सारनाथ में हाईप्रोफाइल जुए से इंस्पेक्टर ने पार किए 40लाख:वर्दी में इंस्पेक्टर ने फ्लैट में मारा छापा, CM का OSD बताकर युवक ने उठाए रुपए

सारनाथ में हाईप्रोफाइल जुए से इंस्पेक्टर ने पार किए 40लाख:वर्दी में इंस्पेक्टर ने फ्लैट में मारा छापा, CM का OSD बताकर युवक ने उठाए रुपए

वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में गुरुवार की रात रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट में जुए के फड़ से वर्दी में पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर ने 40 लाख रुपये जब्त कर लिए। साथ आए सिविल ड्रेस में दूसरे युवक ने फड़ से रुपये बैग में भरे और मौके से चंपत हो गए। पुलिसकर्मी फ्लैट्स के बाहर ही खड़े रहे और इंस्पेक्टर रकम लेकर रवाना हो गए। जुआ हाईप्रोफाइल लोगों का था तो सब शांत हो गए, लेकिन डेढ़ लाख रुपये हारने वाले ने राज खोल दिया। उसके अनुसार जुए के फड़ पर कचहरी क्षेत्र के चर्चित साड़ी कारोबारी का बेटा और एक दल से जुड़े नेता ‘महाराज’ और एक कथित ड्राइवर भी था। वहीं अन्य कुछ कारोबारी भी शामिल थे। मामला खुलते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया, अधिकारियों को सूचना मिली तो घटनास्थल और उससे जुड़े लोगों की तलाश तेज हुई। सीपी के निर्देश पर डीसीपी वरुणा मामले की जांच कर रहे हैं। सिविल ड्रेस पहने युवक ने खुद के बताया मुख्यमंत्री का एसडीओ अपार्टमेंट के एक गार्ड के मुताबिक सात नवंबर की रात एक वाहन से दो लोग पहुंचे थे। एक युवक सफेद शर्ट में था, जबकि पीछे एक निरीक्षक थे। सफेद शर्ट पहने युवक ने खुद को मुख्यमंत्री का एसडीओ बताया। उसने वाहन सीधे लिफ्ट के सामने रोका। दोनों लिफ्ट से ऊपर 12.25 बजे गए। वापस 1.20 बजे लौटे तो दो काले रंग के बैग के साथ थे, इसके बाद चले गए। उधर, शनिवार को सोशल मीडिया पर सूचना वायरल हुई तो महकमे में हड़कंप मच गया। बताया गया कि दोनों 41 से 50 लाख रुपये लेकर चंपत हो गए। प्रकरण में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि किसी अधिकारी के पास शिकायत नहीं आई है, हालांकि सूचनाओं के आधार पर डीसीपी को जांच के लिए कहा है। वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में गुरुवार की रात रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट में जुए के फड़ से वर्दी में पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर ने 40 लाख रुपये जब्त कर लिए। साथ आए सिविल ड्रेस में दूसरे युवक ने फड़ से रुपये बैग में भरे और मौके से चंपत हो गए। पुलिसकर्मी फ्लैट्स के बाहर ही खड़े रहे और इंस्पेक्टर रकम लेकर रवाना हो गए। जुआ हाईप्रोफाइल लोगों का था तो सब शांत हो गए, लेकिन डेढ़ लाख रुपये हारने वाले ने राज खोल दिया। उसके अनुसार जुए के फड़ पर कचहरी क्षेत्र के चर्चित साड़ी कारोबारी का बेटा और एक दल से जुड़े नेता ‘महाराज’ और एक कथित ड्राइवर भी था। वहीं अन्य कुछ कारोबारी भी शामिल थे। मामला खुलते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया, अधिकारियों को सूचना मिली तो घटनास्थल और उससे जुड़े लोगों की तलाश तेज हुई। सीपी के निर्देश पर डीसीपी वरुणा मामले की जांच कर रहे हैं। सिविल ड्रेस पहने युवक ने खुद के बताया मुख्यमंत्री का एसडीओ अपार्टमेंट के एक गार्ड के मुताबिक सात नवंबर की रात एक वाहन से दो लोग पहुंचे थे। एक युवक सफेद शर्ट में था, जबकि पीछे एक निरीक्षक थे। सफेद शर्ट पहने युवक ने खुद को मुख्यमंत्री का एसडीओ बताया। उसने वाहन सीधे लिफ्ट के सामने रोका। दोनों लिफ्ट से ऊपर 12.25 बजे गए। वापस 1.20 बजे लौटे तो दो काले रंग के बैग के साथ थे, इसके बाद चले गए। उधर, शनिवार को सोशल मीडिया पर सूचना वायरल हुई तो महकमे में हड़कंप मच गया। बताया गया कि दोनों 41 से 50 लाख रुपये लेकर चंपत हो गए। प्रकरण में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि किसी अधिकारी के पास शिकायत नहीं आई है, हालांकि सूचनाओं के आधार पर डीसीपी को जांच के लिए कहा है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर