बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति सिंगर रोहनप्रीत सिंह को धमकी मिली है। बाबा बुड्ढा दल के निहंग मान सिंह अकाली ने वीडियो जारी कर दोनों को चेतावनी दी है। अकाली ने कहा कि नेहा कक्कड़ अपने पति को पर्दे में रखे। लोगों के सामने आपत्तिजनक हरकतें कर क्या जताना चाहते हो? अकाली ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट डालने वालों को पहले प्यार से समझाया जाएगा। दूसरी बार उन्हें सबक सिखाया जाएगा। इसके लिए चाहे हमें जेल ही क्यों न जाना पड़े। हम समाज में किसी तरह की गंदगी नहीं फैलने देंगे। निहंग मान सिंह अकाली ने वीडियो में क्या कहा…. निहंग मान सिंह अकाली ने वीडियो जारी कर कहा- अब बारी बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की है। नेहा कक्कड़ तक हमारा संदेश पहुंचा देना कि बीबी अपने पति को पर्दे में रख। तुम लोगों ने पंजाब का बेड़ा गर्क कर दिया। कुछ थोड़ी बहुत शर्म कर लो, तुम लोग क्या चीजें लेकर बैठे हो। हमने माना कि तुम लोग फिल्मी स्टार और अच्छे सिंगर हो, तो आप कोई अच्छा काम कर लो और सोच भी अपनी अच्छी रखो। आप लोग अपने बच्चों को क्या परोस रहे हो। इस वक्त पंजाब में नशे और अभद्रता के 2 दरिया बह रहे हैं। अभद्रता परोसने वाले कोई और नहीं बल्कि हमारे खुद के सरदार भाई हैं। मगर, वो लोग असली सरदार नहीं, बल्कि वो इधर-उधर से आकर सरदार बने हैं। जिन्हें पुश्तैनी सरदारी मिली है, वो उसकी इज्जत करते हैं। मुझे लाहौर का दरवाजा कहते हैं। कई लोग हमारी रडार पर हैं, जो सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट डालते हैं। सभी की तरफ हमारा ध्यान है। सबको एक बार प्यार से समझाया जाएगा, दूसरी बार उन्हें सबक सिखाया जाएगा। हमें जेल जाना मंजूर है, लेकिन हम किसी को भी समाज में गंद नहीं फैलने देंगे। कुल्हड़ पिज्जा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर कर चुका प्रदर्शन पिछले दिनों जालंधर में कुल्हड़ पिज्जा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर निहंग मान सिंह अकाली ने दूसरे निहंगों के साथ प्रदर्शन किया था। यहां निहंगों ने कहा कि जो कुल्हड़ पिज्जा कपल की वीडियो वायरल हुई है, उस पर बच्चों का गलत असर पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर इनकी जितनी भी वीडियो है, वह डिलीट कर दें। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो वह अपनी पगड़ी उन्हें वापस कर दे। इसके बाद वह चाहे कैसी भी वीडियो बनाए, हमें कोई आपत्ति नहीं होगी। मान सिंह अकाली ने कपल को 18 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है। अकाली का कहना है कि अगर पुलिस 18 अक्टूबर तक मामले में कार्रवाई नहीं करती तो, हम कपल का रेस्टोरेंट बंद करेंगे। कौन है निहंग मान सिंह अकाली मान सिंह अकाली पांचवें तख्त के सिंह बाबा बुड्ढा दल 96 करोड़ी से संबंध रखते हैं, जोकि लोगों की मदद और सोशल मीडिया पर जो सिख लोग अभद्रता और अश्लीलता फैलाते हैं, उनके खिलाफ आवाज उठाने के लिए मशहूर हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मान सिंह अकाली ने अपना नंबर तक जारी किया हुआ है। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति सिंगर रोहनप्रीत सिंह को धमकी मिली है। बाबा बुड्ढा दल के निहंग मान सिंह अकाली ने वीडियो जारी कर दोनों को चेतावनी दी है। अकाली ने कहा कि नेहा कक्कड़ अपने पति को पर्दे में रखे। लोगों के सामने आपत्तिजनक हरकतें कर क्या जताना चाहते हो? अकाली ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट डालने वालों को पहले प्यार से समझाया जाएगा। दूसरी बार उन्हें सबक सिखाया जाएगा। इसके लिए चाहे हमें जेल ही क्यों न जाना पड़े। हम समाज में किसी तरह की गंदगी नहीं फैलने देंगे। निहंग मान सिंह अकाली ने वीडियो में क्या कहा…. निहंग मान सिंह अकाली ने वीडियो जारी कर कहा- अब बारी बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की है। नेहा कक्कड़ तक हमारा संदेश पहुंचा देना कि बीबी अपने पति को पर्दे में रख। तुम लोगों ने पंजाब का बेड़ा गर्क कर दिया। कुछ थोड़ी बहुत शर्म कर लो, तुम लोग क्या चीजें लेकर बैठे हो। हमने माना कि तुम लोग फिल्मी स्टार और अच्छे सिंगर हो, तो आप कोई अच्छा काम कर लो और सोच भी अपनी अच्छी रखो। आप लोग अपने बच्चों को क्या परोस रहे हो। इस वक्त पंजाब में नशे और अभद्रता के 2 दरिया बह रहे हैं। अभद्रता परोसने वाले कोई और नहीं बल्कि हमारे खुद के सरदार भाई हैं। मगर, वो लोग असली सरदार नहीं, बल्कि वो इधर-उधर से आकर सरदार बने हैं। जिन्हें पुश्तैनी सरदारी मिली है, वो उसकी इज्जत करते हैं। मुझे लाहौर का दरवाजा कहते हैं। कई लोग हमारी रडार पर हैं, जो सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट डालते हैं। सभी की तरफ हमारा ध्यान है। सबको एक बार प्यार से समझाया जाएगा, दूसरी बार उन्हें सबक सिखाया जाएगा। हमें जेल जाना मंजूर है, लेकिन हम किसी को भी समाज में गंद नहीं फैलने देंगे। कुल्हड़ पिज्जा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर कर चुका प्रदर्शन पिछले दिनों जालंधर में कुल्हड़ पिज्जा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर निहंग मान सिंह अकाली ने दूसरे निहंगों के साथ प्रदर्शन किया था। यहां निहंगों ने कहा कि जो कुल्हड़ पिज्जा कपल की वीडियो वायरल हुई है, उस पर बच्चों का गलत असर पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर इनकी जितनी भी वीडियो है, वह डिलीट कर दें। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो वह अपनी पगड़ी उन्हें वापस कर दे। इसके बाद वह चाहे कैसी भी वीडियो बनाए, हमें कोई आपत्ति नहीं होगी। मान सिंह अकाली ने कपल को 18 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है। अकाली का कहना है कि अगर पुलिस 18 अक्टूबर तक मामले में कार्रवाई नहीं करती तो, हम कपल का रेस्टोरेंट बंद करेंगे। कौन है निहंग मान सिंह अकाली मान सिंह अकाली पांचवें तख्त के सिंह बाबा बुड्ढा दल 96 करोड़ी से संबंध रखते हैं, जोकि लोगों की मदद और सोशल मीडिया पर जो सिख लोग अभद्रता और अश्लीलता फैलाते हैं, उनके खिलाफ आवाज उठाने के लिए मशहूर हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मान सिंह अकाली ने अपना नंबर तक जारी किया हुआ है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जातिवाचक शब्द बोलने पर एलडीसीए के कोच पर पर्चा
जातिवाचक शब्द बोलने पर एलडीसीए के कोच पर पर्चा लुधियाना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कोच पर खिलाड़ी के साथ जातिवाचक शब्द बोलकर उसे ग्राउंड से बाहर निकालने के मामले में थाना सलेम टाबरी में पर्चा दर्ज किया है। जिसमें शिकायतकर्ता सोहन बगन ने बताया कि वह अंकुर कक्कड़ पुत्र हरि किशन वासी बीआरएस नगर के पास साल 2022 से क्रिकेट खेलता आ रहा है। वह अक्सर ही उसे गलियां देता रहता था। इसके साथ ही मैच में उसके साथ भेदभाव भी करता था। कोच के व्यवहार से परेशान होकर एक दिन उसने जब पलटकर जबाव दिया तो कोच अंकुर कक्कड़ ने उसे नीची जात को लेकर अपशब्द बोले और उसका अपमान करते हुए ग्राउंड से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पुलिस ने उक्त मामले की गहराई से जांच की गई और जांच करने के बाद थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने 0 नंबर एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई करने के लिए थाना सिटी कुराली जिला मोहाली में भेज दी गई है।
गुरदासपुर में गोल्ड लोन के नाम पर ठगी:बैंक कर्मी ने हड़प लिया सोना, पीड़ित लगा रहा बैंक अधिकारियों के चक्कर
गुरदासपुर में गोल्ड लोन के नाम पर ठगी:बैंक कर्मी ने हड़प लिया सोना, पीड़ित लगा रहा बैंक अधिकारियों के चक्कर गुरदासपुर शहर के एक प्रमुख व्यवसायी से गोल्ड लोन के नाम पर लाखों की ठगी की गई है। मामला एक प्रतिष्ठित बैंक से जुड़ा है, लेकिन बैंक अधिकारी अब कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं। पीड़ित ललित कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के बाद उन्होंने 7 मार्च 2022 को अपनी पत्नी के नाम पर एक प्रतिष्ठित निजी बैंक से करीब 17 लाख रुपये का गोल्ड लोन लिया और बदले में करीब 480 ग्राम सोना जमा कराया था। इस दौरान एक अन्य निजी बैंक का कर्मचारी भी मौजूद था। बैंक कर्मचारी ने छुड़ाया सोना पीड़ित ललित ने बताया कि 12 अक्टूबर 2022 को बैंक कर्मी ने उन्हें बिना बताए लगभग 18 लाख रुपए नकद जमा करा दिए और सारा सोना बैंक से छुड़ा लिया। आश्चर्य की बात यह थी कि बैंक ने खाता धारक या उसके नामांकित व्यक्ति की उपस्थिति के बिना ही सारा सोना उसे सौंप दिया। ललित कुमार के मुताबिक इसके बाद मार्च 2023 में उक्त कर्मी ने उनसे इस लोन की किस्त के रूप में एक लाख 65 हजार रुपए ले लिए, लेकिन फिर भी उन्हें यह नहीं बताया कि उनका सोना छुड़ा लिया गया है। 