सपा सांसद के घर पहुंचे अखिलेश यादव:आगरा में महिलाओं को रोका तो जमकर नारेबाजी, रामजीलाल सुमन बोले- शांति बनाए रखें

सपा सांसद के घर पहुंचे अखिलेश यादव:आगरा में महिलाओं को रोका तो जमकर नारेबाजी, रामजीलाल सुमन बोले- शांति बनाए रखें

सपा प्रमुख अखिलेश यादव आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन के घर पहुंचे हैं। राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन से मुलाकात कर रहे हैं। क्षत्रिय सभा और अन्य हिंदू संगठनों के विरोध को देखते हुए सांसद के घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सोसाइटी और आसपास पुलिस-PAC के 800 जवान तैनात किए गए हैं। महिलाओं को एंट्री नहीं दी तो पुलिस के सामने उन्होंने जमकर नारेबाजी की। रामजीलाल सुमन हरीपर्वत स्थित जिस HIG सोसाइटी में रहते हैं, उनके घर के दो में से एक गेट को बंद कर दिया गया है। एक गेट से ही एंट्री दी जा रही है। यहां भी उन्हीं लोगों को एंट्री दी जा रही, जिनके नाम सांसद की ओर से पुलिस-प्रशासन को दिए गए हैं। उनके भी आईकार्ड देखे जा रहे हैं। इसके साथ ही नाम-पता और मोबाइल नंबर नोट कर एंट्री दी जा रही है। सोसाइटी में जा रहे दूध वाले को पुलिस ने लौटा दिया। उससे कहा कि 2 बजे के बाद आना। बता दें कि सांसद ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था- मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। इसके बाद देशभर में विरोध-प्रदर्शन हुआ। 25 दिन पहले (26 मार्च को) सांसद के घर पर करणी सेना ने हमला कर दिया था। पथराव किया और बाहर गाड़ियां, कुर्सियां तोड़ दी थी। पल-पल की अपडेट के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए… सपा प्रमुख अखिलेश यादव आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन के घर पहुंचे हैं। राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन से मुलाकात कर रहे हैं। क्षत्रिय सभा और अन्य हिंदू संगठनों के विरोध को देखते हुए सांसद के घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सोसाइटी और आसपास पुलिस-PAC के 800 जवान तैनात किए गए हैं। महिलाओं को एंट्री नहीं दी तो पुलिस के सामने उन्होंने जमकर नारेबाजी की। रामजीलाल सुमन हरीपर्वत स्थित जिस HIG सोसाइटी में रहते हैं, उनके घर के दो में से एक गेट को बंद कर दिया गया है। एक गेट से ही एंट्री दी जा रही है। यहां भी उन्हीं लोगों को एंट्री दी जा रही, जिनके नाम सांसद की ओर से पुलिस-प्रशासन को दिए गए हैं। उनके भी आईकार्ड देखे जा रहे हैं। इसके साथ ही नाम-पता और मोबाइल नंबर नोट कर एंट्री दी जा रही है। सोसाइटी में जा रहे दूध वाले को पुलिस ने लौटा दिया। उससे कहा कि 2 बजे के बाद आना। बता दें कि सांसद ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था- मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। इसके बाद देशभर में विरोध-प्रदर्शन हुआ। 25 दिन पहले (26 मार्च को) सांसद के घर पर करणी सेना ने हमला कर दिया था। पथराव किया और बाहर गाड़ियां, कुर्सियां तोड़ दी थी। पल-पल की अपडेट के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर