सिद्धू मूसे वाला की थार को कोर्ट लाया गया:मानसा की अदालत में आज होगी सुनवाई, गवाह करेंगे शूटरों की पहचान

सिद्धू मूसे वाला की थार को कोर्ट लाया गया:मानसा की अदालत में आज होगी सुनवाई, गवाह करेंगे शूटरों की पहचान

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर आज मानसा की अदालत में सुनवाई होगी। सुनवाई से पहले पुलिस द्वारा सिद्धू मूसे वाला की थार गाड़ी को कोर्ट में लाया गया। बता दें कि कोर्ट द्वारा विगत पेशी के दौरान आदेश जारी किया गया था कि सिद्धू मूसे वाला की थार गाड़ी को कोर्ट में पेश किया जाए। इसके अलावा घटना के समय इस्तेमाल की गई बोलेरो कोरोला एके 47 और गवाहों को फिजिकली रूप में अदालत में पेश किया जाए। कोर्ट के इस आदेश के बाद आज पुलिस द्वारा थार गाड़ी को अदालत में पेश कर दिया गया है। कुछ समय बाद गवाहों को भी अदालत में पेश किया जाएगा। सिद्धू मूसे वाला के साथ 29 मई 2022 को थार गाड़ी में मौजूद गुरविंदर सिंह भी अदालत में पहुंच चुके हैं, जो शूटरों की और गाड़ियों की शिनाख्त करेंगे सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर आज मानसा की अदालत में सुनवाई होगी। सुनवाई से पहले पुलिस द्वारा सिद्धू मूसे वाला की थार गाड़ी को कोर्ट में लाया गया। बता दें कि कोर्ट द्वारा विगत पेशी के दौरान आदेश जारी किया गया था कि सिद्धू मूसे वाला की थार गाड़ी को कोर्ट में पेश किया जाए। इसके अलावा घटना के समय इस्तेमाल की गई बोलेरो कोरोला एके 47 और गवाहों को फिजिकली रूप में अदालत में पेश किया जाए। कोर्ट के इस आदेश के बाद आज पुलिस द्वारा थार गाड़ी को अदालत में पेश कर दिया गया है। कुछ समय बाद गवाहों को भी अदालत में पेश किया जाएगा। सिद्धू मूसे वाला के साथ 29 मई 2022 को थार गाड़ी में मौजूद गुरविंदर सिंह भी अदालत में पहुंच चुके हैं, जो शूटरों की और गाड़ियों की शिनाख्त करेंगे   पंजाब | दैनिक भास्कर