सिरसा जिले के फग्गू गांव में वीरवार सुबह अचानक मम्बड़ नहर में आई दरार के बाद आस पास के खेतों में पानी भर कर रिहायशी इलाके की ओर पानी बढ़ने लगा। इस बात का ढाणी निवासियों को तब पता चला जब उनके ढाणियों के आसपास पानी ही पानी दिखाई दिया। जिसके बाद उन्होंने नहरी विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी। गांव मे मुनादी करवाई जिसके बाद ग्रामीण भारी संख्या मे मौके पर पहुंचे। विभाग के कर्मचारियों ने कराया पानी बंद सूचना के बाद गांव में पहुंचे नहरी विभाग के कर्मचारियों ने पंजाब हैड से पानी बंद करवाया। नहर टूटने का कारण आंधी से पेड़ टूट कर गिरने से लगी डाफ से नहर में बह रहे पानी का पीछे चढ़ाव अधिक होना बताया जा रहा है। गांव फग्गू से ग्रामीणों ने बताया कि गांव फग्गू में मेन रोड़ पुल और राईया रोड़ पुल के बीच पूर्व दिशा में गांव की ओर अलसुबह अचानक मम्बड़ नहर टुट गई। जिससे आसपास करीब 100 एकड़ में जलमग्न हो गया। जिसमें मूंग, ज्वार, मक्का, नरमा आदि की फसल खड़ी थी।
उन्होंने बताया कि गांव की ओर पटरी में दरार आ गई, जिससे नहरी पानी बड़ी तेजी से निचले भागों में स्थित गांव और ढाणियों की ओर बहने लगा। पानी का बहाव इतना था कि कुछ समय में ही काफी लंबी और गहरी दरार आ गई। जिसके बाद निचले भागों मे जल भराव जैसी स्थिति हो गई। गांव में भरा पानी घबराकर अपने अपने घरों के बाहर दीवारों के साथ मिट्टी लगाने लगे ताकि पानी घरों न घुसे। ग़नीमत ये रही कि समय रहते पता चल गया और पीछे से पानी बंद करवा दिया अन्यथा रात्रि में यदि नहर टूट जाती तो जलभराव से अधिक नुकसान हो सकता था। वहीं नहर में पानी बंद होने से आज दिनभर आगे टेल तक किसान अपने खेतों मे पानी लगाने के लिए वंचित रह गए। समाचार लिखे जाने तक नहरी विभाग की ओर से जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्रालियों मे दूर से मिट्टी लाकर नहर में आई दरार को मिट्टी डाल कर बंद करने का कार्य जारी था। सिरसा जिले के फग्गू गांव में वीरवार सुबह अचानक मम्बड़ नहर में आई दरार के बाद आस पास के खेतों में पानी भर कर रिहायशी इलाके की ओर पानी बढ़ने लगा। इस बात का ढाणी निवासियों को तब पता चला जब उनके ढाणियों के आसपास पानी ही पानी दिखाई दिया। जिसके बाद उन्होंने नहरी विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी। गांव मे मुनादी करवाई जिसके बाद ग्रामीण भारी संख्या मे मौके पर पहुंचे। विभाग के कर्मचारियों ने कराया पानी बंद सूचना के बाद गांव में पहुंचे नहरी विभाग के कर्मचारियों ने पंजाब हैड से पानी बंद करवाया। नहर टूटने का कारण आंधी से पेड़ टूट कर गिरने से लगी डाफ से नहर में बह रहे पानी का पीछे चढ़ाव अधिक होना बताया जा रहा है। गांव फग्गू से ग्रामीणों ने बताया कि गांव फग्गू में मेन रोड़ पुल और राईया रोड़ पुल के बीच पूर्व दिशा में गांव की ओर अलसुबह अचानक मम्बड़ नहर टुट गई। जिससे आसपास करीब 100 एकड़ में जलमग्न हो गया। जिसमें मूंग, ज्वार, मक्का, नरमा आदि की फसल खड़ी थी।
उन्होंने बताया कि गांव की ओर पटरी में दरार आ गई, जिससे नहरी पानी बड़ी तेजी से निचले भागों में स्थित गांव और ढाणियों की ओर बहने लगा। पानी का बहाव इतना था कि कुछ समय में ही काफी लंबी और गहरी दरार आ गई। जिसके बाद निचले भागों मे जल भराव जैसी स्थिति हो गई। गांव में भरा पानी घबराकर अपने अपने घरों के बाहर दीवारों के साथ मिट्टी लगाने लगे ताकि पानी घरों न घुसे। ग़नीमत ये रही कि समय रहते पता चल गया और पीछे से पानी बंद करवा दिया अन्यथा रात्रि में यदि नहर टूट जाती तो जलभराव से अधिक नुकसान हो सकता था। वहीं नहर में पानी बंद होने से आज दिनभर आगे टेल तक किसान अपने खेतों मे पानी लगाने के लिए वंचित रह गए। समाचार लिखे जाने तक नहरी विभाग की ओर से जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्रालियों मे दूर से मिट्टी लाकर नहर में आई दरार को मिट्टी डाल कर बंद करने का कार्य जारी था। हरियाणा | दैनिक भास्कर