सब्जी कम बनाने पर तवे से पीटकर पत्नी की हत्या:सहारनपुर में सिर से निकलने लगा खून का फव्वारा; बचाने के लिए चिल्लाकर भागी बच्चियां

सब्जी कम बनाने पर तवे से पीटकर पत्नी की हत्या:सहारनपुर में सिर से निकलने लगा खून का फव्वारा; बचाने के लिए चिल्लाकर भागी बच्चियां

सहारनपुर में रविवार को खाना बनाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। पति इतना गुस्सा गया कि उसने पत्नी के सिर पर तवे से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। इससे सिर से खून के फुव्वारे छूटने लगे। महिला फर्श पर गिर गई। उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। फोरेंसिक टीम ने सैंपल लिए है। ये घटना थाना नकुड़ के मोहल्ला जोगियान का है। 3 तस्वीर देखिए मां बचाने के लिए बच्चियों ने चिल्लाया
थाना नकुड़ के जोगियान मोहल्ला में इबने अली अपने परिवार के साथ रहता है। इबने अली का अपनी पत्नी शहनाज (36) से सब्जी कम होने पर लड़ाई हो गई। चिल्लाने लगा। पत्नी से कहा कि शांत हो जाओ। बाहर से खाना लेना। इस बात पर इबने अली ने शहनाज को पहले एक तमाचा मारा। फिर सिर पकड़कर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद बगल में रखा तवा उठा लिया। शहनाज के सिर पर ताबड़तोड़ मारता चला गया। शहनाज की दोनों बेटियां, सोनम और आलिया, अपनी मां को बचाने के लिए चीखते हुए घर से बाहर निकलीं। तब तक पड़ोसी भी वहां पहुंच गए थे। लेकिन, शहनाज की मौत हो चुकी थी। महिला फर्श पर नीचे गिर गई। उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोप को पकड़ा
पुलिस ने आरोपी पति को इबने अली को हिरासत में ले लिया है। शहनाज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। महिला के तीन बेटियां है, जिसमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पति के दिमाग में कमी है। उसका इलाज चल रहा है। SP बोले-अक्सर सब्जी को लेकर लड़ते थे
एसपी देहात सागर जैन ने बताया-हमेशा खाने को लेकर ही लड़ाई होती थी। दोपहर में जब पति कम से खाने के लिए आता था तो कभी उसे रोटी नहीं मिलती थी, तो कभी सब्जी नहीं मिलती थी। आज भी चावलों के साथ सब्जी कम पड़ गई थी। सब्जी मांगने पर पत्नी ने कहा कि सब्जी खत्म हो गई है, जो है उसी से खा लीजिए। इसके बाद पति गुस्से में आ गया। उसने तवा से करीब 5 से 6 बार हमला किया। सहारनपुर में रविवार को खाना बनाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। पति इतना गुस्सा गया कि उसने पत्नी के सिर पर तवे से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। इससे सिर से खून के फुव्वारे छूटने लगे। महिला फर्श पर गिर गई। उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। फोरेंसिक टीम ने सैंपल लिए है। ये घटना थाना नकुड़ के मोहल्ला जोगियान का है। 3 तस्वीर देखिए मां बचाने के लिए बच्चियों ने चिल्लाया
थाना नकुड़ के जोगियान मोहल्ला में इबने अली अपने परिवार के साथ रहता है। इबने अली का अपनी पत्नी शहनाज (36) से सब्जी कम होने पर लड़ाई हो गई। चिल्लाने लगा। पत्नी से कहा कि शांत हो जाओ। बाहर से खाना लेना। इस बात पर इबने अली ने शहनाज को पहले एक तमाचा मारा। फिर सिर पकड़कर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद बगल में रखा तवा उठा लिया। शहनाज के सिर पर ताबड़तोड़ मारता चला गया। शहनाज की दोनों बेटियां, सोनम और आलिया, अपनी मां को बचाने के लिए चीखते हुए घर से बाहर निकलीं। तब तक पड़ोसी भी वहां पहुंच गए थे। लेकिन, शहनाज की मौत हो चुकी थी। महिला फर्श पर नीचे गिर गई। उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोप को पकड़ा
पुलिस ने आरोपी पति को इबने अली को हिरासत में ले लिया है। शहनाज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। महिला के तीन बेटियां है, जिसमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पति के दिमाग में कमी है। उसका इलाज चल रहा है। SP बोले-अक्सर सब्जी को लेकर लड़ते थे
एसपी देहात सागर जैन ने बताया-हमेशा खाने को लेकर ही लड़ाई होती थी। दोपहर में जब पति कम से खाने के लिए आता था तो कभी उसे रोटी नहीं मिलती थी, तो कभी सब्जी नहीं मिलती थी। आज भी चावलों के साथ सब्जी कम पड़ गई थी। सब्जी मांगने पर पत्नी ने कहा कि सब्जी खत्म हो गई है, जो है उसी से खा लीजिए। इसके बाद पति गुस्से में आ गया। उसने तवा से करीब 5 से 6 बार हमला किया।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर