<p style=”text-align: justify;”><strong>Sarpanch Santosh Deshmukh Murder Case:</strong> महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हत्याकांड का मुख्य आरोपी वाल्मीकि कराड अब भी परार चल रहा है. बीड पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है. अभी तक की जांच में यह सामने आया कि उसे मोबाइल की लास्ट लोकेशन मध्य प्रदेश के उज्जैन में मिली है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>स्विच ऑफ होने के पहले आरोपी वाल्मीकि कराड का मोबाइल उज्जैन में एक्टिव था. उसने सोशल मीडिया पर फोटो भी अपलोड की थी, जिसमें उसके साथ उसके सिक्योरिटी गार्ड पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीड पुलिस पर खड़े होने लगे सवाल</strong><br />सरपंच हत्याकांड की जांच CID को हैंडओवर होने के बाद से ही मुख्य आरोपी वाल्मीकि कराड अंडरग्राउंड हो गया है. CID उसकी तलाश कर रही है. बीती रात (29 दिसंबर) उसकी गिरफ्तारी की खबर पुणे से आई, लेकिन CID और पुणे पुलिस ने ऐसी किसी गिरफ्तारी की खबर को खारिज कर दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोपी की तलाश में CID कई जगहों कर छापेमारी कर रही है. फिलहाल, उसकी तलाश की जा रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद बीड पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/devendra-fadnavis-targets-congress-rahul-gandhi-sonia-gandhi-over-manmohan-singh-insult-accusation-2852547″><strong>देवेंद्र फडणवीस ने गांधी परिवार पर लगाया मनमोहन सिंह के अपमान का आरोप, कहा- ‘पाकिस्तान ने बेइज्जती की लेकिन…'</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sarpanch Santosh Deshmukh Murder Case:</strong> महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हत्याकांड का मुख्य आरोपी वाल्मीकि कराड अब भी परार चल रहा है. बीड पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है. अभी तक की जांच में यह सामने आया कि उसे मोबाइल की लास्ट लोकेशन मध्य प्रदेश के उज्जैन में मिली है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>स्विच ऑफ होने के पहले आरोपी वाल्मीकि कराड का मोबाइल उज्जैन में एक्टिव था. उसने सोशल मीडिया पर फोटो भी अपलोड की थी, जिसमें उसके साथ उसके सिक्योरिटी गार्ड पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीड पुलिस पर खड़े होने लगे सवाल</strong><br />सरपंच हत्याकांड की जांच CID को हैंडओवर होने के बाद से ही मुख्य आरोपी वाल्मीकि कराड अंडरग्राउंड हो गया है. CID उसकी तलाश कर रही है. बीती रात (29 दिसंबर) उसकी गिरफ्तारी की खबर पुणे से आई, लेकिन CID और पुणे पुलिस ने ऐसी किसी गिरफ्तारी की खबर को खारिज कर दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोपी की तलाश में CID कई जगहों कर छापेमारी कर रही है. फिलहाल, उसकी तलाश की जा रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद बीड पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/devendra-fadnavis-targets-congress-rahul-gandhi-sonia-gandhi-over-manmohan-singh-insult-accusation-2852547″><strong>देवेंद्र फडणवीस ने गांधी परिवार पर लगाया मनमोहन सिंह के अपमान का आरोप, कहा- ‘पाकिस्तान ने बेइज्जती की लेकिन…'</strong></a></p> महाराष्ट्र BPSC Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों पर चली लाठी तो बोले संजय सिंह, ‘बिहार वीरों की धरती वहां…’