हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र पंचवटी कालोनी निवासी संदीप ने शिकायत में बताया कि समालखा में मेन रोड पर बनी मेरी मुरली स्वीट्स की दुकान पर फोन आया कि मैं नगर निगम अधिकारी गुप्ता बोल रहा हूं। मेरे पास 100 टीन घी व रिफाइंड के पड़े हुए हैं। मैं 1600 प्रति टीन के रेट में बेचना चाहता हूं। आपको लेने हैं, तो आप आ जाओ और ले जाओ। मैने उस अधिकारी को रेट कुछ कम करने को कहा, तो वह नहीं माना। मैंने कहा कि मैं टीन ले लूंगा, कल की बोल करके फोन रख दिया। नगर निगम कार्यालय में नहीं मिला व्यक्ति 14 नवंबर को सायं 5 बजे में उक्त अधिकारी के नगर निगम कार्यालय पहुंचा। मैने फोन नंबर एक लड़के को दिखाया, तो उसने कहा कि गुप्ता मुझे बोल कर गए हैं। उसका नाम पूछा, लेकिन नहीं बताया। उसके बाद वह 50 हजार की राशि लेकर उठकर कहीं चला गया, जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया तो मैंने उसे पूरे कार्यालय में ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला। मैं तुरन्त थाना समालखा पहुंचा और मेरे साथ में हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना समालखा पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त फोन नंबर के व्यक्ति को ढूंढने के लिए तलाश किया जा रहा है। हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र पंचवटी कालोनी निवासी संदीप ने शिकायत में बताया कि समालखा में मेन रोड पर बनी मेरी मुरली स्वीट्स की दुकान पर फोन आया कि मैं नगर निगम अधिकारी गुप्ता बोल रहा हूं। मेरे पास 100 टीन घी व रिफाइंड के पड़े हुए हैं। मैं 1600 प्रति टीन के रेट में बेचना चाहता हूं। आपको लेने हैं, तो आप आ जाओ और ले जाओ। मैने उस अधिकारी को रेट कुछ कम करने को कहा, तो वह नहीं माना। मैंने कहा कि मैं टीन ले लूंगा, कल की बोल करके फोन रख दिया। नगर निगम कार्यालय में नहीं मिला व्यक्ति 14 नवंबर को सायं 5 बजे में उक्त अधिकारी के नगर निगम कार्यालय पहुंचा। मैने फोन नंबर एक लड़के को दिखाया, तो उसने कहा कि गुप्ता मुझे बोल कर गए हैं। उसका नाम पूछा, लेकिन नहीं बताया। उसके बाद वह 50 हजार की राशि लेकर उठकर कहीं चला गया, जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया तो मैंने उसे पूरे कार्यालय में ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला। मैं तुरन्त थाना समालखा पहुंचा और मेरे साथ में हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना समालखा पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त फोन नंबर के व्यक्ति को ढूंढने के लिए तलाश किया जा रहा है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहतक में 2 अलग-अलग लोगों से साइबर ठगी:पुराने नोटों के बदले एक करोड़ का लालच दिया, दूसरे से पिन लेकर 3.37 लाख ठगे
रोहतक में 2 अलग-अलग लोगों से साइबर ठगी:पुराने नोटों के बदले एक करोड़ का लालच दिया, दूसरे से पिन लेकर 3.37 लाख ठगे रोहतक में दो लोगों से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति को पुराने नोटों के बदले एक करोड़ रुपये का लालच दिया गया। उससे 2.84 लाख रुपये ठग लिए गए। दूसरे व्यक्ति से उसका एटीएम और एप का पिन लेकर 3.37 लाख रुपये ठग लिए गए। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। रोहतक के आदर्श नगर निवासी ओमप्रकाश दुआ ने पीजीआईएमएस थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में बताया कि 5 दिसंबर को पीएनबी वन एप एटीएम के जरिए ठगी हुई। 5 दिसंबर को उनके पास एक कॉल आई और कॉलर ने एटीएम पिन और पीएनबी वन एप का पिन मांगा। वह कॉलर के झांसे में आ गए और पिन शेयर कर दिया। जिसके बाद उनके 2 अलग-अलग पीएनबी खातों से 3 लाख 37 हजार रुपये निकल गए। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुराने नोटों के बदले 1 करोड़ का लालच देकर 2.84 लाख ठगे रोहतक के गांव खिड़वाली निवासी राजबीर ने सदर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने बताया कि 11 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई। जिसमें सामने वाले ने 5, 10, 20 और 50 रुपये के पुराने नोटों के बारे में पूछा। हामी भरने के बाद कॉल करने वाले ने उसे इन नोटों के बदले एक करोड़ रुपये देने का लालच दिया। इसके लिए उसने इन नोटों की फोटो और वीडियो मांगी। फोटो और वीडियो भेजने के बाद उसने कहा कि वह अपने दोस्त को पैसे देकर भेज रहा है, जिसके लिए उसने किराए के तौर पर 25 हजार रुपये मांगे। 25 हजार रुपये देने के बाद 19 अक्टूबर को फिर कॉल आई और गाड़ी खराब होने के नाम पर 12 हजार रुपये मांगे गए। बाद में आरोपी लगातार पैसे मांगते रहे। उन्होंने उससे कुल 2 लाख 84 हजार 25 रुपये ठग लिए। इसकी जानकारी होने पर पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
JJP विधायक को रेप केस में क्लीनचिट:SIT ने केस रद्द करने की सिफारिश की; सुरजाखेड़ा का BJP टिकट का रास्ता साफ
