<p style=”text-align: justify;”><strong>Ajmer Dargah News:</strong> अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर बुधवार (26 मार्च) को रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दिल्ली से भारतीय सर्वधर्म संसद के राष्ट्रीय संयोजक सुशील गोस्वामी महाराज और बेंगलुरु से वैश्विक आध्यात्मिक नेता मोहन शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने एकता का संदेश दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इफ्तार पार्टी के दौरान भारतीय सर्वधर्म संसद के राष्ट्रीय संयोजक सुशील जी महाराज ने कहा, “भारतीय सर्वधर्म संसद भारत में एक ऐसा संगठन है जो सभी धर्मों के बीच एकता और सद्भाव को बढ़ावा देता है, राष्ट्र को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करता है. मैं आज दरगाह पर आकर और शांति और भाईचारे के माहौल को देखकर बहुत खुश हूं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”in”>Ajmer, Rajasthan: A Roza Iftar program was held at the Dargah of Khwaja Moinuddin Hasan Chishti, attended by Indian Sarvadharma Parliament National Convenor Sushil Goswami Maharaj from Delhi and global spiritual leader Mohan from Bengaluru <a href=”https://t.co/FuvMe9ywYL”>pic.twitter.com/FuvMe9ywYL</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1904927592295375346?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 26, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि मैं दरगाह में नजारा देख रहा हूं कि इतने लोग अपनी श्रद्धा से रोजा रखते हैं और मिलकर रोजा खोलते हैं. साथ ही दुआ मांगते हैं कि देश में अमन रहे. ये एक ऐसा त्योहार है हिंदू लोग भी अपने मुस्लिम भाइयों के लिए इफ्तार पार्टी करते हैं. अनेकता में एकता ही हमारे देश की विशेषता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’हमें एक टेबल पर बैठना चाहिए'</strong><br />सुशील जी महाराज ने ये भी कहा, “हम सभी को मिलजुलकर एक टेबल पर बैठना चाहिए. हमारे सभी के मन में मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए. हम सारे एक ही देश में रहते हैं, एक ही ईश्वर की औलाद हैं. हमारी पहचान एक है और इसी को मजबूत करने से भारत मजबूत होगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’धर्म की बात से ज्यादा इंसानियत की बात हो'</strong><br />वहीं इस मौके पर वैश्विक आध्यात्मिक नेता मोहन कहते हैं, “दुनिया में जंग नहीं चाहिए, एकता चाहिए. हम सब मनुष्य हैं और मानवता ही हमारा कर्तव्य है. हम अजमेर दरगाह आकर यही मैसेज दे रहे हैं कि हम सभी एक हैं. हम सभी एक ही हैं. आज धर्म नहीं इंसानियत की बात होनी चाहिए. हम जबतक भी इस दुनिया में हमें प्यार से और एक साथ रहना चाहिए. हमनें दरगाह में दुआ मांगी है कि दुनिया में प्यार रहे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Rajasthan: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को मिली जान से मारने की धमकी, सेंट्रल जेल से आया फोन” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-congress-tika-ram-jully-raises-questions-on-law-and-order-threat-to-deputy-cm-premchand-bairwa-2912827″ target=”_blank” rel=”noopener”>Rajasthan: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को मिली जान से मारने की धमकी, सेंट्रल जेल से आया फोन</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ajmer Dargah News:</strong> अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर बुधवार (26 मार्च) को रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दिल्ली से भारतीय सर्वधर्म संसद के राष्ट्रीय संयोजक सुशील गोस्वामी महाराज और बेंगलुरु से वैश्विक आध्यात्मिक नेता मोहन शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने एकता का संदेश दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इफ्तार पार्टी के दौरान भारतीय सर्वधर्म संसद के राष्ट्रीय संयोजक सुशील जी महाराज ने कहा, “भारतीय सर्वधर्म संसद भारत में एक ऐसा संगठन है जो सभी धर्मों के बीच एकता और सद्भाव को बढ़ावा देता है, राष्ट्र को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करता है. मैं आज दरगाह पर आकर और शांति और भाईचारे के माहौल को देखकर बहुत खुश हूं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”in”>Ajmer, Rajasthan: A Roza Iftar program was held at the Dargah of Khwaja Moinuddin Hasan Chishti, attended by Indian Sarvadharma Parliament National Convenor Sushil Goswami Maharaj from Delhi and global spiritual leader Mohan from Bengaluru <a href=”https://t.co/FuvMe9ywYL”>pic.twitter.com/FuvMe9ywYL</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1904927592295375346?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 26, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि मैं दरगाह में नजारा देख रहा हूं कि इतने लोग अपनी श्रद्धा से रोजा रखते हैं और मिलकर रोजा खोलते हैं. साथ ही दुआ मांगते हैं कि देश में अमन रहे. ये एक ऐसा त्योहार है हिंदू लोग भी अपने मुस्लिम भाइयों के लिए इफ्तार पार्टी करते हैं. अनेकता में एकता ही हमारे देश की विशेषता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’हमें एक टेबल पर बैठना चाहिए'</strong><br />सुशील जी महाराज ने ये भी कहा, “हम सभी को मिलजुलकर एक टेबल पर बैठना चाहिए. हमारे सभी के मन में मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए. हम सारे एक ही देश में रहते हैं, एक ही ईश्वर की औलाद हैं. हमारी पहचान एक है और इसी को मजबूत करने से भारत मजबूत होगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’धर्म की बात से ज्यादा इंसानियत की बात हो'</strong><br />वहीं इस मौके पर वैश्विक आध्यात्मिक नेता मोहन कहते हैं, “दुनिया में जंग नहीं चाहिए, एकता चाहिए. हम सब मनुष्य हैं और मानवता ही हमारा कर्तव्य है. हम अजमेर दरगाह आकर यही मैसेज दे रहे हैं कि हम सभी एक हैं. हम सभी एक ही हैं. आज धर्म नहीं इंसानियत की बात होनी चाहिए. हम जबतक भी इस दुनिया में हमें प्यार से और एक साथ रहना चाहिए. हमनें दरगाह में दुआ मांगी है कि दुनिया में प्यार रहे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Rajasthan: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को मिली जान से मारने की धमकी, सेंट्रल जेल से आया फोन” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-congress-tika-ram-jully-raises-questions-on-law-and-order-threat-to-deputy-cm-premchand-bairwa-2912827″ target=”_blank” rel=”noopener”>Rajasthan: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को मिली जान से मारने की धमकी, सेंट्रल जेल से आया फोन</a></strong></p> राजस्थान मशहूर शास्त्रीय संगीतकार रमेश जुले के साथ साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट कर खाते से उड़ाए करोड़ों रुपये
सर्वधर्म संसद के सुशील गोस्वामी महाराज और आध्यात्मिक नेता ने अजमेर दरगाह में किया इफ्तार, दिया ये खास मैसेज
