दी और मसौदा कानून मौजूदा शीतकालीन सत्र में संसद में पेश किए जाने की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधानसभा अध्यक्षों से परामर्श</strong><br />सरकार विधेयकों पर व्यापक विचार-विमर्श करने की इच्छुक है जिन्हें संसदीय समिति को भेजे जाने की संभावना है. सूत्रों ने कहा कि सरकार समिति के माध्यम से विभिन्न राज्य विधानसभाओं के अध्यक्षों से भी परामर्श करने की इच्छुक है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सितंबर में सिफारिशों को किया था स्वीकार</strong><br />सरकार ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ योजना पर आगे बढ़ते हुए लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के चुनाव चरणबद्ध तरीके से एक साथ कराने के वास्ते उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को सितंबर में स्वीकार कर लिया था.</p>