3 महीने पहले कर्मचारी को किया बर्खास्त तीन महीने पहले खुलासा हुआ था कि उक्त बैंक कर्मचारी द्वारा कई लोगों के नाम पर लोन लेकर पैसों का गबन किया गया है। जिसकी शिकायत बैंक से की गई और बैंक ने उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने बैंक जाकर अपने सोने के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि उनकी ऋण राशि पूरे ब्याज सहित जमा कर दी गई है और सोना वापस ले लिया गया है। लेकिन बैंक अधिकारी यह मानने को तैयार नहीं हैं कि यह सोना बैंक कर्मी ने लिया है। कुछ भी बोलने को तैयार नहीं बैंक अधिकारी हैरानी की बात तो यह है कि घोर लापरवाही और लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला होने के बावजूद निजी बैंक के अधिकारी इस मामले में कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं। जाहिर है, कोई भी अनजान आदमी बैंक के किसी अधिकारी की जानकारी के बिना किसी दूसरे के खाते में लाखों रुपए जमा नहीं कर सकता और उससे करीब दोगुनी कीमत का सोना नहीं ले जा सकता। यदि ऐसा हुआ है तो एक प्रतिष्ठित बैंक होने के नाते बैंक अधिकारियों को सार्वजनिक रूप से इसका जवाब देना होगा, लेकिन बैंक प्रबंधक ने पत्रकारों से मिलने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि इस बारे में उच्च अधिकारियों से परामर्श किए बिना वह कोई भी जानकारी साझा नहीं करेंगे। मामले की जांच में जुटी पुलिस वहीं मामले की जांच कर रहे डीएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि जांच शुरू कर दी गयी है। बैंक कर्मी पर करीब एक दर्जन लोगों ने उसके नाम पर लोन लेकर पैसे हड़पने का आरोप है। जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा।
होशियारपुर में फौजी के परिवार से 7 लाख का फ्रॉड:ठगों ने 1.50 लाख अकाउंट से काटे; 5.82 लाख का लिया लोन
होशियारपुर में फौजी के परिवार से 7 लाख का फ्रॉड:ठगों ने 1.50 लाख अकाउंट से काटे; 5.82 लाख का लिया लोन होशियारपुर जिले के हलका दसूहा के कोलियां गांव में एक फौजी का परिवार ऑन लाइन ठगी का शिकार हो गया। इतना ही नहीं ऑन लाईन ठगों ने फौजी की वेतन पर लोन भी ले लिया। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए फौजी की पत्नी हरप्रीत कौर ने बताया की मेरे पति हरविंदर सिंह फौज में नौकरी करते है, वो गंगा नगर राजस्थान में तैनात हैं। आज सुबह 10 बजे के करीब मेरे पति हरविंदर ने मुझे फोन किया और बताया की उनके मोबाइल पर बार-बार मैसेज आ रहे है कि मेरे अकाउंट से पैसे निकाले जा रहे हैं। हरप्रीत ने कहा कि मेरे पति ने ऑनलाइन ठगी होने पर मुझे तुरंत बैंक जाकर पता करने के लिए कहा। मैं तुरंत अपनी ननद के साथ मुकेरियां के कस्बा हाजीपुर स्थित बैंक आई, तो पता चला कि मेरे पति के खाते से 1 लाख 25 हजार की एक फिक्स डिपॉजिट, 25 हजार कैश निकाला गया है। इसके अलावा 5 लाख 82 हजार का लोन भी मेरे पति के नाम पर किसी ने उठा लिया है। यह सुनकर मेरे होश उड़ गए। पीड़ित महिला ने की कार्रवाई करने की मांग पीड़ित महिला का कहना है की जब हमने बैंक कर्मचारियों को इस ठगी की जानकारी दी, तो उन्होंने बताया की आपके साथ ऑनलाइन ठगी हुई है। ठगों ने जिस खाते में सारे पैसे ट्रांसफर किए है, वह बंगाल के कलकत्ता स्थित पंजाब नेशनल बैंक का खाता है। हरप्रीत कौर ने पंजाब नेशनल बैंक के समूह स्टाफ पर कार्रवाई में सहयोग ना करने का आरोप लगाया है। कौर ने कहा कि मेरे पति की मेहनत की कमाई इन ठगों ने एक पल में ही लूट ली। इस संबंध में मैने साइबर सेल को लिखित में शिकायत कर दी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है जल्द से जल्द इन ठगों को पकड़ा जाए, ताकि भविष्य में यह ठग किसी और के साथ ऐसी ठगी ना करें।