साझा अध्यापक मोर्चा ने स्कूल प्रिंसिपल को सस्पेंड करने पर जताया कड़ा विरोध

साझा अध्यापक मोर्चा ने स्कूल प्रिंसिपल को सस्पेंड करने पर जताया कड़ा विरोध

जालंधर| सरकारी सीसे. स्कूल गोइंदवाल के प्रिंसिपल गुरप्रताप सिंह को निलंबित करने पर सांझा अध्यापक मोर्चा ने विरोध जताया। मोर्चा के कन्वीनर सुरिंदर कुमार पुआरी, नवप्रीत बली, करनैल फिल्लौर, सुखचरण कुमार और जगविंदर सिंह की अगुवाई में सोमवार को डीसी अॉफिस के सामने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका गया। नेताओं ने कहा कि अध्यापकों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। मोर्चा ने प्रिंसिपल की बहाली की मांग की। इस मौके पर कनवलजीत सिंह संगोवाल, सुखविंदर सिंह मक्कड़, तीरथ सिंह बासी, मंगत सिंह, सुविंदर गिल, मीनाक्षी, बलजीत सिंह कुलार, वेद राज, गुरमेल सिंह, निर्मोलक सिंह, गुरिंदर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। जालंधर| सरकारी सीसे. स्कूल गोइंदवाल के प्रिंसिपल गुरप्रताप सिंह को निलंबित करने पर सांझा अध्यापक मोर्चा ने विरोध जताया। मोर्चा के कन्वीनर सुरिंदर कुमार पुआरी, नवप्रीत बली, करनैल फिल्लौर, सुखचरण कुमार और जगविंदर सिंह की अगुवाई में सोमवार को डीसी अॉफिस के सामने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका गया। नेताओं ने कहा कि अध्यापकों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। मोर्चा ने प्रिंसिपल की बहाली की मांग की। इस मौके पर कनवलजीत सिंह संगोवाल, सुखविंदर सिंह मक्कड़, तीरथ सिंह बासी, मंगत सिंह, सुविंदर गिल, मीनाक्षी, बलजीत सिंह कुलार, वेद राज, गुरमेल सिंह, निर्मोलक सिंह, गुरिंदर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर