सिरसा जिले के ऐलनाबाद में मोटर चालू करते समय करंट की चपेट में आने से प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर के बाद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना जिले के तलवाड़ा खुर्द गांव की है। मृतक अमीर पासवान (40) पुत्र लोचन पासवान निवासी गांव मिर्जापुर जिला समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है। मृतक युवक तलवाड़ा खुर्द गांव में मोहनलाल पुत्र शंकर लाल गढ़वाल के खेत में 6 महीने से काम कर रहा था। आज वह खेत पर लगी पानी की मोटर चालू करने गया। इसी दौरान अचानक करंट आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सिरसा जिले के ऐलनाबाद में मोटर चालू करते समय करंट की चपेट में आने से प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर के बाद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना जिले के तलवाड़ा खुर्द गांव की है। मृतक अमीर पासवान (40) पुत्र लोचन पासवान निवासी गांव मिर्जापुर जिला समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है। मृतक युवक तलवाड़ा खुर्द गांव में मोहनलाल पुत्र शंकर लाल गढ़वाल के खेत में 6 महीने से काम कर रहा था। आज वह खेत पर लगी पानी की मोटर चालू करने गया। इसी दौरान अचानक करंट आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में ढांडा का भाजपा पर तंज:भाजपा को चुनावी वादे याद दिला उठाए सवाल, एक भी वादा नहीं किया पूरा
करनाल में ढांडा का भाजपा पर तंज:भाजपा को चुनावी वादे याद दिला उठाए सवाल, एक भी वादा नहीं किया पूरा हरियाणा के करनाल पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता अनुराग ढांडा ने भाजपा द्वारा किए गए विकास के वादों पर गंभीर तंज कसा है। उन्होंने भाजपा को उसके पूर्व चुनावी वादों की याद दिलाकर सवाल उठाया है, जिनमें करनाल को डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनाने और मेट्रो प्रोजेक्ट को विस्तारित करने का वादा था। उनके अनुसार, भाजपा ने 2014 और 2019 के चुनावों में इसी वादे को दोहराया, लेकिन वादे को पूरा होना लोगों के लिए अभी तक सिर्फ एक ख्वाब ही बना है। उन्होंने तंज कसा कि पहले भी मुख्यमंत्री करनाल विधानसभा का ही था और नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी करनाल विधानसभा का ही है। लेकिन दो-दो मुख्यमंत्री और दो दो बार सरकार बनाने के बाद भी सरकार इस सपने को नहीं पूरा कर पाई। उन्होंने कहा कि 2020 में ऐलान किया था कि मेट्रो प्रोजेक्ट को करनाल तक एक्सटेंड किया जाएगा, लेकिन चार साल बीतने के बावजूद भी उस प्रोजेक्ट पर सरकार का कोई स्पष्ट रूख नहीं है। 30 जून को चरखी दादरी में रैली वहीं उन्होंने कहा कि हरियाण में आम आदमी पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर खुद चुनाव लड़ेगी। आने वाली 30 जून को चरखी दादरी में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल बड़ी रैली कर विधानसभा चुनावों का शंखानद करेंगी। उन्होंने कहा कि हम हर बूथ पर मजबूती से चुनाव लड़ेगें। कागजों में चल रहा एयरपोर्ट और मेट्रो प्रोजेक्ट का काम ढांडा ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि एयरपोर्ट और मेट्रो प्रोजेक्ट का काम सिर्फ कागजों में ही काम चल रहा है, धरातल पर कुछ भी प्रोसेस नजर नहीं आ रही है। हमारा सवाल इतना है कि करनाल ने बार-बार विश्वास जताया, लेकिन लोगों को कब तक इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि इस तरह के प्रोजेक्ट लोगों की जरूरतों से जुड़े हुए होते है। क्या आने वाले समय में भी सिर्फ हवाई ख्वाब ही दिखाने का काम करेगी भाजपा। उन्होने कहा कि अब भाजपा से सवाल पूछने का समय है और लोग इनसे तंग हो चुके है। कुरूक्षेत्र की हार को लेकर चंडीगढ़ में हो चुकी है समीक्षा कुरूक्षेत्र में लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के सवाल पर अनुराग ढांडा ने कहा कि इस हार के मुद्दे पर चंडीगढ़ में चर्चा और समीक्षा की जा चुकी है।कुछ अच्छी बातें भी सामने आई है, जिसको पूरे हरियाणा में रिफ्लेक्ट करने का काम किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य विधानसभा चुनाव है। अब पीछे जो कमियां रही है, उसको लेकर किसी को दोषी ठहराया जाए। और हमारे पास इतना समय नहीं है। पूरे के पूरे विधानसभा सीटों पर काम किए जा रहे है और आम आदमी पार्टी एक एक बूथ पर मजबूती के साथ काम करेगी। पंजाब और दिल्ली में हार के कारणों पर भी समीक्षा की जा चुकी है। मुख्यमंत्री इस्तीफा दे दे- अगर हरियाणा में भी कोई बड़ा मुद्दा होगा, उसको लेकर भी सरकार से मजबूती के साथ आम आदमी पार्टी सवाल करेगी। भाजपा राजनीतिक द्वेष के तहत कुछ भी कर सकती है और दिल्ली के पानी को भी रोक सकती है। टैंकर माफिया को भी भाजपा ने खुल्ली छुट दी हुई है। अगर कोई टैंकर हरियाणा की सीमा में घुसकर पानी लेकर जाता है तो नायब सिंह सैनी को आज के आज ही इस्तीफा दे देना चाहिए।
