समेज हादसे में लापता महिला का शव मिला:बहन ने की पहचान, कल्पना के दो बच्चे समेत 33 अभी भी गायब

समेज हादसे में लापता महिला का शव मिला:बहन ने की पहचान, कल्पना के दो बच्चे समेत 33 अभी भी गायब

शिमला जिले के समेज में 31 जुलाई को आई बाढ़ में लापता महिला का शव नोगली में सतलुज नदी से बरामद हुआ। महिला की पहचान कल्पना पत्नी जय सिंह के रूप में हुई है। जो ग्रीनको हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत थी। महिला की बहन ने शव की पहचान की है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। समेज में अभी तक कल्पना के दो बच्चे समेत 33 लोग लापता है। जिसके लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस के मुताबिक कुर्पण खड्ड और सतलुज नदी में अब तक कुल 15 शव बरामद हुए हैं। जिसमें तीन शवों की पहचान हो पाई है। सुन्नी बांध में भी शुक्रवार को चार शव बरामद हुए है। गौरतलब है कि 31 जुलाई की रात को श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों में बादल फटने से समेज और कुर्पण खड्डा में भयानक बाढ़ आई थी। इस त्रासदी में क्षेत्र के कुल 45 लोग लापता हो गए थे। हालांकि बाढ़ग्रस्त दोनों क्षेत्रों में लापता लोगों की तलाश की जा रही है, लेकिन अधिकतर लोगों के शव सतलुज नदी में ही बरामद हो रहे हैं। शिमला जिले के समेज में 31 जुलाई को आई बाढ़ में लापता महिला का शव नोगली में सतलुज नदी से बरामद हुआ। महिला की पहचान कल्पना पत्नी जय सिंह के रूप में हुई है। जो ग्रीनको हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत थी। महिला की बहन ने शव की पहचान की है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। समेज में अभी तक कल्पना के दो बच्चे समेत 33 लोग लापता है। जिसके लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस के मुताबिक कुर्पण खड्ड और सतलुज नदी में अब तक कुल 15 शव बरामद हुए हैं। जिसमें तीन शवों की पहचान हो पाई है। सुन्नी बांध में भी शुक्रवार को चार शव बरामद हुए है। गौरतलब है कि 31 जुलाई की रात को श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों में बादल फटने से समेज और कुर्पण खड्डा में भयानक बाढ़ आई थी। इस त्रासदी में क्षेत्र के कुल 45 लोग लापता हो गए थे। हालांकि बाढ़ग्रस्त दोनों क्षेत्रों में लापता लोगों की तलाश की जा रही है, लेकिन अधिकतर लोगों के शव सतलुज नदी में ही बरामद हो रहे हैं।   हिमाचल | दैनिक भास्कर