सिरसा में पंजाब बस में यात्री से मिली हेरोइन:महिला के कहने पर सप्लाई देने आया; मानसा में एक व्यक्ति ने सौंपा था

सिरसा में पंजाब बस में यात्री से मिली हेरोइन:महिला के कहने पर सप्लाई देने आया; मानसा में एक व्यक्ति ने सौंपा था

पंजाब से सिरसा आ रही पंजाब रोडवेज बस में एक यात्री से हेरोइन बरामद हुई है। बस में यात्री बनकर आया युवक पंजाब की महिला के कहने पर सिरसा में नशा सप्लाई करने आया था। तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में आरोपी युवक ने कई राज उगले हैं।
जानकारी के अनुसार सीआइए ऐलनाबाद ने रूटीन नाकेबंदी में चेकिंग के दौरान यात्री की तलाशी ली तो 450 ग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद हुई। नए एसपी के आने पर बड़ी मात्रा में नशा पकड़ा गया है, वो भी पंजाब के युवक से। पंजाब से ही सिरसा में ज्यादातर नशा आता है। पहले भी पंजाब से करोड़ों की हेरोइन पकड़ी गई थी। पुलिस को दी शिकायत में उप निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि वह बरनाला रोड पर नेजाडेला गांव के पास मौजूद थे। उनको नशा खोरी के बारे में गुप्त सूचना मिली। इसके बाद पनिहारी गांव के बस स्टैंड पर नाकाबंदी की। उस समय सरदुलगढ़ की तरफ से पंजाब रोडवेज बस आई और पनिहारी बस स्टैंड पर आकर रूकी। नशीला पदार्थ होने का शक हुआ नरेश कुमार ने बताया कि बस में सवारियों के साथ एक युवक भी नीचे उतरा। उसके हाथ में एक काले रंग का बैग था और बस से उतरने के बाद सड़क के किनारे जाने लगा। पुलिस को देखकर वह हरकत में आया। इस पर पुलिस को नशीला पदार्थ होने का शक हो गया और उसे चेकिंग के लिए रूकवाया। बैग की तलाशी में मिली हेरोइन नरेश कुमार ने बताया कि युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान पंजाब से लुधियाना के तहसील डेल्लो जसवाल निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में बताई। इसके बाद उसकी नियमानुसार तलाशी ली तो काले रंग के बैग से कागज में 450 ग्राम 09 मिली ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया। मानसा बस स्टैंड से महिला ने किसी व्यक्ति ने दिलाई हेरोइन
नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी गुरप्रीत ने पूछताछ में बताया कि यह बरामद हेरोईन (चिट्टा) नीलम उर्फ नीलू निवासी नजदीक बस अड्डा मानसा के कहने पर वह अज्ञात व्यक्ति से पंजाब के सरदुलगढ से लेकर आया था और यह सिरसा में सप्लाई करना था। पंजाब से सिरसा आ रही पंजाब रोडवेज बस में एक यात्री से हेरोइन बरामद हुई है। बस में यात्री बनकर आया युवक पंजाब की महिला के कहने पर सिरसा में नशा सप्लाई करने आया था। तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में आरोपी युवक ने कई राज उगले हैं।
जानकारी के अनुसार सीआइए ऐलनाबाद ने रूटीन नाकेबंदी में चेकिंग के दौरान यात्री की तलाशी ली तो 450 ग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद हुई। नए एसपी के आने पर बड़ी मात्रा में नशा पकड़ा गया है, वो भी पंजाब के युवक से। पंजाब से ही सिरसा में ज्यादातर नशा आता है। पहले भी पंजाब से करोड़ों की हेरोइन पकड़ी गई थी। पुलिस को दी शिकायत में उप निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि वह बरनाला रोड पर नेजाडेला गांव के पास मौजूद थे। उनको नशा खोरी के बारे में गुप्त सूचना मिली। इसके बाद पनिहारी गांव के बस स्टैंड पर नाकाबंदी की। उस समय सरदुलगढ़ की तरफ से पंजाब रोडवेज बस आई और पनिहारी बस स्टैंड पर आकर रूकी। नशीला पदार्थ होने का शक हुआ नरेश कुमार ने बताया कि बस में सवारियों के साथ एक युवक भी नीचे उतरा। उसके हाथ में एक काले रंग का बैग था और बस से उतरने के बाद सड़क के किनारे जाने लगा। पुलिस को देखकर वह हरकत में आया। इस पर पुलिस को नशीला पदार्थ होने का शक हो गया और उसे चेकिंग के लिए रूकवाया। बैग की तलाशी में मिली हेरोइन नरेश कुमार ने बताया कि युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान पंजाब से लुधियाना के तहसील डेल्लो जसवाल निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में बताई। इसके बाद उसकी नियमानुसार तलाशी ली तो काले रंग के बैग से कागज में 450 ग्राम 09 मिली ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया। मानसा बस स्टैंड से महिला ने किसी व्यक्ति ने दिलाई हेरोइन
नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी गुरप्रीत ने पूछताछ में बताया कि यह बरामद हेरोईन (चिट्टा) नीलम उर्फ नीलू निवासी नजदीक बस अड्डा मानसा के कहने पर वह अज्ञात व्यक्ति से पंजाब के सरदुलगढ से लेकर आया था और यह सिरसा में सप्लाई करना था।   पंजाब | दैनिक भास्कर