पानीपत में युवक की हत्या:खेत जाने के लिए निकला था; सुबह घायल मिला शव, चप्पल-बाइक के टुकड़ों से पड़ोसी पर शक
पानीपत में युवक की हत्या:खेत जाने के लिए निकला था; सुबह घायल मिला शव, चप्पल-बाइक के टुकड़ों से पड़ोसी पर शक हरियाणा के पानीपत के गढ़ सरनाई गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई। दरअसल, युवक रात को खेतों में जाने के लिए घर से निकला और सुबह तक वापस नहीं लौटा। अगले दिन लोगों ने उसके परिजनों को खेतों के पास एक शव पड़ा होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। जहां उन्हें उनका बेटा घायल अवस्था में मृत मिला। पास में ही पड़ोसी की चप्पलें और उसकी बाइक के कुछ टूटे हुए टुकड़े मिले। इससे उस पर हत्या का शक हुआ। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था मृतक सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में धर्मबीर सैनी ने बताया कि वह गांव गढ़ सरनाई का रहने वाला है। वह चार बच्चों का पिता है। जिसमें बड़ा लड़का राहुल है। वह करीब 21 साल का था। वह चारों में तीसरे नंबर पर था। जोकि 10 जुलाई की रात करीब 10 बजे घर से खेत जाने के लिए निकला था। लेकिन सुबह तक वह वापस नहीं आया। न ही उससे फोन पर बातचीत हुई। कुछ देर बाद परिजनों को सूचना मिली कि राहुल का शव सरदारों के खेतों के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। जहां पहुंचने के बाद देखा कि राहुल का शव सड़क किनारे पड़ा था। उसको नाक और गले पर चोट लगी हुई थी। पास में एक सिल्वर स्पलेंडर बाइक के टूटे हुए कुछ टुकड़े पड़े हुए थे। इसके अलावा मौके से गांव के ही रहने वाले विनय की चप्पले पड़ी हुई थी। जिससे शक हुआ कि विनय ने ही राहुल की हत्या की है। आरोपी ने तूड़े में छिपाई हुई थी बाइक शक होने के बाद परिजन विनय के घर गए। जहां जाने के बाद उससे पूछा कि उसकी चप्पल कहां है। जिस पर उसने कहा कि घर का कोई सदस्य पहन कर गया होगा। इसके बाद उससे बाइक का पूछा। उसने कहा कि बाइक छोटा भाई स्कूल में ले गया है। परिजन स्कूल गए, तो पता लगा कि उसका भाई बाइक नहीं ले गया है। वापस विनय के घर पहुंचे। उससे सख्ती से पूछा। सभी ने बाइक तलाश की, तो वह तूड़े के भीतर छिपाई हुई मिली।
चुनाव हारी हरियाणा की पूर्व मंत्री की सरपंचों को चेतावनी:बोलीं- जो अन्याय किया, उसका नतीजा भुगतना पड़ेगा; सांसद के बेटे ने हराया
चुनाव हारी हरियाणा की पूर्व मंत्री की सरपंचों को चेतावनी:बोलीं- जो अन्याय किया, उसका नतीजा भुगतना पड़ेगा; सांसद के बेटे ने हराया हरियाणा में कैथल के कलायत से चुनाव हारी BJP की पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा का सरपंचों को धमकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है। रविवार को कैथल में अपने आवास पर कार्यकर्ता बैठक में कमलेश ढांडा ने कहा कि जिन सरपंचों ने कांग्रेस का समर्थन किया, उन्हें नतीजा भुगतना पड़ेगा। बता दें कि कमलेश ढांडा कलायत से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश जेपी के बेटे विकास सहारण से चुनाव हार गई थी। मीटिंग में कमलेश ढांडा का चुनाव हारने का दर्द फूट पड़ा और अपनी हार का ठीकरा सरपंचों पर फोड़ा। कांग्रेस ने सरपंचों को बहकाया
पूर्व मंत्री ने मंच पर बोलते हुए कहा कि जिन्होंने मेरा समर्थन किया, मैं भी भरे मन से उनका समर्थन करूंगी। मैं उनके किसी काम में, विकास कार्यों की ग्रांट में कोई कमी नहीं आने दूंगी। बहुत सारे सरपंच बहक गए, उन्हें बहकाया गया कि कांग्रेस की सरकार आएगी और तुम लोग मालामाल हो जाओगे। BJP सरकार भागने नहीं देगी
ढांडा ने कहा कि इस तरह नहीं होने देंगे, ये BJP हरियाणा में आ गयी। अब भागने का नाम नहीं लेने देगी। ये बात मैं नहीं कह रही, पूरा हरियाणा कह रहा है कि ये सरकार नहीं जाएगी। जिन सरपंचों ने मेरा या कमल के फूल का साथ दिया है, उनके लिए मान सम्मान में, ग्रांट में और किसी भी तरीक़े से किसी काम में दिक्कत नहीं आने दूंगी। साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि दूसरे सरपंचों को भी कह देना, आपने जो अन्याय किया, उसका नतीजा आपको भुगतना पड़ेगा। साथ देने वाले सरपंच हारे नहीं जीते हैं
कमलेश ढांडा ने समर्थन करने वाले सरपंचों को कहा कि वे हारे नहीं जीते हैं। आप हारकर भी जीते हो क्योंकि आज आपकी सरकार है। मैं आपके साथ खड़ी हूं। हम दिल खोलकर काम करेंगे। हम किसी ने नहीं डरेंगे। आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है। आप छाती चौड़ी कर अपने गांव-गली में जाना।