7 अगस्त को मणिपर्वत मेला के साथ आरंभ सावन झूला मेला चटख होने लगा है। राम मंदिर,कनक भवन, श्रीरामवल्लभाकुंज,दशरथ महल,सियाराम किला,लक्ष्मण किला,रंग महल और मणिराम दास जी की छावनी सहित एक हजार मंदिरों में उत्सव की धूम है।मध्य रात्रि तक चल रहे उत्सव में भगवान के प्रति संतों का भाव अनेक तरह से प्रकट हो रहा है। राम मंदिर में रामलला चारो भैया चांदी के झूलन में उत्सव का आनंद ले रहे हैं।कनक भवन में भगवान श्रीराम जानकी संत झूलन पर विराजमान हो रहे हैं।दशरथ महल में सोने और चांदी से बने भव्य झूलन पर श्रीराम चारा भैया चारो महारानी सहित विराजमान हैं।हनुमत निवास में भगवान श्रीराम खुद सीता जी को झूला झुला रहे हैंं। हनुमत निवास के महंत डाक्टर मिथिलेश नंदिनी शरण के अनुसार सावन में सरयू के तट पर स्थित मंदिरों में संतों का आलाप सरयू की धवल धारा के साथ तैर रहा है भगवान शिव के मानस सरोवर से गोस्वामी तुलसीदास के मानस सरोवर तक जिस सरयू के निर्मल नीर मौजूद है। उसमें नहाए श्रीराम अपनी आभा श्री मैथिली अर्थात सीता को संग हिंडोले में विराजमान हैं। उन्होंने कहा कि दोनों को सखियाँ झुलाती हैं और गाती जाती हैं.. कि ‘हे रघुनाथ जू ! कब तक हम झुलाऐंगे। अब.. आपको स्वयं हमारी लाडली सीजा जू को झुलाना पड़ेगा।’ सखियों के मनुहार को श्रीप्रिया यानी सीता जू का ही भाव समझकर श्री दशरथ नंदन साथ झूलना छोड़ उन्हें झुलाने लगते हैं। पेंग बढ़ती जाती है, रस और अनुराग उमड़ता हुआ अपार हो उठता है। तब श्री किशोरी जू बरजती अर्थात कहतीं हैं -‘ झोंका दीजे सम्हारि के मोरी सारी न अटके। यह साड़ी मेरे मायके से – मिथिला से आयी है, इसके आँचल में चाँद और सूरज टाँके हुये हैं।’ महोत्सव में बढ़ी हुई पेंग धीमी होती है.. पर सावन का उछाह धीमा नहीं होता। यह उछाह महोत्सव के दौरान अयोध्या के एक हजार मंदिरों में मधु बनकर बरस रहा है। हर बरस इसी मधु को बरसाने के लिए आने वाले सावन का श्रीराम की रसिक भाव से उपासना करने वाले भक्तों को पूर साल इंतजार रहता है। 7 अगस्त को मणिपर्वत मेला के साथ आरंभ सावन झूला मेला चटख होने लगा है। राम मंदिर,कनक भवन, श्रीरामवल्लभाकुंज,दशरथ महल,सियाराम किला,लक्ष्मण किला,रंग महल और मणिराम दास जी की छावनी सहित एक हजार मंदिरों में उत्सव की धूम है।मध्य रात्रि तक चल रहे उत्सव में भगवान के प्रति संतों का भाव अनेक तरह से प्रकट हो रहा है। राम मंदिर में रामलला चारो भैया चांदी के झूलन में उत्सव का आनंद ले रहे हैं।कनक भवन में भगवान श्रीराम जानकी संत झूलन पर विराजमान हो रहे हैं।दशरथ महल में सोने और चांदी से बने भव्य झूलन पर श्रीराम चारा भैया चारो महारानी सहित विराजमान हैं।हनुमत निवास में भगवान श्रीराम खुद सीता जी को झूला झुला रहे हैंं। हनुमत निवास के महंत डाक्टर मिथिलेश नंदिनी शरण के अनुसार सावन में सरयू के तट पर स्थित मंदिरों में संतों का आलाप सरयू की धवल धारा के साथ तैर रहा है भगवान शिव के मानस सरोवर से गोस्वामी तुलसीदास के मानस सरोवर तक जिस सरयू के निर्मल नीर मौजूद है। उसमें नहाए श्रीराम अपनी आभा श्री मैथिली अर्थात सीता को संग हिंडोले में विराजमान हैं। उन्होंने कहा कि दोनों को सखियाँ झुलाती हैं और गाती जाती हैं.. कि ‘हे रघुनाथ जू ! कब तक हम झुलाऐंगे। अब.. आपको स्वयं हमारी लाडली सीजा जू को झुलाना पड़ेगा।’ सखियों के मनुहार को श्रीप्रिया यानी सीता जू का ही भाव समझकर श्री दशरथ नंदन साथ झूलना छोड़ उन्हें झुलाने लगते हैं। पेंग बढ़ती जाती है, रस और अनुराग उमड़ता हुआ अपार हो उठता है। तब श्री किशोरी जू बरजती अर्थात कहतीं हैं -‘ झोंका दीजे सम्हारि के मोरी सारी न अटके। यह साड़ी मेरे मायके से – मिथिला से आयी है, इसके आँचल में चाँद और सूरज टाँके हुये हैं।’ महोत्सव में बढ़ी हुई पेंग धीमी होती है.. पर सावन का उछाह धीमा नहीं होता। यह उछाह महोत्सव के दौरान अयोध्या के एक हजार मंदिरों में मधु बनकर बरस रहा है। हर बरस इसी मधु को बरसाने के लिए आने वाले सावन का श्रीराम की रसिक भाव से उपासना करने वाले भक्तों को पूर साल इंतजार रहता है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Cyber Fraud: मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर ठगी, गुरुग्राम के युवक को लगाया 10 लाख का चूना
Cyber Fraud: मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर ठगी, गुरुग्राम के युवक को लगाया 10 लाख का चूना <p style=”text-align: justify;”><strong>Gurugram Cyber Fraud News:</strong> हरियाणा के गुरुग्राम में एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर गुरुग्राम के युवक को 10 लाख की चपत लगा दी. दरअसल, साइबर ठगों ने पीड़ित को कहा कि उसके आधार कार्ड और मोबाइल का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग में किया जा रहा है. पीड़ित को झांसे में लेकर उसके साथ धोखाधड़ी की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने लगाई चपत</strong><br />गुरुग्राम के साउथ सिटी फेज-2 में रहने वाले अजय सिंह राठौर ने साइबर थाना पूर्व में दी शिकायत में बताया कि उसके पास पिछले दिनों फीडेक्स कूरियर कंपनी की तरफ से फोन आया था. उनको कहा गया कि उनके नाम पर एक पार्सल बुक में जिसमें कुछ अवैध सामान है. इस दौरान उनकी कॉल यह कहकर दूसरी जगह ट्रांसफर कर दी कि उनकी बात मुंबई क्राइम ब्रांच में करवाई जा रही है. इसके बाद साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने अजय सिंह राठौर को झांसे में लिया. यहीं नहीं उनसे वीडियो कॉल और स्काइपी के माध्यम से पूछताछ तक की. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गिरफ्तारी का डर दिखाकर 10 लाख ट्रांसफर कराये</strong><br />इस दौरान साइबर ठगों ने अजय सिंह राठौर को कहा कि अगर वो गिरफ्तारी से बचना चाहते हैं तो अपने बैंक खाते का सत्यापन करवाना होगा. इसके लिए उन्हें 10 लाख रुपये भेजने होंगे. सत्यापन के बाद उन्हें वो रकम वापस भेज दी जाएगी. राठौर ने साइबर ठगों के झांसे में आकर 10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. लेकिन, जब उसके रुपये वापस नहीं आये तो उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ. इसके बाद अजय सिंह राठौर ने साइबर थाना पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले को लेकर एक वरिष्ठ साइबर पुलिस अधिकारी ने कहा जांच चल रही है आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Gurugram Accident: गुरुग्राम में ट्रक की टक्कर से कांवड़िये की मौत, प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे किया जाम” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/gurugram-bike-rider-kanwariya-dies-in-collision-with-truck-protesters-block-delhi-jaipur-highway-2750526″ target=”_blank” rel=”noopener”>Gurugram Accident: गुरुग्राम में ट्रक की टक्कर से कांवड़िये की मौत, प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे किया जाम</a></strong></p>