JJP विधायक को रेप केस में क्लीनचिट:SIT ने केस रद्द करने की सिफारिश की; सुरजाखेड़ा का BJP टिकट का रास्ता साफ हरियाणा में नरवाना से जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को रेप केस में क्लीनचिट मिल गई है। मामले की जांच कर रही जींद पुलिस की SIT ने 9 दिन में जांच पूरी कर SP सुमित कुमार को रिपोर्ट सौंप दी है। SIT की तरफ से केस रद्द करने की सिफारिश की गई है। SP सुमित कुमार ने कहा कि SIT की जांच में आरोप आधारहीन नजर आ रहे हैं। पूरी जांच रिपोर्ट के आधार पर रामनिवास सुरजाखेड़ा को क्लीनचिट दी गई है। रामनिवास सुरजाखेड़ा ने हाल ही में जजपा पार्टी से इस्तीफा दिया था। उन्होंने 1 सितंबर को जींद में हुई जन आशीर्वाद रैली में भाजपा जॉइन करनी थी। हालांकि उससे पहले ही उन पर दर्ज FIR सार्वजनिक हो गई और उन्होंने भाजपा जॉइन नहीं की। तब उन्होंने राजनीतिक विरोधियों पर आरोप लगाकर कहा था कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। 4 सितंबर को जारी भाजपा की पहली लिस्ट में नरवाना सीट होल्ड की गई है। ऐसे में सुरजाखेड़ा का नरवाना से भाजपा का टिकट मिलने का रास्ता साफ हो गया है। युवती ने पुलिस को क्या बताया… 1. जीजा ने कहा- MLA मेरे दोस्त, नौकरी दिला देंगे पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह चंडीगढ़ में कॉल सेंटर पर जॉब करती थी। साल 2021 में उसके जीजा की फोन पर बात हुई, जिस पर उसने कहा कि नरवाना विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा उनके दोस्त हैं और आपको सरकारी जॉब पर लगवा देंगे। 2. MLA हॉस्टल में विधायक से मिलवाया इसके बाद चंडीगढ़ में MLA हॉस्टल में विधायक सुरजाखेड़ा से उसे मिलवाया गया। जहां विधायक ने उसका बायोडाटा ले लिया। यहां विधायक ने कहा कि आपको बाद में बुलाया जाएगा। कुछ दिनों के बाद उसे नरवाना बुलाया। 3. दिल्ली के बहाने ले गए, कमरे में रेप किया नरवाना बुलाने के बाद कहा गया कि आपको जॉब के लिए दिल्ली लेकर चलेंगे। बस स्टैंड पर उसे विधायक के पीए ने गाड़ी में रिसीव किया और कोल्ड ड्रिंक पिलाई। जिसके बाद वह बेहोश हो गई। विधायक ने उसके साथ रेप किया और होश आया तो वह एक कमरे में थी। 4. विरोध करने पर दी धमकी, वीडियो वायरल कर देंगे युवती ने कहा कि जब उसे इसका पता चला तो वह हैरान रह गई। उसने इसका विरोध जताना शुरू कर दिया। तब उसे धमकी मिलने लगी कि अगर किसी को इसके बारे में बताया तो उसका अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे। वह विधायक होने की वजह से पहले चुप रही, लेकिन बाद में पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने 28 अगस्त (बुधवार) को दोनों पक्षों को जींद में बुलाकर बयान दर्ज किए। सुरजाखेड़ा समेत 4 लोगों पर केस दर्ज हुआ जींद के महिला थाना पुलिस में महिला की शिकायत पर विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा समेत 4 लोगों के खिलाफ रेप समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। SP सुमित कुमार ने DSP गीतिका जाखड़ के नेतृत्व में SIT का गठन कर मामले की जांच के आदेश दिए थे।
रोहतक MDU में छात्र पर चलाई गोलियां:पांच राउंड फायरिंग, बाल-बाल बचा स्टूडेंट, कार में सवार होकर आए थे हमलावर
रोहतक MDU में छात्र पर चलाई गोलियां:पांच राउंड फायरिंग, बाल-बाल बचा स्टूडेंट, कार में सवार होकर आए थे हमलावर हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में कार सवार बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। एमडीयू हॉस्टल के पास सोमवार की शाम कार सवार बदमाशों ने एक छात्र पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गनीमत रही की गोली किसी को नहीं लगी। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं घटनास्थल पर काफी लोग एकत्रित हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। हालांकि अभी तक हमलावरों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस के अनुसार करीब पांच राउंड फायरिंग हुई है। बताया जा रहा है कि बदमाश दो-तीन गाड़ियों में सवार होकर आए थे। वहीं वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। स्टूडेंट पर की फायरिंग
रोहतक के गांव खेड़ी साध निवासी एमडीयू के छात्र विक्की का कहना है कि वह सोमवार को एमडीयू में ब्वॉयज हॉस्टल के पास था। इसी दौरान वह कैफे पर चाय-पानी पीने के लिए गया। जब वापस आ रहा था तो कार सवार बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी। इस घटना के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अभी तक स्पष्ट कारणों का पता नहीं लग पाया है। छह दिन पहले स्टूडेंट ने खुद को मारी थी गोली करीब छह दिन पहले 24 दिसंबर को भी एमडीयू में शूटिंग रेंज की पिस्टल से बीपीएड के छात्र ने खुद को गोली मार ली थी। सिर में गोली लगने के कारण वहीं उपचार के दौरान सोनीपत जिले के गांव छिछड़ाना निवासी सुमित घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा था कि छात्र ने खुद को गोली मारी है।