हरियाणा में बिजली मंत्री की हार के बाद पावर कट:हिसार में लोगों का फूटा गुस्सा, रोड जाम कर रणजीत चौटाला के खिलाफ नारेबाजी
हरियाणा में बिजली मंत्री की हार के बाद पावर कट:हिसार में लोगों का फूटा गुस्सा, रोड जाम कर रणजीत चौटाला के खिलाफ नारेबाजी हरियाणा में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के लोकसभा चुनाव हारने के बाद लोगों को बिजली कटों का सामना करना पड़ रहा है। हिसार में आजाद नगर के लिए ने अघोषित कटौती से परेशान होकर देर रात को रोड जाम कर दिया और बिजली मंत्री पर हार का बदला लेने का आरोप लगाया। लोगों ने बिजली मंत्री और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। बता दें कि, सिरसा की रानियां विधानसभा से रणजीत चौटाला विधायक बने थे और लोकसभा चुनाव के लिए विधायकी से इस्तीफा देकर हिसार लोकसभा चुनाव लड़े थे। मगर वह कांग्रेस के जयप्रकाश जेपी से हार गए थे। लोगों का आरोप है कि जब से बिजली मंत्री चुनाव हारे हैं, वह बदला ले रहे हैं और जहां-जहां से हारे हैं वहां-वहां लंबे कट लगवा रहे हैं। वार्ड 16 जिला परिषद प्रतिनिधि एवं युवा कांग्रेस महासचिव मनोज टाक माही ने बताया कि, बिजली मंत्री अपनी हार का बदला ले रहे हैं। यदि बिजली कट इसी तरह लगते रहे तो बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे। इतने कट लगते हैं कि रात को सो भी नहीं पाते। बाहर बैठकर रात गुजारनी पड़ती है। सभी लोग परेशान हैं। बिजली कट का कारण यह भी
हिसार में तापमान 39 तक पहुंच गया है। भयंकर गर्मी और उमस भी बढ़ गई है। दूसरे धान सिंचाई का सीजन है। इस बार 42 प्रतिशत वर्षा कम हुई तो धान के खेत सूख रहे हैं। धान की सिंचाई के लिए लगातार ट्यूबवेल चल रहे हैं। इसलिए एग्रीकल्चर पावर (AP) में बिजली की डिमांड 4 गुना तक बढ़ गई है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में भी डिमांड बढ़ी है, पर ज्यादा असर नहीं आया। ऐसे में कट लगना शुरू हो गए हैं। इस कारण 129 लाख यूनिट बिजली खपत अब तक की अधिकतम जा पहुंची है। वरना इस सीजन में 123 से 125 लाख यूनिट बिजली अधिकतम खपत रही है। मगर सवाल यह है कि बिजली निगम ने ऐसे समय के लिए पहले से प्लानिंग क्यों नहीं की। बिजली निगम के SE हिसार सर्कल ओमबीर ने बताया कि ” बिजली निगम ने प्रबंध कर लिया है। बिजली सुचारू चलेगी। कहीं कट नहीं है। अगर मैंटेनेंस या फाल्ट है तो सप्लाई बंद करनी पड़ती है। बिजली की कमी से कट नहीं है। हमारी व्यवस्था पूरी है”। हिसार के इन फीडरों से सबसे ज्यादा ओवरलोड
11केवी सेक्टर 15 फीडर अंडर ब्रेकडाउन, 11केवी डीसी कालोनी वीसीबी बंद, 11केवी सेक्टर 17 में दिक्कत, 33केवी सेक्टर एक-चार सप्लाई चेंज, बीबीएमबी साइड पांच मिनट के लिए बंद, 33केवी सब स्टेशन सेक्टर एक-चार जंपर डिस्कनेट, 11केवी सेक्टर 15 जंपर होल्ड, 33केवी मेन सप्लाई फेल सेक्टर 27-28 लाइन, 11केवी रामनगर और सेक्टर 3-5 ओवरलोड, 11केवी एमजीए सेक्टर 21पी, 11केवी शिव नगर फीडर ओवरलोड, 11केवी जिंदल अस्पताल फीडर बंद, 11केवी सेक्टर 15 हाट स्पाट लाइन में दिक्कत, 11केवी न्यू विनोद नगर फीडर वीसीबी होल्ड, 11केवी माडल टाउन व डीसी कालोनी फीडर बंद, 11केवी डाबड़ा रोड फीडर ब्रेक डाउन रहा। 63,381 वोटों से हार गए थे बिजली मंत्री बता दें कि हिसार लोकसभा में जयप्रकाश जेपी ने बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को 63,381 वोटों से हराया था। जयप्रकाश को 48.58 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि रणजीत चौटाला को सिर्फ 43.19 प्रतिशत वोट मिले थे। पिछली बार के मुकाबले भाजपा का वोट प्रतिशत 7.81 प्रतिशत कम हुआ है। 2019 में भाजपा को 51.13 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस को 2019 में 15.63 प्रतिशत वोट मिले थे जो बढ़कर 48.58 प्रतिशत हो गए हैं। हिसार लोकसभा की 9 में से 6 सीटों पर जयप्रकाश जेपी ने जीत दर्ज की है जबकि रणजीत चौटाला सिर्फ 3 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाए हैं। रणजीत और भाजपा के लिए हार की सबसे बड़ी वजह आदमपुर में हार और शहरों में वोटों का कम होता अंतर रहा।
हिंदू लड़के की मौत के बाद मुस्लिम समाज ने नहीं निकाला ताजिया, कहा- ‘अंतिम संस्कार के बाद…’
हिंदू लड़के की मौत के बाद मुस्लिम समाज ने नहीं निकाला ताजिया, कहा- ‘अंतिम संस्कार के बाद…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Bhilwara Road Accident:</strong> पूरा देश जहां हिंदू मुस्लिम समुदाय में बांटकर धर्म में उलझ कर रह गया है, वहीं भीलवाड़ा जिले में एक ऐसा गांव है जहां इंसानियत और हिंदू मुस्लिम भाई चारे का परिचय देखने को मिला. कस्बे में एक हिंदू युवक की मौत हो जाने से बीती रात्रि से ही ताजिया नहीं निकला, उसे मस्जिद में ही रखा हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हुआ यू की भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा थाना सर्कल के खातन खेड़ी में सुरेश कुमार जाट समाज के युवक की शाहपुरा तिराये के पास एक वाहन द्वारा टक्कर मार देने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. इसके चलते कस्बे के मुस्लिम समुदाय ने सदैव के ताजिया नहीं निकाला.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अंतिम संस्कार के बाद ही निकलेगा ताजिया</strong><br />ताजिया को मस्जिद में ही रखा, गांव के शरीफ मोहम्मद ने बताया की कस्बे में एक नवयुवक की मौत हो जाने के कारण उनके दुख दर्द में शामिल होने के लिए हमने ताजिया नहीं निकाला है. पूरा गांव के मुस्लिम समुदाय के लोग हिंदू समाज के लोगों के साथ मांडल उप राजकीय चिकित्सालय पहुंचा है और सुरेश जाट के अंतिम संस्कार के बाद ही मुस्लिम समुदाय ताजिया निकलेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट.</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”भरतपुर में इमाम हुसैन की याद में निकाले गए ताजिया, चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात ” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/bharatpur-muharram-juloos-in-rememberance-of-hussain-police-deployed-for-security-reasons-ann-2739727″ target=”_self”>भरतपुर में इमाम हुसैन की याद में निकाले गए ताजिया, चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात </a></strong></p>